Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

दुराचार कर सोशल मीडिया पर वायरल किया वीडियो : मुकदमा दर्ज

‘बहुत हुआ नारी पर वार...अबकी बार...’ इस नारे को 2014 में देश में और 2017 में यूपी में ज़ोरशोर से दोहराया गया, लेकिन...
Rape Case

बहुत हुआ नारी पर वार...अबकी बार...’ ये नारा पूरे देश के लिए मोदी जी और बीजेपी ने 2014 में दिया था। 2017 में यूपी में योगी सरकार बनने से पहले भी इसे ज़ोर-शोर से दोहराया गया लेकिन देश और प्रदेश दोनों स्तर पर स्थिति बिल्कुल नहीं बदली है, बल्कि और बदतर हुई है।

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से ख़बर मिल रही है कि यहां एक विवाहिता के साथ दो लोगों ने कथित रूप से दुराचार कर उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सुभाष चंद्र शाक्य ने शुक्रवार को दर्ज रिपोर्ट के हवाले से बताया कि मिर्जापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 28 वर्षीय एक महिला 10 अप्रैल को अपने घर में सो रही थी। इसी दौरान गांव के ही नीलेश और श्यामू पाल ने उसे नशीला पदार्थ सुंघा कर उसे बेहोश कर दिया और उसके साथ दुराचार किया इस दौरान आरोपियों ने घटना का वीडियो भी बना लिया।

उन्होंने बताया कि लोक लाज के चलते महिला ने पुलिस में शिकायत नहीं कीदो दिन पहले आरोपियों ने वारदात के दौरान खींचे गए महिला के फोटो और वीडियो वायरल कर दिएजिसके बाद महिला के पति ने गुरुवार को नीलेश और श्यामू पाल के विरुद्ध मामला दर्ज कराया।

पुलिस मामले की जांच कर रही है। महिला को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा गया है।

आपको बता दें कि अब ऐसे मामले बढ़ते जा रहे हैं जिसमें अपराधी पहले अपराध/बलात्कार करते हैं और उसका खुद वीडियो बनाकर वायरल करते हैं। राजस्थान के अलवर का मामला इसी की ताज़ा मिसाल है, जहां पत्नी का पति के सामने सामूहिक बलात्कार किया जाता है और फिर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल की कोशिश की जाती है और नाकाम होने पर वीडियो वायरल कर दिया जाता है। यह हमारे समाज की एक नयी विकृति है। जिसमें बलात्कारी बेख़ौफ़ हैं और बलात्कार के वीडियो को एक नये हथियार के तौर पर प्रयोग कर रहे हैं।

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest