Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

जम्मू-कश्मीर : ‘लॉकडाउन’ का एक साल

पिछले साल आज 5 अगस्त के ही दिन केंद्र की मोदी सरकार ने संविधान के अनुच्छेद 370 को रद्द कर दिया था और जम्मू-कश्मीर के विशेष राज्य का दर्जा ख़त्म कर उसे दो केंद्र-शासित क्षेत्रों— जम्मू-कश्मीर व लद्दाख— में बांट दिया था
जम्मू-कश्मीर : ‘लॉकडाउन’ का एक साल

आज अगस्त है। पिछले साल आज ही के दिन केंद्र की मोदी सरकार ने संविधान के अनुच्छेद 370 को रद्द कर दिया था और जम्मू-कश्मीर के विशेष राज्य का दर्जा ख़त्म कर उसे दो केंद्र-शासित क्षेत्रों— जम्मू-कश्मीर व लद्दाख— में बांट दिया। इसे एक तरह का लॉकडाउन ही कहा जाएगा। बेहद सख़्त लॉकडाउन, जो लगभग कर्फ़्यू ही है।

वरिष्ठ लेखक विजय प्रसाद अपने लेख में कहते हैं कि- मोहम्मद युसुफ तारिगामी ने चार अगस्त को मुझसे कहा, 'जम्मू कश्मीर के लोग अब भी सदमे में हैं।' 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर के लोग धोखे का दिन बताते हैं।

तारिगामीजम्मू और कश्मीर में कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सिस्ट) के नेता हैं। जब विधानसभा का विघटन नहीं किया गया थाउसके पहले वे विधानसभा के एक चुने हुए सदस्य थे। तारिगामी कहते हैं कि "हम किसी तरह अपने आप को थामे हुए हैं। लोग हर तरफ से परेशानी में हैं। राजनीतिक गतिविधियों पर रोक लगी हुई है। सरकार चिथड़ों में बंटी हुई है और सुरक्षा स्थितियां बदतर हुई जा रही हैं।"

 

इसे पढ़ें सदमे में हैं कश्मीरी : अनुच्छेद 370 रहित कश्मीर के एक साल पूरे होने पर तारिगामी का नज़रिया

 

इसे भी पढ़ें कश्मीर रिपोर्ट : कश्मीर को तहस-नहस कर दिया गया है

 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest