NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
मोदी का पसमांदा मुसलमानों को आकर्षित करने का प्रयास, एक तीर से कई निशाने!
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कई अलग-अलग तरीकों से अपनी चुनावी ताकत बढ़ाती रही है. पार्टी को मिलने वाले वोटों का प्रतिशत बढ़ता जा रहा है. परंतु वह इससे संतुष्ट नहीं है. वह अन्य पार्टियों के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को दलबदल कर भाजपा का सदस्य बनवाने के लिए हर तरह से कोशिश कर रही है. वह समाज के विभिन्न तबकों को भी अपने झंडे तले लाने के लिए प्रयासरत है. इस सबके बावजूद यह धारणा काफी मजबूती के साथ समाज में व्याप्त है कि मुसलमान भाजपा को वोट नहीं देते. यह बात पूरी तरह सही नहीं भी हो सकती है.
राम पुनियानी
05 Aug 2022
Modi

हाल में संपन्न भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी पार्टी के नेताओं से कहा कि वे समाज के उन वर्गों को पार्टी से जोड़ें जो चुनावों में भाजपा को वोट नहीं देते क्योंकि विपक्षी दलों ने उनके मन में भाजपा के प्रति डर का भाव पैदा कर दिया है. भाजपा समाज के कुछ तबकों में अपने प्रति भय के भाव के लिए विपक्षी दलों को दोषी ठहरा रही है. परंतु इसमें विपक्षी दलों की शायद ही कोई भूमिका हो. भाजपा के नेता जिस तरह के नफरत भरे भाषण देते हैं और जिस तरह के संदेश शीर्ष नेतृत्व द्वारा अपने कार्यकर्ताओं को दिए जाते हैं उनके कारण कुछ तबकों में भाजपा के प्रति भय का भाव पैदा हो गया है. इनके कुछ उदाहरण हैं ‘उन्हें उनके कपड़ों से पहचाना जा सकता है' (मोदी), ‘EVM मशीन का बटन इतने जोर से दबाओ कि उसका करेंट शाहीन बाग तक पहुंचे' (अमित शाह) और ‘देश के गद्दारों को गोली मारो सालों को' (अनुराग ठाकुर). ऊपर से धर्मसंसदों में मुसलमानों के कत्लेआम का आव्हान किया जाता है.

मुस्लिम समुदाय अगर विरोध व्यक्त करता है तो उसे बुलडोजरों का सामना करना पड़ता है. राजनैतिक प्रेक्षक जैनब सिकंदर लिखती हैं, ‘‘मध्यप्रदेश के खरगोन में एक व्यक्ति, जिसके दोनों हाथ कटे हुए हैं, पर पत्थरबाजी करने का आरोप लगाया जाता है. उसकी आय की एकमात्र स्त्रोत, उसकी छोटी सी दुकान, पर बुलडोजर चला दिया जाता है. आप उसकी फोटो देखते हैं, शायद आपको थोड़ा बुरा लगता है, पर फिर आप आगे बढ़ जाते हैं. परंतु मुसलमान? यह उनके जीवन का दैनिक यथार्थ है. इस देश में मुसलमानों का क्या भविष्य है जब उन्हें षड़यंत्रकर्ता, आतंकवादी, घुसपैठिया, दंगाई और पत्थरबाज कहकर मानसिक रूप से तोड़ा जा रहा है." इसमें हम यह जोड़ सकते हैं कि साम्प्रदायिक हिंसा के शिकार होने वालों से अधिकांश मुसलमान होते हैं और दंगे करने के आरोप में जिन लोगों को जेल भेजा जाता है उनमें भी मुसलमानों का बहुमत होता है. पिछले कुछ समय से ऐसे मानवाधिकार कार्यताओं को भी जेल भेजा जा रहा है जो शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शनों का आव्हान करते हैं या उनमें भाग लेते हैं. इनमें से अधिकांश आल्ट न्यूज के संस्थापक मोहम्मद जुबेर की तरह भाग्यशाली नहीं होते. जुबेर के विपरीत उन्हें महीनों जमानत नहीं मिल पाती.

इस सिलसिले में हमें गोपाल सिंह आयोग, रंगनाथ मिश्र आयोग और सच्चर समिति के निष्कर्षों को भी याद रखना होगा. इन रपटों के अनुसार मुस्लिम समुदाय का आर्थिक और सामाजिक स्तर गिरता जा रहा है और अब वे समाज के पिरामिड के सबसे निचले पायदान पर हैं. एक ओर मुसलमानों के सामाजिक-आर्थिक हालात बदतर हो रहे हैं तो दूसरी ओर समाज में यह धारणा व्याप्त है कि उनका तुष्टिकरण किया जा रहा है. और अब हमें यह बताया जा रहा है कि यदि मुसलमान भाजपा से डरते हैं तो इसका कारण विपक्षी पार्टियां हैं.

इस पृष्ठभूमि में हमारे प्रधानमंत्री अपनी पार्टी के नेताओं को यह सलाह दे रहे हैं कि वे स्नेह यात्राएं निकालकर पसमांदा मुसलमानों को पार्टी की ओर आकर्षित करें. प्रधानमंत्री एक तीर से कई निशाने लगाना चाह रहे हैं. वे मुस्लिम समुदाय के एक हिस्से को भाजपा से जोड़ना चाहते हैं ताकि इस समुदाय को जातिगत और आर्थिक आधारों पर बांटा जा सके. भाजपा के पितृ संगठन आरएसएस ने मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का निर्माण किया है. यह मंच मुसलमानों से कह रहा है कि हिन्दुओं और मुसलमानों के पूर्वज एक ही हैं तब फिर केवल उपासना पद्धति के बदल जाने से मुसलमानों की राष्ट्रीयता कैसे बदल जाएगी. परंतु इस प्रचार का असर मुस्लिम समुदाय पर कुछ खास नहीं पड़ रहा है क्योंकि वह हिंसा की राजनीति का शिकार है और उसे आर्थिक दृष्टि से भी हाशिए पर धकेल दिया गया है. असल में तो भय, मुस्लिम समुदाय के प्रति पैदा किया गया है और यह सिलसिला कई दशकों से जारी है. अमरीकी मीडिया ने 9/11 के बाद से मुसलमानों का दानवीकरण और इस्लामिक आतंकवाद शब्द का प्रयोग शुरू कर दिया था. इसके बहाने कई तेल उत्पादक देशों पर हमले भी किए गए.

पसमांदा एक फारसी शब्द है जिसका अर्थ है ‘पीछे छूटा हुआ'. इस शब्द का धर्म या जाति से कोई संबंध नहीं है. अतः अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों व अन्य पिछड़ा वर्गों को भी पसमांदा की श्रेणी में रखा जा सकता है.

मुसलमानों में एक अन्य सामाजिक पदक्रम भी है. अशरफ अपने आपको पैगम्बर मोहम्मद का वंशज मानते हैं. इसके बाद हैं अजलफ जो ओबीसी के समकक्ष हैं और सबसे नीचे हैं अरजल जो मुसलमानों की सबसे नीची जातियां हैं. भारत में नीची जातियों के कई लोगों ने जातिप्रथा के उत्पीड़न से बचने के लिए इस्लाम अपनाया परंतु विडंबना यह है कि मुसलमान बनने के बाद भी उन्हें जातिप्रथा से मुक्ति नहीं मिली. भारतीय समाज पर जातिप्रथा का इतना जबरदस्त प्रभाव है कि ईसाई और मुसलमान भी उससे बच नहीं सके हैं.

मोटे तौर पर पसमांदा शब्द नीची जातियों के मुसलमानों के लिए प्रयुक्त किया जाता है जिन्हें सकारात्मक भेदभाव की नीतियों और कार्यक्रमों, विशेषकर मंडल आयोग की सिफारिशों के लागू होने, का लाभ नहीं मिला है. पसमांदा में दलित (अरजल) और पिछड़े (अजलफ) मुसलमान शामिल हैं. मंडल आयोग की रपट के आधार पर पिछड़े वर्गों को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया गया. इनमें 79 मुस्लिम जातियां शामिल थीं जिनमें से अधिकांश पसमांदा थीं.

पसमांदा मुसलमानों की जातियां उनके पेशों पर आधारित हैं. पसमांदाओं में शामिल हैं मलिक (तेली), मोमिन अंसार (जुलाहे), कुरैशी (कसाई), सलमानी (नाई) और हवारी (धोबी) इत्यादि.

मंडल आयोग ने कई मुस्लिम जातियों को ओबीसी का दर्जा नहीं दिया. इसके अतिरिक्त कुछ जातियों को उपयुक्त श्रेणी में शामिल नहीं किया गया है, जिसके नतीजे में वे सकारात्मक भेदभाव के कार्यक्रमों का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं. यह भी सही है कि मुस्लिम समुदाय के भीतर मुसलमानों की जो संस्थाएं और संगठन है उनमें से अधिकांश पर अशरफों का कब्जा है.

पसमांदा लंबे समय से एकजुट होकर अपनी आर्थिेक-सामाजिक बेहतरी के लिए काम करने का प्रयास करते आ रहे हैं. ऐसे ही एक पसमांदा संगठन के संस्थापक अली अनवर कहते हैं, ‘‘सन् 1998 में हमने पसमांदा मुस्लिम महाज नाम के सामाजिक संगठन की स्थापना की थी. हम प्रधानमंत्री की कृपा के आकांक्षी नहीं हैं". उन्होंने यह भी कहा कि "जब प्रधानमंत्री कहते हैं कि पसमांदा मुसलमानों को ‘स्नेह‘ की जरूरत है तब क्या वे यह नहीं कह रहे होते कि स्नेह पाने वाला निम्न और स्नेह देने वाला उच्च है...हमारी लड़ाई किसी जाति या समुदाय से नहीं है. हम तो सरकार और राजनीतिज्ञों से यह मांग भर कर रहे हैं कि हमें हमारी आबादी के अनुरूप संसाधनों में हिस्सा दिया जाए ताकि हम गैर-पसमांदा लोगों के बराबर बन सकें".

स्नेह यात्रा से किसी को क्या आपत्ति हो सकती है परंतु इसके साथ-साथ मुसलमानों के खिलाफ विषवमन बंद होना चाहिए और इस समुदाय के कमजोर तबकों की भलाई के लिए उपयुक्त कदम उठाए जाने चाहिए. 

(अंग्रेजी से रूपांतरण अमरीश हरदेनिया;)

साभार : सबरंग 

Narendra modi
BJP
RSS
Muslim

Related Stories

प्रधानमंत्री का ‘काला जादू’ बयान: 21वीं सदी का सबसे बड़ा ज्ञान!

नीतीश कुमार ज़ुबानी जंग से कुछ हासिल नहीं कर पाते,  इसलिए भाजपा से अलग होना तय था

बिजली संशोधन बिल 2022 अगर क़ानून में तबदील हो गया तो क्या होगा?

हरियाणा: तिरंगा नहीं तो राशन नहीं, लोग बोले- राशन के पैसे नहीं तो कहां से खरीदें झंडा?

धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली

प्रधानमंत्री ‘काला जादू’ जैसी अंधविश्वासी बातें करके पद की गरिमा न घटाएं : राहुल

बिहार के बाद क्या?

'सख़्त क़ानून का विरोधियों के ख़िलाफ़ चुनिंदा रूप से इस्तेमाल सिर्फ़ निरंकुशता है' : संजय हेगड़े

क्या देश को फिर रास्ता दिखा रहा बिहार?

बोले नीतीश: भाजपा संग काम करना हो गया था मुश्किल


बाकी खबरें

  • सोनिया यादव
    रक्षा बंधन: बहनों को भाइयों से रक्षा का वचन नहीं प्यार और साथ चाहिए
    11 Aug 2022
    रक्षा बंधन अगर सिर्फ राखी या भाई-बहन के प्यार का त्यौहार होता तो कितना अच्छा होता। इसमें रक्षा या बंधन की गुंजाइश न होती तो कितना अच्छा होता मगर अफसोस आज भी ये त्यौहार लड़का-लड़की में भेद के विचार को…
  • न्यूज़क्लिक टीम
    धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली
    11 Aug 2022
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी सहित कई बड़े नेता…
  • भाषा
    मुफ़्त की सौगातें और कल्याणकारी योजनाएं भिन्न चीज़ें : न्यायालय
    11 Aug 2022
    इसके साथ ही न्यायालय ने मुफ्त सौगात देने का वादा करने के लिए राजनीतिक दलों की मान्यता रद्द करने के अनुरोध वाली याचिका पर विचार करने की संभावना से भी इनकार किया। न्यायालय ने विभिन्न पक्षों को 17 अगस्त…
  • मुकुंद झा
    हिमाचल: मनरेगा और निर्माण मज़दूरों ने किया राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन
    11 Aug 2022
    यूनियन ने एक बयान जारी कर कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकारें लगातार मज़दूर विरोधी नीतियां लागू कर रही हैं। मज़दूर विरोधी चार लेबर कोडों को निरस्त करना भी इसी का एक हिस्सा है।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    प्रधानमंत्री ‘काला जादू’ जैसी अंधविश्वासी बातें करके पद की गरिमा न घटाएं : राहुल
    11 Aug 2022
    राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "प्रधानमंत्री को महंगाई नहीं दिखती? बेरोज़गारी नहीं दिखती? अपने काले कारनामों को छिपाने के लिए, ‘काला जादू’ जैसी अंधविश्वासी बातें करके पीएम पद की गरिमा को घटाना और…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें