Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

चुनाव 2019; कुशीनगर: चीनी मिल का वादा फ़ेल, जुमलों की दौड़ाई रेल

न्यूज़क्लिक की टीम ने कुशीनगर के किसानों से बात की, जिससे पता चला कि मोदी सरकार के द्वारा 100 दिन में चीनी मिल चलना या किसानों की आय दोगुनी करना जैसे झूठे वादों से किसान ग़ुस्से में हैं।

2014 में उत्तर प्रदेश के कुशीनगर की जनता से नरेंद्र मोदी ने वादा किया था कि अगर बीजेपी की सरकार आती है तो 100 दिन में चीनी मिल चलने लगेगी। आज 5 साल बीतने के बाद भी चीनी मिल नहीं चली है। जिन किसानों ने मोदी के जुमले पर भरोसा करते हुए फिर से गन्ने की खेती शुरू कर दी थी, वो अब हल्दी और केले की खेती की तरफ़ जा रहे हैं। मोदी सरकार के पाँच सालों में कुशीनगर में विकास के नाम पर सिर्फ़ बयानबाज़ी हुई है, और कुशीनगर की जनता इस सरकार से काफ़ी नाख़ुश दिख रही है।

न्यूज़क्लिक की टीम ने कुशीनगर के किसानों से बात की, जिससे पता चला कि मोदी सरकार के द्वारा 100 दिन में चीनी मिल चलना या किसानों की आय दोगुनी करना जैसे झूठे वादों से किसान ग़ुस्से में हैं। किसानों ने बताया कि कुशीनगर में 50 प्रतिशत किसान अभी भी गन्ने की खेती में लगे हैं, जिसकी वजह से उनकी आर्थिक हालत बदतर होती जा रही है। किसानों का कहना है, "इस बार हम एकजुट हो कर झूठे प्रधानमंत्री का बहिष्कार करेंगे और उस सरकार को चुनेंगे जो हमारा ख़याल रखेगी।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest