Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

ग्रेटर नोएडा की बिल्डिंगें चुपचाप कब्रगाह में भी बदलती रहती हैं

केवल तात्कालिक फायदा देखते हुए, इन जमीनों पर कई तरह के अवैध इमारतों का बेतरतीब तरीके से निर्माण किया गया है और किया जा रहा है।
Greater Noida building collapse and real estate corruption
Image Courtesy : NDTV

कहने वाले कहतें हैं कि अचानक हुई मौतें नियति की देन होती है। लेकिन समझने वालों को समझना चाहिए कि हमारी नियति भी हमारे आसपास के माहौल से निर्धारित होती है। हमारी गलतियों,लापरवाहियों और तात्कालिक फायदों की चाह की वजह से हमें कब्रों की तरफ धकेलती रहती है। ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी गाँव में मंगलवार रात एक छह मंजिला बन रही बिल्डिंग, अपने ही बगल में मौजूद एक साल पहले बन चुकी पांच मंजिला, पर बिल्डिंग पर गिर गयी। खबर लिखने तक  बिल्डिंग के मलबें  के चपेट में आने से  नौ लोगों सहित एक साल की बच्ची की मौत हो गयी है। अभी भी बताया जा रहा है कि बिल्डिंग के मलबें में कम से कम 50 लोग फंसे हुए हैं ? नेशनल डिजास्टर रेस्पोंस फ़ोर्स, दिल्ली फायर सर्विस और पुलिस की टीम बड़ी ही सावधानी से मलबों की छानबीन कर रही है ताकि बची-खुशी जिंदगियों को बचाया जा सके । 

आख़िरकार ऐसा क्यों हुआ होगा ? क्या यह नियति की मंजूरी है ? जवाब यह है कि ऐसा बिल्कुल नहीं है। एक बिल्डिंग से लिपटकर दूसरे बिल्डिंग की मौजूदगी हमारे बेतरतीब शहरीकरण की स्वाभाविक कहानी बन चुकी है। ऐसे में अगर बड़ी बिल्डिंग की बनावट में लगा कच्चा माल खराब है तो बड़ी बिल्डिंग के ढ़हने पर दूसरी बिल्डिंग के लोग भी तबाही का हिस्सा बन जायेंगे। यह बिल्कुल साधारण सी बात है लेकिन शहरों का प्राशासन इस पर ध्यान नहीं देता है ,जिसका खामियाजा लोगों को अपनी जिंदगी गंवा  कर चुकानी पड़ती है। 

इस मामले पर ग्रेटर नोएडा पुलिस ने कॉन्ट्रैक्टर,सब कॉन्ट्रैक्टर,बिल्डर,प्रॉपर्टी डीलर,आर्किटेक्ट सहित तकरीबन 21 लोगों के  खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। प्राथमिकी के मुताबिक़ ''पांच मजिला बिल्डिंग एक साल पहले ही बनी थी। इस  बिल्डिंग में एक बच्ची के साथ केवल एक परिवार रहता था। छः मंजिला बिल्डिंग अभी बन रही थी। इस बिल्डिंग में काम करने वाले मजदूर रहते थे। बिल्डिंग बनाने में जानबूझकर खराब किस्म के कच्चे माल का इस्तेमाल किया जा रहा था। इस बात की जानकारी बिल्डिंग बनाने वालों को भी थी। खराब कच्चे माल की वजह से बिल्डिंग गिरी है और  निर्दोषों  को अपनी जान गंवानी पड़ी है।लोकल अथॉरिटी ने कई अंतरालों पर बिल्डरों से इस बारें में शिकायत की थी ,लेकिन उन्होंने इस पर धयान नहीं दिया था।''

शाहबेरी गाँव के इस इलाके के बारें में  गवर्नमेंट कंप्लेंट पोर्टल पर भी शिकायत की गयी थी । इस इलाके के संबंध में कई शिकायती पत्र गवर्नमेंट पोर्टल पर दर्ज है। निर्मल कुमार ने अपने  शिकायती पत्र में लिखा है कि 'मैं आपको शाहबेरी गाँवों में बन रहे बहुमंजिला इमारतों के अवैध निर्माण के बारें में सतर्क करना चाहता हूँ। इस तरह की तक़रीबन 100 इमारतों का निर्माण इस इलाके में किया गया है। बिना किसी ले आउट अनुमोदन,बुनियादी सुविधाओं जैसे सीवर  और सड़क के इंतज़ाम  के यहां पर आठ -नौ मंजिला इमारतों का निर्माण कर दिया गया है। इस तरह का लगातार होता हुआ अनाधिकृत और अवैध निर्माण यहां के निवासियों के लिए बेहद खतरनाक साबित होगा। आपसे निवेदन है कि आप इसे रोकिये अन्यथा स्थिति विस्फोटक हो सकती है।'

यहीं के एक लोकल निवासी की शिकायत है कि 'यहां पर खराब पानी के निकासी के लिए किसी भी तरह की सीवेज लाइन और नाले की व्यवस्था नहीं है।  यहां का खराब पानी बिल्डिंग के नीचे से बहता है, बिल्डिंग के फाउंडेशन को कमजोर करता है ,धीरे-धीरे फाउंडेशन में सड़न पैदा होती है और बिल्डिंग के गिरने की सम्भावना मजबूत हो जाती है।'

इस दुर्घटना की वजह से उत्तर प्रदेश और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में तेजी से हो रहे अनाधिकृत कंस्ट्रक्शन पर भी रौशनी पड़ी है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक़ केवल शाहबेरी गाँव की 150 हेक्टेयर जमीन पर अनाधिकृत  कंस्ट्रक्शन की मौजूदगी है। साल 2009 -10  में ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने नोएडा एक्सटेंशन के  तकरीबन दर्जन भर गाँवों से 3635 हेक्टेयर जमीन हासिल कर ली। साल 2011 के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद जमीनों को किसानों को लौटाना पड़ा। इन जमीनों को अभी भी नोटिफाइड नहीं किया गया है। इस वजह से जमीन का मालिक जिसे मर्जी उसे जमीन बेच सकता है। और अपनी जमीन पर जैसा  चाहे वैसा कंस्ट्रक्शन कर या करवा  सकता है। केवल कुछ दस्तावेजों के अलावा इस पर किसी अन्य तरह की  रोक-टोक नहीं की जाती है। इस तरह से केवल तात्कालिक फायदा देखते हुए, इन जमीनों पर कई तरह के अवैध इमारतों का बेतरतीब तरीके से  निर्माण किया गया है और किया जा रहा है। अगर इनपर नियंत्रण नहीं किया गया तो स्थिति बद-बदतर होती चली जायेगी। माहौल खराब होता जाएगा और ग्रेटर नोएडा की बिल्डिंगें चुपचाप कब्रगाह में भी बदलती  रहेंगी।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest