Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

बुजुर्ग साधु के मॉब लिंचिंग मामले में चार और आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में कथित रूप से बच्चा चोर होने के शक में एक बुजुर्ग साधु की भीड़ द्वारा पिटाई के बाद मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में अब तक कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
mob lyching
Image courtesy:thedailystar.net

बांदा (उप्र): चित्रकूट जिले में पांच दिन पूर्व कथित रूप से बच्चा चोर होने के शक में एक बुजुर्ग साधु की पिटाई के बाद हुई मौत के मामले में पुलिस ने चार और लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार झा ने सोमवार को बताया, 'ग्यारह सितंबर को मानिकपुर थाना क्षेत्र के पनहाई रेलवे स्टेशन से लगे खदरा गांव के पास कुछ लोगों ने चोर समझ कर शाहजहांपुर जिला निवासी बुजुर्ग साधु रामभरोसे (70) की पिटाई कर दी थी। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी।'

इस मामले में थानाध्यक्ष मानिकपुर ने रविवार को चार और आरोपियों कल्लू, हरिशंकर, सोमनाथ उर्फ पंडित, अमरू उर्फ हेतलाल को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से साधु की कुल्हाड़ी, चाकू और डिब्बा बरामद किया।

उन्होंने बताया कि इसके पहले पुलिस तीन आरोपियों राजकरन कोल, मल्लाह उर्फ शिवकुमार और दिवाकर उर्फ लवलेश को गिरफ्तार कर चुकी है। इस मामले में कुछ और आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकती हैं।

गौरतलब है कि भीड़ ने कथित रूप से बच्चा चोर समझ कर ग्यारह सितंबर को पनहाई रेलवे स्टेशन के पास घूम रहे बुजुर्ग साधु की बुरी तरह पिटाई कर दी थी। इलाज के दौरान अस्पताल में उनकी मौत हो गयी।

मृतक साधु की पहचान 70 वर्षीय राम भरोसे के रूप में की गई है। बताया गया कि चिकमई निवासी राम भरोसे एक दशक पूर्व संन्यास ले लिए थे। तब से वह चित्रकूट के मठ-मंदिरों के साथ गांवों में घूमकर जीवन यापन करते थे। इससे पहले बीते 29 अगस्त को अमरोहा जिले में एक मंदबुद्धि युवक की स्थानीय लोगों ने बच्चा चोरी के शक में जमकर पिटाई कर दी थी।

गौरतलब है कि देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में हालात इतने खराब हो गए हैं कि डीजीपी ओपी सिंह द्वारा अफवाह फैलाने व हिंसा करने वालों पर रासुका लगाने का आदेश भी दिया गया है।

उत्तर प्रदेश के आईजी लाॅ एंड ऑर्डर प्रवीण कुमार के मुताबिक पिछले एक महीने में अब तक ऐसे 37 मामलों में एफआईआर दर्ज हो चुकी है जिसमें 140 आरोपियों की पुलिस ने गिरफ्तारी भी की है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest