Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में बिजली गिरने की इतनी घटनाएं क्यों हो रही हैं?

विशेषज्ञों के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में सामान्य से अधिक तापमान और बंगाल की खाड़ी से चलने वाली आर्द दक्षिण हवाओं के कारण वायुमंडल ‘अस्थिर’ है जिससे बड़ी संख्या में बिजली गिरने की घटनाएं हो रही हैं जिसकी वजह से इन दो राज्यों में पिछले पखवाड़े 150 से अधिक लोगों की मौत हो गई।
बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में बिजली गिरने की इतनी घटनाएं
प्रतीकात्मक तस्वीर

दिल्ली: बिहार में पिछले हफ्ते गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की वजह से महज दो दिन में 83 लोगों की मौत हो गई थी। अगर इसमें पूर्वी उत्तर प्रदेश को भी जोड़ दिया जाय तो दो दिन में ही ऐसी घटनाओं में 110 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं कम से कम 32 घायल हो गए थे और व्यापक स्तर पर संपत्ति को क्षति पहुंची। तब से लेकर अब तक बिजली गिरने की घटनाएं लगातार जारी हैं।

इसी हफ्ते गुरुवार को बिहार के आठ जिलों में आंधी और बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से 26 लोगों की मौत हो गई। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इसकी वजह से इन दो राज्यों में पिछले पखवाड़े 150 से अधिक लोगों की मौत हो गई हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत लगभग सभी दलों के बड़े नेताओं ने बिजली गिरने से इतनी बड़ी संख्या में लोगों की मौत पर शोक जताया है। तो वहीं बिहार सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने अपने राज्य में घटना के शिकार सभी मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।

सरकार ने इन इलाकों में बिजली गिरने से मौत के बचाव के लिए एडवाइजरी भी जारी की है। हालांकि विशेषज्ञों के अनुसार पूर्वी उत्तरप्रदेश और बिहार में सामान्य से अधिक तापमान और बंगाल की खाड़ी से चलने वाली आर्द दक्षिण हवाओं के कारण वायुमंडल ‘अस्थिर’ है जिससे बड़ी संख्या में बिजली गिरने की घटनाएं हो रही हैं।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पूर्व महानिदेशक लक्ष्मण सिंह राठौर ने कहा कि पूर्वी भारत में मानसून से पहले और मानसून के दौरान सामान्य तौर पर आंधी-तूफान और बिजली गिरने की घटनाएं देखी जाती हैं। उन्होंने कहा, ‘जब भी स्थितियां अनुकूल होती हैं, गर्म और आर्द हवाओं के संगम से काफी घने बादल बनते हैं। इससे वातावरण में गंभीर अस्थिरता बनती है जिससे आंधी-तूफान और बिजली गिरने जैसी घटनाएं होती हैं।’

राठौर ने कहा कि स्थानीय भाषा में इसे ‘काल बैसाखी’ कहते हैं। उन्होंने कहा कि हिंदू कैलेंडर के मुताबिक ‘वैसाख’ के महीने में ये घटनाएं होती हैं इसलिए इन्हें काल बैसाखी कहते हैं। इसे नॉर्वेस्टर के नाम से भी जाना जाता है।

स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष महेश पालावत ने कहा कि बिहार के छोटानागपुर पहाड़ियों के आसपास के इलाकों एवं पश्चिम बंगाल में यह घटना नई नहीं है। इलाके में ‘बादल से जमीन’ की गतिविधि भी ज्यादा होती है।

पालावत ने कहा, ‘मौसम की ऐसी घटनाएं सामान्य तौर पर मानसून पूर्व और मानसून जारी रहने के दिनों में होती हैं। लेकिन जलवायु परिवर्तन के कारण इसमें भी विलंब होता है।’ उन्होंने कहा कि बिहार में पिछले दो-तीन दिनों में सामान्य से अधिक तापमान देखा जा रहा है। बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में पिछले पखवाड़े में बिजली गिरने की 150 से अधिक घटनाएं हुई हैं।

भारतीय उष्ण कटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम), पुणे के वैज्ञानिक एसडी. पवार ने कहा कि बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों में पिछले दो दिनों से बिजली गिरने की घटनाएं बढ़ गई हैं। आईआईटीएम में आंधी-तूफान और बिजली गिरने की घटनाओं पर एक परियोजना का नेतृत्व कर रहे पवार ने कहा कि पूर्वोत्तर भारत, महाराष्ट्र, तेलंगाना के कुछ हिस्से और आंध्रप्रदेश, पूर्वी उत्तरप्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में बिजली ज्यादा गिरने की संभावनाएं रहती हैं।

पवार ने कहा कि बहरहाल, बिजली गिरने के कारण अधिकतर मौतें बिहार, उत्तर प्रदेश, ओडिशा और महाराष्ट्र में होती हैं। आईआईटीएम के अध्ययन के मुताबिक, देश भर में प्रति वर्ष बिजली गिरने की दो हजार से अधिक घटनाएं होती हैं, जिनमें से अधिकतर इन राज्यों में होती हैं। उन्होंने कहा कि अध्ययन में पता चला कि बिजली गिरने के कारण मरने वाले अधिकतर लोगों में खेतों में काम करने वाले या पेड़ों के नीचे शरण लेने वाले लोग हैं।

पवार ने कहा कि बिजली गिरने से मरने वालों में 70 फीसदी वे लोग थे जो पेड़ों के नीचे खड़े थे। पवार ने कहा, ‘समय भी मायने रखता है। हालांकि कोई निश्चित समय नहीं है लेकिन देखा गया है कि जून में दोपहर में महाराष्ट्र, बिहार और उत्तर प्रदेश में बिजली गिरने की घटनाएं होती हैं। इस समय लोग खेतों में काम करते हैं।’ जून में कृषि संबंधी काफी कार्य होते हैं।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि मौसम के बारे में राज्यों को सूचित किया जाता है। उन्होंने कहा, ‘हम राज्य आपातकालीन अभियान केंद्र को सूचना भेजते हैं। साथ ही पटना में हमारा क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र भी राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, जिलों एवं मीडिया से सूचना साझा करता है।’ बहरहाल महापात्र ने कहा कि अंतिम व्यक्ति तक सूचना पहुंचाई जा सकती है।

गौरतलब है कि बिजली की इस आपदा से बचाव के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मेटीरिओलॉजी (आइआइटीएम) पुणे द्वारा दो साल पहले दामिनी एप बनाया गया था। एंड्रायड फोन पर गूगल प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड भी किया जा सकता है। अब तक देश में एक लाख से अधिक लोग इसे डाउनलोड कर चुके हैं। यह एप बिजली गिरने से 30-40 मिनट पहले ही अलर्ट का संदेश भेज कर सावधान कर देता है। सरकार द्वारा इसका प्रचार और प्रसार भी किया जा रहा है।

आपको बता दें कि बारिश के दौरान अगर आप घर से बाहर हैं और आकाशीय बिजली कड़क रही है तो ऐसे में कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद आवश्यक है। इस दौरान घर या भवन में रुकें, टिन या फिर धातु से बने छत वाले मकानों से दूर रहें। इस दौरान किसी पेड़ के नीचे खड़े नहीं हों। बिजली के खंभों और वृक्षों से दूर रहें। अगर खुले आसमान के नीचे हों तो तुरंत कहीं छिप जाएं। हालांकि, जमीन पर नहीं लेटें और न ही अपने हाथ लगाएं।

किसी एक जगह पर भीड़ नहीं लगाए, फैलकर खड़ें हों। पानी के भीतर नहीं रहें, पुल-झील या फिर छोटी नाव से तुरंत बाहर निकल जाएं। आंधी-तूफान की स्थिति इलेक्ट्रॉनिंक उपकरणों के प्लग निकाल दें। तार वाले टेलीफोन का इस्तेमाल नहीं करें। खिड़कियों और दरवाजों से दूर रहे और बाहर बिल्कुल भी नहीं निकलें।

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ) 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest