Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

जर्मनी के दक्षिणपंथी नेता ने होलोकॉस्ट मेमोरियल पर ‘नृत्य’ किया

सोशल मीडिया पर साझा एक तस्वीर में विंटरस्टीन को बर्लिन में होलोकॉस्ट मेमोरियल (नाजी नरसंहार के शिकार 60 लाख से अधिक यहूदियों की याद में बनाया गया स्मारक) पर लगे पत्थर के एक स्लैब के साथ बाहें फैलाकर नृत्य करने की मुद्रा में देखा जा सकता है।
holocaust
साभार: एपी

जर्मनी में‍ इजराइल के राजदूत रॉन प्रोसोर ने बर्लिन के होलोकॉस्ट मेमोरियल पर कथित तौर पर ‘नृत्य’ करने को लेकर दक्षिणपंथी दल ‘ऑल्टरनेटिव फॉर जर्मनी’ के एक सदस्य की आलोचना की है।

प्रोसोर ने मंगलवार को ट्वीट किया कि दक्षिणपंथी नेता होल्गर विंटरस्टीन ने ‘‘खुद को और अपनी पार्टी को शर्मिंदा किया है।’’

सोशल मीडिया पर साझा एक तस्वीर में विंटरस्टीन को बर्लिन में होलोकॉस्ट मेमोरियल (नाजी नरसंहार के शिकार 60 लाख से अधिक यहूदियों की याद में बनाया गया स्मारक) पर लगे पत्थर के एक स्लैब के साथ बाहें फैलाकर नृत्य करने की मुद्रा में देखा जा सकता है।

जर्मन मीडिया ने दावा किया है कि यह तस्वीर शनिवार को दक्षिणपंथी उदारवादी राजनीतिक दल ‘ऑल्टरनेटिव फॉर जर्मनी’ द्वारा आयोजित एक विरोध-प्रदर्शन के बाद ली गई थी।

‘ऑल्टरनेटिव फॉर जर्मनी’ ने कहा था कि पार्टी विंटरस्टीन के ‘बेहद अपमानजनक व्यवहार’ के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest