Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

अंधेरा है, मगर एक दूसरे का हाथ तो थाम सकते हैं : मनोज झा

जम्मू-कश्मीर पर सरकार के फ़ैसले का विरोध करते हुए आरजेडी सांसद  प्रो. मनोज कुमार झा ने कहा कि आज समय की ज़रूरत है साथ आने की और संविधान को लाइब्रेरी से निकालकर चौक-चौराहों पर ले जाने की, ताकि जनता को सच्चाई से रूबरू कराया जा सके। न्यूज़क्लिक ने उनसे विशेष बातचीत की।

"जम्मू-कश्मीर पर हमारा स्टैंड साफ है और हम अनुच्छेद 370 हटाने और राज्य के विभाजन का विरोध करते हैं, और मिटने की हद तक विरोध करते रहेंगे।" यह कहना है राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो. मनोज कुमार झा का। न्यूज़क्लिक से विशेष बातचीत में उन्होंने कहा कि जिस पार्टी की इतिहास और संविधान की समझ बौनी होती है, जब वो सत्ता में आती है तो ऐसे ही फ़ैसले लेती है। ये स्थिति बदलने के लिए आज समय की ज़रूरत है संविधान को लाइब्रेरी से निकालकर चौक-चौराहों पर ले जाने की ताकि जनता को सच्चाई से रूबरू कराया जा सके। इसके साथ ही एक-दूसरे का हाथ पकड़कर ये लड़ाई आगे ले जानी होगी।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest