Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कोरोना अपडेट: दुनिया में 24 घंटों में 6,71,885 नए मामले

दुनिया में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6,71,885 नए मामले सामने आए हैं। अमेरिका में अब तक के रिकॉर्ड 2 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। दुनिया भर में अब कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 6 करोड़ 16 लाख 45 हज़ार 535 हो गयी है।
कोरोना वायरस

दिल्ली: जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) द्वारा आज शनिवार, 28 नवंबर को जारी आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में 6,71,885 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा कोरोना से एक दिन में 10,617 मरीज़ों की मौत हुई है। साथ ही इसी दौरान दुनिया भर में कोरोना से पीड़ित 3,83,310 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है।

दुनिया भर में कोरोना के मामलों की संख्या 6 करोड़ 16 लाख 45 हज़ार 535 हो गयी है। जिनमें से संक्रमण के कारण अब तक 14 लाख 42 हज़ार 664 मरीज़ों की मौत हो चुकी है। और कोरोना से पीड़ित 3 करोड़ 94 लाख 46 हज़ार 275 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है। दुनिया भर में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 2 करोड़ 7 लाख 56 हज़ार 596 हो गयी है।

देशवार कोरोना के नए मामले

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के अनुसार दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 6,71,885 नए मामले सामने आए हैं जिनमें अमेरिका से 2,05,557 मामले, तुर्की से 44,506 मामले, भारत से 41,322 मामले, ब्राजील से 34,130 मामले, इटली से 28,342 मामले, रूस से 27,267 मामले, जर्मनी से 20,819 मामले, पोलैंड से 17,304 मामले, यूक्रेन से 16,494 मामले, यूनाइटेड किंगडम से 14,821 मामले, ईरान से 14,051 मामले, फ्रांस से 12,672 मामले, स्पेन से 10,853 मामले, कोलम्बिया से 10,023 मामले, रोमानिया से 8,499 मामले, अर्जेंटीना से 7,846 मामले, सर्बिया से 7,780 मामले, स्वीडन से 6,774 मामले, हंगरी से 6,393 मामले, कनाडा से 5,954 मामले, नीदरलैंड से 5,883 मामले, इंडोनेशिया से 5,828 मामले, पुर्तगाल से 5,444 मामले, ऑस्ट्रिया से 4,954 मामले, जॉर्जिया से 4,780 मामले, मोरक्को से 4,592 मामले, जॉर्डन से 4,580 मामले, चेकिया से 4,464 मामले, स्विट्ज़रलैंड से 4,312 मामले, क्रोएशिया से 4,080 मामले, पेरू से 3,908 मामले, अजरबैज़ान से 3,712 मामले, साउथ अफ्रीका से 3,370 मामले, बुल्गारिया से 3,327 मामले, बेल्जियम से 3,297 मामले, पाकिस्तान से 3,045 मामले और जापान से 2,553 नए मामले सामने आए हैं। इनके अलावा 58,349 मामले अन्य सभी देशों से सामने आए हैं।

देशवार कोरोना से मौत

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के अनुसार दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 10,617 मरीज़ों की मौत हुई है। जिनमें अमेरिका में 1,404 मरीज़ों की मौत हुई, फ्रांस में 958 मरीज़ों की मौत हुई, इटली में 827 मरीज़ों की मौत हुई, पोलैंड में 579 मरीज़ों की मौत हुई, यूनाइटेड किंगडम में 520 मरीज़ों की मौत हुई, ब्राजील में 514 मरीज़ों की मौत हुई, रूस में 487 मरीज़ों की मौत हुई, भारत में 485 मरीज़ों की मौत हुई, ईरान में 406 मरीज़ों की मौत हुई, जर्मनी में 371 मरीज़ों की मौत हुई, स्पेन में 294 मरीज़ों की मौत हुई, अर्जेंटीना में 275 मरीज़ों की मौत हुई, यूक्रेन में 201 मरीज़ों की मौत हुई, कोलम्बिया में 195 मरीज़ों की मौत हुई, चेकिया में 188 मरीज़ों की मौत हुई, तुर्की में 177 मरीज़ों की मौत हुई, रोमानिया में 172 मरीज़ों की मौत हुई, इंडोनेशिया में 169 मरीज़ों की मौत हुई, बुल्गारिया में 151 मरीज़ों की मौत हुई, हंगरी में 135 मरीज़ों की मौत हुई, बेल्जियम में 120 मरीज़ों की मौत हुई, ऑस्ट्रिया में 113 मरीज़ों की मौत हुई, ग्रीस में 101 मरीज़ों की मौत हुई और पेरू में 100 मरीज़ों की मौत हुई है। इसके अलावा बाक़ी 1,675 मरीज़ों की मौत अन्य सभी देशों में हुई है।

कोविड-19 के पूरे अपडेट के लिए क्लिक करें-

COVID-19 Cases: Data and Graphs of India and the World

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest