Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

दिल्ली हवाईअड्डा: बर्ख़ास्त महिला कर्मी ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, दो कर्मी गिरफ़्तार

पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई कि लाउंज का महाप्रबंधक और एक अन्य सहकर्मी उसका कथित उत्पीड़न किया करते थे और उसे धमकी देते थे कि यदि उसने इसके ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई, तो उसे नौकरी से निकाल दिया जाएगा।
दिल्ली हवाईअड्डा

नयी दिल्ली: दिल्ली हवाईअड्डे में एक लाउंज (विश्रामस्थल) के 42 वर्षीय महाप्रबंधक और उसके 37 वर्षीय सहकर्मी को कार्यस्थल पर एक महिला कर्मी के यौन उत्पीड़न के आरोप में बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि 26 वर्षीय पीड़िता इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के टर्मिनल-तीन स्थित लाउंज में खाद्य और पेय पदार्थ सहायक के रूप में कार्यरत थी।

उन्होंने बताया कि पीड़िता ने मंगलवार को शिकायत दर्ज कराई कि लाउंज का महाप्रबंधक और एक अन्य सहकर्मी उसका कथित उत्पीड़न किया करते थे और उसे धमकी देते थे कि यदि उसने इसके खिलाफ आवाज उठाई, तो उसे नौकरी से निकाल दिया जाएगा।

महिला ने आरोप लगाया कि जब उसने उनका विरोध किया तो अंतत: उसे नौकरी से निकाल दिया गया।

पुलिस उपायुक्त (आईजीआई हवाईअड्डा) राजीव राजन ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest