Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

चीन में नए कोरोनावायरस संक्रमणों की संख्या कम हुई

हालांकि वे किसी निष्कर्ष पर पहुंचने को बहुत जल्दी मानते हैं। अधिकारियों का दावा है कि उनके द्वारा उठाए गए अभूतपूर्व क़दम के परिणाम सामने आ रहे हैं।
कोरोनावायरस

चीन में पिछले साल दिसंबर में इसके प्रकोप के बाद से कोरोनावायरस संक्रमण के रोजाना नए मामलों की संख्या फरवरी महीने में पहली बार 2000 से नीचे हुई है। वही इससे रोकथाम के संकेत भी मिलने लगे हैं। पिछले दिन नए संक्रमणों की संख्या 2050 थी जो कल घटकर 1886 हो गई। रोजाना मरने वालों की संख्या भी 100 से नीचे आ गई है।

इस बीच, मौत के मामलों में कुल संख्या बढ़कर 1868 हो गई है जबकि संक्रमित लोगों की संख्या 72000 से अधिक हो गई है।

रायटर्स की रिपोर्ट के अनुसार चीन के बाहर 26 अलग-अलग देशों में संक्रमणों की कुल संख्या बढ़कर 827 हो गई है जबकि मौत के पांच मामले सामने आए हैं।

इस संक्रमण का प्रकोप सबसे पहले चीन के वुहान प्रांत में पिछले साल दिसंबर में सामने आया था। हालांकि, जनवरी में इसके मामलों की संख्या काफी बढ़ गई जिसे विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने ग्लोबल हेल्थ एमर्जेंसी घोषित कर दिया।

चीन ने पूरे वुहान प्रांत में फैल रहे संक्रमण को रोकने के लिए अभूतपूर्व उपाय किए हैं और कुछ ही दिनों के भीतर दो नए अस्पतालों का निर्माण किया है। इसने कारखानों और स्कूलों में सामूहिक संक्रमण के जोखिम को कम करने के लिए छुट्टियों को बढ़ाया है। कारखानों को धीरे-धीरे फिर से खोला जा रहा है। चीनी अधिकारियों ने दावा किया है कि वायरस के प्रसार को रोकने के लिए उन्होंने जो कड़े कदम उठाए हैं उसके परिणाम सामने आ रहे हैं।

डब्ल्यूएचओ के डायरेक्टर टेड्रोस एडहनम घेब्रियिसस ने आगाह किया है कि यद्यपि नए मामलों में गिरावट के संकेत हैं फिर भी हर किसी को इसके बारे में सतर्क रहने की ज़रुरत है क्योंकि "प्रवृत्ति बदल सकती है"।

इस बीच, कई देशों ने 3 फरवरी से जापान के तट से दूर क्रूज शिप डायमंड प्रिंसेस से अपने नागरिकों को वापस बुलाने का फैसला किया है। अमेरिका ने अपने 300 नागरिकों को पहले ही अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर पहुंचा दिया है। इस जहाज पर 3700 यात्री थे जिनमें से आधे जापान के हैं।

साभार : पीपल्स डिस्पैच 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest