Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

खुले में शौच करने पर दो दलित बच्चों की पीटकर हत्या: क्या सच में 'सब ठीक' है?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका में जाकर कहते हैं कि भारत में सब कुछ ठीक है लेकिन देश में दो दलित बच्चों की सिर्फ इसलिए पीटकर हत्या कर दी जाती है क्योंकि वो खुले में शौच कर रहे थे। खुले में शौच से मुक्त घोषित होने के बावजूद उनके घर में शौचालय नहीं था।
murder
फोटो साभार:प्रभात खबर

भोपाल: मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के एक गांव में पंचायत भवन के सामने शौच करने पर दो व्यक्तियों ने कथित तौर दो दलित बच्चों को लाठियों से पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस ने यह जानकारी दी। इस घटना के सिलसिले में मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) घोषित होने के बावजूद मृतक बच्चों के घर में शौचालय नहीं था। मजदूरी करने वाले मनोज बाल्मीकि की बहन रोशनी (12) और बेटे अविनाश (10) की दो आरोपियों हाकिम यादव और उसके भाई रामेश्वर यादव ने बुधवार सुबह लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी।

मनोज ने बताया कि उनके परिवार के सिवाय गांव के सभी लोगों के पास शौचालय है। वे पांच भाई हैं, मजदूरी करते हैं और एक ही झोंपड़ी में रहते हैं।

उसने आरोप लगाया, ‘भावखेड़ी ग्राम पंचायत ने मुझे शौचालय के साथ एक घर की मंजूरी दी थी, लेकिन आरोपियों के परिवार का एक सदस्य गांव की पंचायत का मुखिया था और उसने यह होने नहीं दिया।’

मनोज ने कहा, ‘सुबह 6.30 बजे मेरा इकलौता बेटा और बहन शौच करने गए थे तभी अपने हैंडपंप के पास खड़े रामेश्वर और हाकिम दोनों बच्चों पर चिल्लाए और उन पर लाठी से वार करने लगे जिससे दोनों बच्चों की वहीं मौत हो गयी।’

उसने बताया कि दो साल पहले सड़क किनारे एक पेड़ से शाखा तोड़ने पर आरोपियों से उसकी तीखी बहस हुई थी। इस पर उन्होंने जाति सूचक गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी थी।

सिरसोद थाने के प्रभारी निरीक्षक आर एस धाकड़ ने कहा कि पुलिस ने मामले में दो आरोपियों हाकिम यादव और उसके भाई रामेश्वर यादव को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मामले में केवल दो ही आरोपी हैं।

धाकड़ ने बताया कि दोनों आरोपियों पर हत्या और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचारों की रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले में आगे जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि मारपीट से दोनों बच्चों रोशनी बाल्मीकि (12) और अविनाश वाल्मीकि (10) को गंभीर चोटें आई और जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

इस घटना के बाद प्रशासन द्वारा एहतियात के तौर पर जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर भावखेड़ी गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

खबरों के मुताबिक पुलिस पूछताछ में एक आरोपी हाकिम सिंह ने कहा कि उसको भगवान ने आदेश दिया है कि धरती से राक्षसों का सर्वनाश कर दो, इसलिए मैं राक्षसों का सर्वनाश करने निकला हूं।

सूत्रों के अनुसार इस गांव को चार जुलाई 2018 को ही खुले में शौच से मुक्त घोषित किया गया था। इस संबंध में पूछे जाने पर जिला कलेक्टर ने अनुग्रह पी ने बताया कि वह इसकी जांच करेंगी।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मृतक बच्चों के परिवारों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि दी गयी है। गांव में जातिगत आधार पर भेदभाव होने की शिकायत के सवाल पर उन्होंने कहा कि मामले में सभी पहलुओं पर जांच की जायेगी।

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने दलित बच्चों की कथित तौर पर पीट-पीट हत्या की घटना की निंदा की है।

मायावती ने ट्वीट कर कहा, 'देश के करोड़ों दलितों, पिछड़ों व धार्मिक अल्पसंख्यकों को सरकारी सुविधाओं से वंचित रखने के साथ-साथ उन्हें हर प्रकार के जुल्म-ज्यादतियों का शिकार भी बनाया जाता रहा है। ऐसे में मध्य प्रदेश के शिवपुरी में दो दलित बच्चों की नृशंस हत्या अति-दुःखद व अति-निन्दनीय है।'

उन्होंने एक अन्य ट्वीट कर कहा, 'कांग्रेस व बीजेपी की सरकार बताए कि गरीब दलितों व पिछड़ों आदि के घरों में शौचालय की समुचित व्यवस्था क्यों नहीं की गई है? यह सच बहुत ही कड़वा है तो फिर खुले में शौच को मजबूर दलित युवकों की पीट-पीट कर हत्या करने वालों को फांसी की सजा अवश्य दिलायी जानी चाहिए.'

वहीं, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी इस घटना की निंदा की है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, 'शिवपुरी जिले के भावखेडी गाँव में दो मासूम बच्चों की हत्या की घटना बेहद ह्रदयविदारक। आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश। परिवार की पूर्ण सुरक्षा हो, परिवार की हर संभव मदद के निर्देश।'

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ) 

 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest