Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

उत्तराखंडः 5 सीटें ऐसी जिन पर 1 हज़ार से कम वोटों से हुई हार-जीत

प्रदेश की पांच ऐसी सीटें हैं जहां एक हज़ार से कम वोटों के अंतर से प्रत्याशियों की जीत-हार का फ़ैसला हुआ। आइए जानते हैं कि कौन सी हैं ये सीटें—
uttarakhand

70 सीटों वाली उत्तराखंड विधानसभा के लिए हुए चुनाव के आए परिणाम में 47 सीटों पर बीजेपी ने कब्जा किया जबकि कांग्रेस के खाते 19 में सीट गई, वहीं बहुजन समाज पार्टी को 2 सीटें मिली जबकि 2 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत का परचम लहराया। 

इन 70 सीटों में पांच ऐसी भी सीटें रहीं जहां केवल एक हज़ार से कम वोट में हार-जीत तय हुई।

आइए जानते हैं वे कौन-कौन से पांच सीट हैं जहां इस तरह का बेहद कड़ा मुकाबला देखने को मिला। ये पांच सीटें हैं अल्मोड़ा, द्वारहाट, मंगलौर, श्रीनगर और टिहरी।

अल्मोड़ा

अल्मोड़ा से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार मनोज तिवारी मात्र 127 मतों के अंतर से अपनी सीट को सुरक्षित करने में कामयाब रहे। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के कैलाश शर्मा को हराया। शर्मा को जहां 24312 वोट मिले वहीं मनोज तिवारी को 24439 वोट मिले।

द्वाराहाट

द्वाराहाट सीट से कांग्रेस के मदन सिंह बिष्ट ने भी भारतीय जनता पार्टी के अनिल सिंह शाही को मात्र 182 मतों के अंतर से हराया है। इस चुनाव में मदन सिंह को जहां 17766 वोट मिले वहीं बीजेपी के अनिल सिंह को 17584 वोट मिले।

मंगलौर

मंगलौर सीट की बात करें तो बहुजन समाज पार्टी के सरवत करीम अंसारी ने कांग्रेस पार्टी के काजी मोहम्मद निजामुद्दीन को 598 मतों से हराया। बीएसपी के उम्मीदवार अंसारी को 32660 वोट मिले जबकि कांग्रेस के काजी मोहम्मद निजामुद्दीन को 32062 वोट मिले।

श्रीनगर

श्रीनगर सीट पर भारतीय जनता पार्टी के धन सिंह रावत ने कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार गणेश गोडियाल को मात्र 587 मतों से हराया। धन सिंह रावत को इस चुनाव में जहां 29618 वोट मिले वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार गोडियाल को 29031 वोट मिले।

टिहरी

भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार किशोर उपाध्याय ने टिहरी सीट पर उत्तराखंड जन एकता पार्टी के दिनेश सिंह को 951 वोटों से हराकर इस सीट को सुरक्षित किया। किशोर उपाध्याय को जहां 19802 वोट मिले वहीं दिनेश सिंह को 18851 वोट मिले।

हॉट सीट जहां दिग्गजों की हार हुई

मुख्यमंत्री की हार

हॉट सीट की बात करें तो प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी उम्मीदवार पुष्कर सिंह धामी अपनी सीट नहीं बचा पाए। उन्हें खटीमा सीट से 6579 वोटों से हार का सामना करना पड़ा। कांग्रेस के भुवन चंद्र कापड़ी ने इस चुनाव में उन्हें हराया।

हरीश रावत हारे

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत को इस बार पार्टी ने पहले नैनीताल जिले की रामनगर विधानसभा सीट से टिकट दिया था लेकिन वहां से पार्टी में विद्रोह के चलते उनको लालकुआं शिफ्ट कर दिया गया था लेकिन वे हार गए। उन्हें भारतीय जनता पार्टी के मोहन सिंह बिष्ट ने 17527 वोटों से हराया।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भी हारे

श्रीनगर सीट से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल हार गए हैं। मुकाबले में भाजपा प्रत्याशी और शिक्षा मंत्री डॉ. धनसिंह रावत ने उन्हें मात्र 587 वोटों से हराया।

कैबिनेट मंत्री हारे

हरिद्वार ग्रामीण सीट से कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की बेटी कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा रावत ने 4472 वोटों के अंतर से हराया।

इन मुख्यमंत्रियों की हार कुर्सी पर रहते हुई

राज्य के मुख्यमंत्रियों के चुनाव लड़ने और उनके जीतने की बात करें तो प्रदेश में बीजेपी के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस बार अपनी सीट नहीं बचा पाए। उन्हें खटीमा सीट से 6579 वोटों से हार का सामना करना पड़ा। कांग्रेस के भुवन चंद्र कापड़ी ने इस चुनाव में उनको हराया। धामी को चुनाव से ठीक पहले पार्टी राज्य का मुख्यमंत्री बनाया था। पुष्कर धामी को अपनी सीट बचाने को लेकर कोई संदेह नहीं था लेकिन उन्हें कांग्रेस उम्मीदवार से कड़ी टक्कर मिली और वे हार गए।

पुष्कर सिंह धामी से पहले 2017 में मुख्यमंत्री रहते हुए हरीश रावत भी अपनी विधानसभा सीट बचाने में असफल हो गए थे। साल 2017 में मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने हरिद्वार ग्रामीण और किच्छा दो सीटों से चुनाव लड़ा था लेकिन दोनों पर ही उन्हें हार की मुंह देखना पड़ा था।

साल 2012 में मुख्यमंत्री रहते हुए चुनाव में भुवन चंद्र खंडूरी भी चुनाव हार गए थे। विधानसभा चुनावों से ठीक पहले बीजेपी ने बीसी खंडूरी को मुख्यमंत्री बनाकर उन्हें कोटद्वार सीट से खड़ा किया था लेकिन वे हार गए थे। उन्हें सुरेंद्र सिंह नेगी ने कड़ी शिकस्त दी थी।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest