Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

यूपीः एनएसए के आरोपों से परेशान दलित व्यक्ति ने की आत्महत्या!

पिछले साल शब्बीरपुर जातीय हिंसा में नाम आने के बाद सोनू ने आत्महत्या कर ली। मृतक के परिवार का कहना है कि वह परेशान था। बार-बार अदालती समन के चलते उसकी आमदनी प्रभावित हो रही थी जिससे वह अपने बच्चों की बुनियादी ज़रुरत पूरी नहीं कर पाता था।
UP
Image Courtesy: Patrika

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा क्रूर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के सख़्ती से हुए इस्तेमाल ने राज्य में एक और ज़िंदगी छीन ली। इस क़ानून का इस्तेमाल उत्पीड़न के एक हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है।

लगभग एक महीने पहले सहारनपुर जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के शब्बीरपुर गांव में सोनू नाम के एक दलित व्यक्ति ने कथित तौर पर ज़हर खाकर अपनी जान गंवा दी थी। इस घटना को मीडिया में न के बराबर जगह मिली। उनके परिवार के सदस्यों का कहना है कि वह नियमित तौर पर अदालत में खुद को पेश करने में सक्षम नहीं होने से परेशान थे।

मृतक के परिवार का कहना है, "सोनू पर 5 मई 2017 को सहारनपुर जातिगत हिंसा के सिलसिले में धारा 302, 307 और राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) सहित भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के कई आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया था। इसी दिन स्थानीय पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया था और देवबंद जेल में भेज दिया गया था। सोनू 18 महीने तक उन मामलों के लिए जेल में क़ैद था जो उसने कभी भी अपराध नहीं किया।" परिवार ने कहा कि वह अदालतों की रोज़ाना सुनवाई से काफी परेशान था।

सोनू के बड़े भाई हरीश कुमार ने न्यूजक्लिक को बताया कि “सोनू किसी और के खेत में काम करता था। बच्चों की बुनियादी ज़रुरतों को पूरा करने के लिए उसके पास पैसे नहीं थे। इन सबके बावजूद उन्हें सप्ताह में तीन बार सहारनपुर और देवबंद की अदालत जाना पड़ता था। उसकी पांच बेटियां हैं जिसमें सबसे छोटी बेटी महज डेढ़ महीने की है।"

कुमार ने कहा कि सोनू ने 30 अक्टूबर को ज़हर खाकर अपनी जान गंवा दी। कुमार आगे कहते हैं, "उस दिन भी वह सुनवाई के लिए देवबंद गया था। लौटने के बाद उसने ज़हर खा लिया और मर गया। एनएसए जैसे गंभीर आरोपों के अलावा आत्महत्या के पीछे का कारण पुलिस का लगातार उत्पीड़न है।"

हरीश कहते हैं, “जब सोनू ज़िंदा था तो स्थानीय पुलिस हर दिन हमारे घर आती थी और 18 महीने जेल में बिताने के बावजूद उसे परेशान करती थी। विडंबना यह है कि सोनू का नाम एफआईआर की अज्ञात सूची में था और उसे एनएसए के तहत गिरफ्तार किया गया था।”

सोनू की बहन अरुणा ने न्यूजक्लिक को बताया, "उस दिन भी सोनू अदालत की सुनवाई के लिए देवबंद गए थे। किसी को नहीं पता था कि वो जहर खा के लौटेंगे।"

उन्होंने कहा कि सोनू के घर आने के कुछ घंटे बाद उन्हें उल्टी, पसीना और दर्द की शिकायत होने लगी। "हम उन्हें अस्पताल ले जा रहे थे तभी उनकी मौत हो गई।"

आत्महत्या के कारण के बारे में पूछे जाने पर अरुणा ने कहा, "उनकी कमाई ज़्यादा नहीं थी और उन्हें सहारनपुर और देवबंद अदालत हर एक दिन बाद या सप्ताह में तीन बार अदालत जाना पड़ता था। जब भी वह अदालत की सुनवाई के लिए जाने के लायक नहीं होते थे तो अदालत से एक वारंट आ जाता था। वह काफी परेशान थे।"

अरुणा ने कहा कि उस दिन "जब सोनू की तबीयत बिगड़ने लगी तो उन्होंने अपनी मां के कानों में बताया कि उसने ज़हर खा लिया है क्योंकि उसके पास अदालत की सुनवाई पर जाने की हिम्मत नहीं है।"

शब्बीरपुर हिंसा

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर ज़िले के एक छोटे से गांव शब्बीरपुर में 5 मई 2017 की सुबह बड़े पैमाने पर जातीय हिंसा हुई थी। उस दिन प्राभवशाली ठाकुर समुदाय से संबंधित एक समूह महाराणा प्रताप जयंती के मौके पर जुलूस निकाल रहे थे। जब ये जुलूस दलित समाज के एक छोटे से गांव से गुज़र रहा था तो दलित समुदाय के कुछ लोगों ने जुलूस में बजाए जा रहे तेज संगीत पर आपत्ति जताई।

इसके बाद दोनों समूहों ने एक-दूसरे पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। जारी हिंसा में ठाकुर समुदाय के एक सदस्य की मौत हो गई। इसके तुरंत बाद ठाकुर समुदाय के हज़ारों लोगों ने शब्बीरपुर में दलित समुदाय के लोगों के घरों को घेर लिया। उन्होंने लोगों को पीटा और दलितों के 55 घरों को जला दिया। बाद में, जिले में दलितों के विरोध करने पर पुलिस ने क्रूर कार्रवाई की।

हिंसा के चार दिन बाद यानी 9 मई 2017 को दलित सामाजिक संगठन भीम आर्मी के नेतृत्व में कई दलित युवकों ने शब्बीरपुर में हिंसा के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया। हालांकि पुलिस ने उन्हें अनुमति देने से इनकार कर दिया लेकिन समुदाय के कई युवा इकट्ठा हुए और उनकी पुलिस से झड़प हो गई। कुछ वाहनों में आग लगा दी गई, पथराव किया गया और एक पुलिस चौकी को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। संगठन के लगभग हर ज्ञात सदस्य के ख़िलाफ़ मामले दर्ज किए गए।

भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर आज़ाद के साथ दो अन्य व्यक्ति शिवकुमार और सोनू को शब्बीरपुर में हुई हिंसा में उनकी कथित भूमिका के लिए एनएसए के तहत मामला दर्ज किया गया था।

न्यूज़क्लिक ने फोन करके बड़गांव पुलिस स्टेशन से प्रतिक्रिया जाननी चाही लेकिन फोन का जवाब नहीं मिला।

अंग्रेजी में लिखा मूल आलेख आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं।

Dalit Man in UP Allegedly Killed Himself as he Was Upset Over NSA Charges

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest