Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

पश्चिम बंगाल : पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोत्तरी के ख़िलाफ़ रैलियां, पेट्रोल पंप पर क्रिकेट मैच आयोजित

उत्तर 24 परगना के बशीरहाट इलाके में बस मालिकों और कर्मचारियों ने अपनी बसों को रस्सियों से बांधकर खींचा और पेट्रोल की कीमतों में हो रही लगातार बढ़ोत्तरी के खिलाफ एक विरोध मार्च का नेतृत्व किया। पेट्रोल की कीमतें राज्य के 12 जिलों में सैकड़े के निशान को पार कर चुकी हैं। 
पश्चिम बंगाल : पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोत्तरी के ख़िलाफ़ रैलियां, पेट्रोल पंप पर क्रिकेट मैच आयोजित

कोलकाता: जैसे ही पेट्रोल की कीमतों ने पश्चिम बंगाल के 12 जिलों में सैकड़े की संख्या को पार किया, वाम दलों और युवा संगठनों के सदस्यों और कार्यकर्ताओं ने ईंधन की कीमतों में बेलगाम वृद्धि के खिलाफ राज्य भर में कई विरोध प्रदर्शन आयोजित किये।  

कोलकाता में इंडियन आयल के डिविजनल मुख्यालय के समक्ष किये गए विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की केन्द्रीय कमेटी के सदस्य डॉ. सुजान चक्रवर्ती, राज्य सचिवालय सदस्य शमिक लाहिड़ी और जिला सचिव कल्लोल मजूमदार ने किया। प्रदर्शनकारियों द्वारा भले ही इस बात पर ज़ोर दिया जाता रहा कि वे विरोध प्रदर्शन के दौरान सभी कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कर रहे थे, फिर भी उन्हें गिरफ्तारियां देनी पड़ीं और महामारी प्रबंधन अधिनियम के उल्लंघन के तहत उन्हें आरोपी बनाया गया। 

पेट्रोल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ पूर्वी मेदिनीपुर जिले के एगरा शहर में माकपा के पोलितब्यूरो सदस्य एमडी सलीम, जिला सचिव निरंजन सिही और परितोष पटनायक के नेतृत्व में एक रैली निकाली गई, और शहर के एक बड़े हिस्से को कवर किया गया। हल्दिया औद्योगिक टाउनशिप में भी एक रैली का आयोजन किया गया था।

6 जुलाई को उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर और कछारपाड़ा में दो रैलियां निकाली गईं, जिसमें पेट्रो उत्पादों पर टैक्स हटाने की मांग की गई। उत्तर परगना जिले के हसनाबाद में पेट्रो उत्पादों के दामों को कम करने की मांग को लेकर रैलियां निकाली गईं। वाम-नेतृत्त्व वाले जन संगठनों ने हसनाबाद पुलिस थाने को एक आठ सूत्रीय मांग पत्र भी सौंपा। इसी जिले के बशीरहाट इलाके में बस मालिकों और कर्मचारियों ने अपनी बसों को रस्सियों से बांधकर खींचा और एक विरोध मार्च का नेतृत्व किया।

बाँकुड़ा जिले के बारजोरा और मचंतोला बाजार इलाके में विरोध प्रदर्शन के हिस्से के तौर पर दो सभाओं का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला वाम मोर्चे के संयोजक अजित पति ने की। पुरुलिया जिले के संतुरी ब्लॉक में भी कार्यक्रम आयोजित किये गए। 

बहरामपुर में, जो कि उन 12 जिलों में से एक है, जहाँ पेट्रोल की कीमत सैकड़े के निशान को पार कर गई है, में डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ़ इंडिया (डीवाईऍफ़आई) के सदस्यों ने शहर के रानीबागान इलाके में पड़ने वाले जिला प्रशासनिक मुख्यालय की विपरीत दिशा में स्थित एक प्रमुख पेट्रोल पंप के सामने एक क्रिकेट मैच का आयोजन किया। 

पूरे मुर्शिदाबाद जिले में पेट्रोल एवं आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोत्तरी के विरोध में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सेंटर ऑफ़ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू) ने 6 जुलाई को बहरामपुर शहर के भीतर एक रैली निकाली, जिसमें सीटू के नेता तुषार डे और जमीर मोल्लाह ने भाग लिया था। 

उत्तर दिनाजपुर के कालियागंज कस्बे में सीपीआई(एम) एरिया कमेटी के द्वारा आयोजित विरोध कार्यक्रम में कई राहगीरों ने हिस्सा लिया। विरोध प्रदर्शन को शहर के एक प्रमुख पेट्रोल पंप के सामने आयोजित किया गया था जिसे स्थानीय सीपीआई(एम) नेताओं ने संबोधित किया था।

पश्चिम मेदिनीपुर के दासपुर, गरबेटा, हमगढ़ और सोनाखाली इलाकों में भी विरोध कार्यक्रम आयोजित किये गए, जिसमें संयुक्त किसान मोर्चा और वाम जन संगठनों के सदस्यों ने भारी संख्या में हिस्सा लिया। 

अंग्रेज़ी में प्रकाशित मूल आलेख को पढ़ने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें।

West Bengal: Cricket Match at Petrol Pump, Rallies Held in Protest Against Petrol Price Hike

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest