Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

गंगा और यमुना में डूबने से तीन बच्चों समेत 10 की मौत

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के बृजघाट में एक परिवार के सात सदस्य की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गयी। वहीं चित्रकूट में यमुना नदी में नहाते समय तीन बच्चे डूब गए।
Amroha
फोटो साभार: Dainik Jagran

उत्तर प्रदेश में डूबने से दस लोगों की मौत हो गई है। इनमें एक हादसा अमरोहा जिले में हुआ। यहां बृजघाट में गंगा स्नान के लिए गए एक परिवार के सात सदस्य डूब गए। पुलिस ने बताया कि यह हादसा सोमवार का है नदी से पांच शवों को बाहर निकाल लिया गया है और दो लोगों के शव लापता हैं।

पुलिस के मुताबिक ये लोग लुहारी गांव के रहने वाले थे। मृतकों में बंटी (21), संजीव (18), विपिन (21), मनोज (20) और संजीव (17) शामिल हैं। लापता लोगों की पहचान गौतम (20) और धर्मेंद्र (16) के रूप में की गई है।

धनौरा की क्षेत्राधिकारी मोनिका यादव ने बताया कि परिवार के लोग ‘मुंडन’ समारोह के बाद बृजघाट में स्नान कर रहे थे। इनमें से दो लोग अचानक डूबने लगे और अन्य लोग उन्हें बचाने के लिए नदी में कूदे।

उन्होंने बताया कि इनमें से तीन लोग जीवित बच गए।

मोनिका ने कहा, ‘‘दो लोग अब भी लापता हैं और एनडीआरएफ का दल शवों को तलाश करने की कोशिश कर रहा है।’’ जिला मजिस्ट्रेट उमेश मिश्रा ने बताया कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और उन्होंने परिवार को वित्तीय मदद मुहैया कराने के लिए राज्य सरकार को पत्र लिखा है।

उधर, चित्रकूट में मऊ थाना के रेड़ी भुसौली गांव में सोमवार को हादसा हुआ। अपर पुलिस अधीक्षक बलवंत चौधरी ने बताया, "रेड़ी भुसौली गांव में रमेश केवट के घर में हो रही शादी में शामिल होने आए तीन बच्चे अनीता (7),जीतू (10) और सोनी उर्फ बन्ने (13) परिजनों की गैर जानकारी में सोमवार को यमुना नदी में नहाने चले गएजहां गहरे पानी में डूब कर उनकी मौत हो गई है।"

उन्होंने बताया, "मीरा नामक मूक-बधिर लड़की की सूचना पर परिजनों ने तीनों शव पानी से निकाल कर पुलिस को सूचना दी। पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।"

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest