Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कोरोना में कुम्भ और बंगाल में आठ चरणों के चुनाव की निर्दयता

आम लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का निर्देश और शिक्षा देने वाले सत्ताधारी या आयोग जैसी संस्थाओं के अफसरान अगर ईमानदारी से अपने गिरेबां में झाँके तो उन्हें अपनी कथनी-करनी का फर्क साफ़ नज़र आ जायेगा. AajKiBaat के इस एपिसोड में हालात पर चर्चा कर रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश:

कोरोना के दूसरे खतरनाक दौर में कुम्भ के इतने विशाल और लंबे आयोजन के पक्ष में दी जा रहीं हमारे सत्ताधारियों की सारी दलीलें बेमतलब हैं. उनमें न तो जवाबदेही दिखती है और न किसी तरह का विवेक. इसी तरह बंगाल की महज 294 सीटों के लिए आठ चरणों में चुनाव कराने का चुनाव आयोग का फैसला किसी सियासी पक्ष को भले फायदा पहुंचाए पर जनता, समाज और देश के लिए बेहद नुकसानदेह साबित हो रहा है. आम लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का निर्देश और शिक्षा देने वाले सत्ताधारी या आयोग जैसी संस्थाओं के अफसरान अगर ईमानदारी से अपने गिरेबां में झाँके तो उन्हें अपनी कथनी-करनी का फर्क साफ़ नज़र आ जायेगा. AajKiBaat के इस एपिसोड में हालात पर चर्चा कर रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश:

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest