Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

यूपी पंचायत चुनाव मतगणना: कोरोना नियमों की जमकर उड़ी धज्जियां, पार्टी समर्थित प्रत्याशियों पर भारी पड़ रहे बागी और निर्दलीय

तमाम अफ़रा-तफ़री के बीच रविवार, 2 मई से शुरू हुई मतगणना आज दूसरे दिन सोमवार, 3 मई को भी जारी है। लगातार एक के बाद एक तमाम जिलों से अलग-अलग सीटों के परिणाम आ रहे हैं, देर शाम तक अंतिम नतीजे आने की उम्मीद जताई जा रही है। प्रदेश के 75 जिलों में ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य की सीटों पर चार चरणों में चुनाव हुए थे।
यूपी पंचायत चुनाव मतगणना
फ़ोटो साभार: दैनिक जागरण

सुप्रीम कोर्ट द्वारा उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव की मतगणना पर रोक लगाने से इनकार और चुनाव आयोग के आश्वासन के बाद रविवार, 2 मई को जैसे ही सुबह प्रदेश में चार चरणों में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के वोटों की गिनती शुरू हुई, उसी समय यूपी के 75 जिलों में सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल ध्वस्त होते नजर आए। मतगणना केंद्रों के आसपास सामाजिक दूरी के उल्लंघन के अलावा बिना मास्क के भी काफी लोग देखे गए। कई इलाकों से धक्का-मुक्की और पुलिस के साथ झड़पों की खबरें आईं तो कई जगह मतगणना एजेंट ही पॉजिटिव पाए गए।

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट को राज्य चुनाव आयोग द्वारा आश्वासन दिया गया था कि वरिष्ठ अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाए। मतगणना के बीच, मुख्यमंत्री योगी ने भी जिलाधिकारियों और पुलिस प्रमुखों को मतगणना के दौरान सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था, बावजूद इसके प्रशासन बेखबर और बेबस नज़र आया।

तमाम अफ़रा-तफ़री के बीच रविवार, 2 मई से शुरू हुई मतगणना आज दूसरे दिन सोमवार, 3 मई को भी जारी है। लगातार एक के बाद एक तमाम जिलों से अलग-अलग सीटों के परिणाम आ रहे हैं, देर शाम तक नतीजे आने की उम्मीद जताई जा रही है। प्रदेश के 75 जिलों में ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य की सीटों पर चार चरणों में चुनाव हुए थे। जिला पंचायत चुनाव के नतीजों पर हर किसी की नजर टिकी हुई है, क्योंकि इसमें राजनीतिक पार्टियों ने अपने कैंडिडेट उतारे हैं। मालूम हो कि इस बार रिजल्ट के बाद विजय जुलूस पर पूर्णता प्रतिबंध रहेगा।

राज्य चुनाव आयोग के अनुसार जिला पंचायत सदस्य के 7, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 2,005, ग्राम पंचायत प्रधान के 178 और ग्राम पंचायत सदस्य के 3,17,127 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. इस प्रकार राज्य में चारों चरणों के चुनाव क्षेत्रों से कुल 3,19, 317 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये जा चुके हैं। इसका मतलब यहां इन लोगों के विरोध में किसी ने चुनाव लड़ा ही नहीं।

कहां किसने मारी बाज़ी?

अभी तक जिला पंचायत सदस्यों के 3050 पदों में से 1536 के नतीजे सामने आ चुके हैं। इसमें से बीजेपी 491 पर जीत चुकी है, जबकि समाजवादी पार्टी (सपा) 364 पर जीती है। तीसरे नंबर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) है, जिसे अब तक 130 सीट मिली हैं। वहीं कांग्रेस के खाते में 52 और निदर्लीयों के खाते में 499 सीटें गई हैं। अभी तक के नतीजों को देखें तो पार्टी समर्थित प्रत्याशियों पर बागी और निर्दलीय भारी पड़ रहे हैं।

* मथुरा में नंदगांव ब्लॉक के प्रणाम मानपुर ग्राम पंचायत से आशा देवी ने 128 वोटों से जीत हासिल की।

* कानपुर देहात में डेरापुर की ग्राम पंचायत नन्दपुर में प्रमोद कुमार गुप्ता ने सुनील कुमार को 48 वोट से हराया।

* वाराणसी में हरहुआ ब्लॉक के भैठौली ग्राम पंचायत से रष्मिता सिंह प्रधान चुनी गई हैं। हरहुआ के अहिरान में लुट्टुर प्रधान बने हैं। वहीं, हरहुआ के अहिरान में अक्षय लाल यादव बीडीसी सदस्य घोषित किए गए हैं।

* चंदौली जिला में चकिया ब्लॉक के इसहुल गांव के प्रधान पद पर ओमप्रकाश सिंह नवनिर्वाचित हुए। उन्होंने निकटतम प्रतिद्वंदी चंदन को महज दो वोट से पराजित किया.

* मैनपुर में कुरावली की ग्राम पंचायत तरौली प्रधान पद का चुनाव परिणाम सबसे पहले घोषित किया गया। इसके बाद कुरावली की ही ग्राम पंचायत भरतपुर का चुनाव परिणाम घोषित किया गया। दोनों ही स्थानों पर महिला प्रत्याशी निर्वाचित घोषित किए गए हैं।

* गोरखपुर के उरुवा में अराव जगदीश और बेशहनी ग्राम पंचायत प्रधान पद की मतगणना पूरी हुई। विकासखंड बेलघाट ब्लॉक अंतर्गत नरगड़ा जंगा से राजू निषाद ग्राम प्रधान पद पर विजयी हुए।

* ग्राम पंचायत कौड़ीराम का प्रधान पद प्रत्याशी उमेश दोबारा जीत गए हैं। गोला ब्लॉक में पहला परिणाम दुरूई ग्राम पंचायत का आया है, जिसमें बेचू प्रसाद प्रधान बने हैं।

* गोरखपुर के विकासखंड पाली के ग्राम पंचायत कुआबार में ग्राम प्रधान पद पर प्रेमचंद यादव विजयी हुए हैं।

* समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में विपक्ष के नेता राम गोविंद चौधरी के बेटे रंजीत चौधरी बलिया के जिला पंचायत वॉर्ड संख्या 16 से पराजित हो गए हैं। बीजेपी के बेल्थरा रोड क्षेत्र के विधायक धनंजय कनौजिया की मां सूर्यकुमारी देवी नगरा क्षेत्र पंचायत के वॉर्ड संख्या 19 से चुनाव हार गई हैं। इसके अलावा बीजेपी के पूर्व सांसद हरिनारायण राजभर के बेटे अटल राजभर जिला पंचायत के वॉर्ड संख्या 24 से, एसपी नेता और पूर्व मंत्री शारदा नंद अंचल के पौत्र विनय प्रकाश अंचल जिला पंचायत के वॉर्ड संख्या 27 से और बीजेपी के गोरक्षनाथ प्रांत के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष देवेंद्र यादव जिला पंचायत के वॉर्ड संख्या 10 से चुनाव हार गए हैं। बीजेपी नेता और पूर्व सांसद बब्बन राजभर के भाई लल्लन राजभर सीयर क्षेत्र पंचायत के गजियापुर ग्राम पंचायत से प्रधान पद और बीजेपी सांसद नीरज शेखर के रिश्तेदार आलोक सिंह सीयर क्षेत्र पंचायत के मझौवा से क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) का चुनाव हार गए हैं।

राज्‍य निर्वाचन आयोग द्वारा रविवार को जारी बयान के अनुसार रात साढ़े आठ बजे तक प्रदेश के सभी जिलों से मिली सूचना के अनुसार ग्राम पंचायत सदस्य पद के 1,12,358 उम्मीदवार, ग्राम पंचायत प्रधान के पद पर 16,510 और क्षेत्र पंचायत सदस्य के पद पर 35,812 उम्मीदवार निर्वाचित घोषित कर दिये गये।

सभी पार्टियों के लिए अहम हैं पंचायत चुनाव

गौरतलब है कि यह चुनाव सत्ताधारी बीजेपी के साथ-साथ विपक्षी समाजवादी पार्टी, बीएसपी और कांग्रेस के लिए भी अहम है। राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव हैं। गांव की सरकार के लिए हो रहे इस चुनाव में पार्टियों की असली ताकत जिला पंचायत से तय होगी। फिलहाल बीजेपी को बढ़त दिख रही है। लेकिन एसपी और निर्दलीय भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

बता दें कि उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में चार चरणों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मत डाले गए थे। पहले चरण में 15 अप्रैल, दूसरे में 19 अप्रैल, तीसरे में 26 अप्रैल और चौथे चरण में 29 अप्रैल को मतदान संपन्न हुआ था. राज्‍य में चारों चरणों में ग्राम पंचायत प्रधान के 58,194, ग्राम पंचायत सदस्य के 7,31,813, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 75,808 तथा जिला पंचायत सदस्य के 3,051 पदों के लिए मत डाले गये हैं। इनमें से कुछ पदों पर निर्विरोध निर्वाचन भी हो चुका है। 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest