Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

अब यूरोपियन यूनियन घेरेगा मसूद अज़हर को

इस बार जर्मनी EU में मसूद के खिलाफ प्रस्ताव लाने जा रही है. जर्मनी इस प्रस्ताव को लेकर कई सदस्य देशों के संपर्क में है.
MASOOD AJAHAR
image courtesy- daily express

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने कूटनीतिक तौर पर दुनियाभर में पाकिस्तान को घेरने का काम किया. काफी हद तक भारत अपनी इस रणनीति में सफल रहा, पहले संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में फ्रांस, अमेरिका और ब्रिटेन ने जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के खिलाफ प्रस्ताव पेश किया लेकिन UNSC में चीन के वीटो पावर के कारण मौलाना मसूद अजहर ग्लोबल आतंकी घोषित होने से रह गया. अब यूरोपियन यूनियन में भी ऐसा ही प्रस्ताव पेश होगा. इस बार जर्मनी EU में मसूद के खिलाफ प्रस्ताव लाने जा रही है. जर्मनी इस प्रस्ताव को लेकर कई सदस्य देशों के संपर्क में है.

जर्मनी का अगर ये प्रस्ताव काम करता है तो यूरोप के करीब 28 देशों में मसूद अजहर के ट्रैवल करने पर बैन लग जाएगा. जर्मनी ने इस प्रस्ताव को अभी सिर्फ पेश किया है, इसी पर किसी तरह के समाधान का प्रस्ताव पास नहीं हुआ है.

जर्मनी के सूत्रों का कहना है कि सभी 28 देश अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेंगी की पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें. जिसे भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत के तौर पर देखा जा रहा है.

आपको बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही फ्रांस ने भी जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी. फ्रांस ने अपने देश में मौजूद जैश पर आर्थिक प्रतिबंध लगाया था और अन्य देशों से भी ऐसा ही करने की अपील की थी.

पुलवामा में हुए आतंकी हमले में भारत के 40 जवान शहीद हुए थे, जिसके बाद भारत ने फ्रांस, अमेरिका और ब्रिटेन के साथ मिलकर जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र में प्रस्ताव पेश किया था. हालांकि, चीन ने एक बार फिर मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित होने से बचा लिया.

इनपुट- समाचार एजेंसी 

 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest