Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

अमेरिकी फ़ौजियों ने एक इराक़ में एक और बेस ख़ाली किया

उत्तरी इराक़ का के1 बेस तीसरा ऐसा बेस है जिसे अमेरिका और नैटो गठबंधन ताक़तों ने ख़ाली किया है। ये तब हुआ है जब लंबे समय से उन पर देश को ख़ाली करने के लिए दबाव डाला जा रहा था।
अमेरिकी फ़ौजियों ने एक इराक़ में एक और बेस ख़ाली किया

रविवार 29 मार्च को अमेरिकी फ़ौजियों ने इराक़ में एक और बेस खाली कर दिया। उत्तरी किरकुक में स्थित के1 बेस में क़रीब 300 फौजी थे।

K1 का उपयोग 2017 के बाद से ISIS के इस्लामिक स्टेट के खिलाफ लड़ाई के लिए उत्तरी आधार के रूप में किया गया था। यह वह आधार था जहां पिछले दिसंबर में एक अमेरिकी ठेकेदार को मारा गया था, जो कि कातिब हिजबुल्लाह के ठिकानों पर अमेरिकी जवाबी कार्रवाई और इराक में एक अर्ध-आधिकारिक मिलिशिया, लोकप्रिय मोबलाइजेशन फोर्सेज (पीएमएफ) के 30 से अधिक कैडरों की हत्या कर रहा था। बाद में अमेरिका ने 3 जनवरी को एक हमले में ईरानी जनरल कासिम सोलेमानी और इराकी पीएमएफ कमांडर अबू महदी अल-मुहांडिस की भी हत्या कर दी।

रिपोर्टों के अनुसार, इराक में सभी अमेरिकी और नाटो गठबंधन सैनिकों को बगदाद में और पास के ऐन अल-असद एयर बेस में दो सैन्य ठिकानों पर फिर से नियुक्त किया जाएगा। पिछले सप्ताह इराक में अमेरिकी अभियानों के एक प्रवक्ता कर्नल मेयल्स कॉगिन्स ने दावा किया कि तैनाती कोरोनावायरस के खतरों के कारण है न कि हमलों के बढ़ते खतरों के कारण।

इराक़ में कोरोना वायरस के क़रीब 550 मामले में हैं, जिसमें से 42 मौतें हो चुकी हैं।

हालांकि ऐन मुमकिन है कि कोरोना वायरस एक कवर ही मालूम पड़ता है क्योंकि इराक़ में विदेशी फ़ौजियों की उपस्थिती ज़रूरत से ज़्यादा हो रही है, और सुलेमानी और मुहांदीस की हत्या के बाद विरोध भी शुरू हो गए हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक इराक़ में क़रीब 7500 विदेशी फौजी थे, जिसमें से 5200 अमेरिकी फौजी थे।

साभार : पीपल्स डिस्पैच

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest