Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

जश्न-ए-ट्रोलिंग: भक्तों के लिए त्योहारी सीजन का क्या मतलब है?

तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व में ट्रोल्स ने सुनिश्चित किया कि परिधान की दिग्गज कंपनी फैबइंडिया को अपना मौसमी विज्ञापन हटाना पड़ा
fab india

उत्सव का सीजन है, भारत के कई हिस्से त्योहारों की तैयारी कर रहे हैं। यह उन लोगों के लिए है जो इसे वहन कर सकते हैं इसका मतलब है नए कपड़े और सामान की खरीदारी की परंपरा, जश्न-ए-रिवाज़, या परंपरा का उत्सव जैसा कि यह पहले से था।

image

image
दक्षिणपंथी भक्तों के लिए, हालांकि, जश्न ए मूर्खता का मौसम है, क्योंकि वे दिवाली के डिजाइन और बिक्री की घोषणा करने वाले विज्ञापनों की तलाश करते हैं। इस बार भी, उन्होंने निराश नहीं किया है। भारतीय जनता पार्टी के राजनेता तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व में, ट्रोलर्स यह सुनिश्चित कर दिया है कि परिधान की दिग्गज कंपनी फैबइंडिया को अपना त्यौहारी सीजन का विज्ञापन हटाना पड़ा। यह प्रतिक्रिया तब आई जब भाजपा सांसद ने कहा कि दिवाली "जश्न-ए-रिवाज़ नहीं" थी, वे शायद इस बात से नाराज़ थे कि इसमें एक उर्दू शब्द (रिवाज़) का इस्तेमाल किया गया था। दक्षिणपंथी ट्रोलर्स ने अपने स्तर से ही फैसला किया है कि उर्दू वास्तव में केवल मुस्लिमों की भाषा है।

बेंगलुरु से सांसद तेजस्वी सूर्या ने ट्वीट कर कहा, 'दीपावली पर्व जश्न-ए-रिवाज नहीं है। हिंदू त्योहारों को जानबूझकर अब्राहमीकरण किया जा रहा है। मॉडल्स भी पारंपरिक हिंदू कपड़ों में नहीं हैं। इसका विरोध और बहिष्कार होना चाहिए। फैब इंडिया जैसी किसी भी ब्रांड को ऐसी हरकत के लिए आर्थिक नुकसान झेलना चाहिए।' यह ट्रोल्स को जगाने के लिए काफी था।
 
फैबइंडिया ने अपने अब हटाए गए सोशल मीडिया पोस्ट में संदेश साझा किया था, "जैसा कि हम प्यार और प्रकाश के त्योहार का स्वागत करते हैं, फैबइंडिया द्वारा जश्न-ए-रिवाज एक ऐसा संग्रह है जो भारतीय संस्कृति की खूबसूरती को दिखाता है।" इसमें कहा गया था "रेशम की सरसराहट... जरी की चमक। गहनों की चमक... बालों में फूलों की खुशबू। मिठाई की मिठास और घर वापसी की खुशी। उत्सव की शुरुआत 'जश्न-ए-रिवाज' से करें।"
  
अब, प्रतिक्रिया के बाद, इसने कथित तौर पर विज्ञापन वापस ले लिया है और स्पष्ट किया है कि, 'जश्न-ए-रिवाज़' इसका दिवाली कपड़ों का संग्रह नहीं था; 'झिल मिल सी दिवाली' कलेक्शन अभी लॉन्च नहीं हुआ है।
 
एनडीटीवी पर फैबइंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, "हर 15 दिनों में दिवाली, ओणम और दुर्गा पूजा सहित विभिन्न भारतीय त्योहारों के लिए हर महीने संग्रह के कैप्सूल के साथ आता है। जश्न-ए-रिवाज़ का अर्थ है "अनुष्ठानों / उत्सव समारोहों का उत्सव," और यह कि इस विज्ञापन का "दीवाली से कोई विशेष संबंध नहीं था।"
 
सूर्या ने फैबइंडिया पर भी हमला किया क्योंकि मॉडल "हिंदू परंपरा (अल) के कपड़े" नहीं पहने हुए थे, हालांकि कोई नहीं जानता कि वह क्या है। सूर्या खुद कई समकालीन डिजाइन और यहां तक ​​कि पश्चिमी कपड़े भी पहनते हैं। हालाँकि उनके कई फॉलोअर्स भी सहमत हैं, जिनमें पुरुष भी शामिल हैं, जिन्होंने जल्द ही इस बात पर अफसोस जताया कि महिला मॉडल ने 'बिंदी' नहीं लगाई थी।
 
पिछले साल भी वुडवर्क से ट्रोल निकले थे

यह मौसमी ट्रोलिंग ठीक एक साल बाद आई है जब दक्षिणपंथी प्रभावकों ने ज्वैलरी ब्रांड तनिष्क को अपना विज्ञापन हटाने के लिए मजबूर किया था, जिसमें एक मुस्लिम परिवार को अपनी हिंदू बहू के गोद भराई समारोह का प्रदर्शन करते हुए दिखाया गया था। ब्रांड को शुरू में दक्षिणपंथी हिंदुत्व चरमपंथियों के विरोध का सामना करना पड़ा, जिन्होंने दावा किया था कि विज्ञापन 'लव जिहाद' का समर्थन करता है। फिर तनिष्क को उदारवादियों और अन्य लोगों की आलोचना की दूसरी लहर का सामना करना पड़ा, जो ज्वैलरी ब्रांड को विज्ञापन वापस लेने को लेकर निराश थे।
 
हाल ही में, सांप्रदायिक ट्रोल्स ने खतरनाक गलत सूचना और झूठ फैलाया था, खासकर भोजन को लेकर। नवीनतम व्हाट्सएप और सोशल मीडिया पर एक खतरनाक झूठ और नफरत फैलाने वाला अभियान चल रहा है, कि लोकप्रिय आईडी स्टार्टअप द्वारा बनाए और बेचे जाने वाले डोसा बैटर में 'मवेशी हड्डियां और बछड़ा रेनेट' होता है।
 
हालाँकि हाल ही में हेट ड्राइव ने लोकप्रिय कंपनी पर पशु उत्पादों का उपयोग करने का आरोप लगाया है और 'हर एक हिंदू' से इसका बहिष्कार करने का आग्रह किया है। क्यों? क्योंकि बैंगलोर की इस कंपनी के संस्थापक मुसलमान हैं। इसके बाद कंपनी ने अपने सोशल मीडिया पेज पर ग्राहकों को आश्वस्त किया कि ऐसा नहीं है।

साभार : सबरंग 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest