Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

लखनऊ : कश्मीर पर प्रदर्शन से रोकने लिए संदीप पांडेय और शोएब फिर नज़रबंद 

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बार फिर केंद्र सरकार की कश्मीर नीति के ख़िलाफ़ प्रदर्शन करने जा रहे मैगसेसे अवॉर्ड से सम्मानित संदीप पाण्डेय और वरिष्ठ अधिवक्ता मोहम्मद शोएब को पुलिस ने नज़र बंद कर दिया है। दोनों के घर के बाहर  पुलिस बल तैनात है और उनको ज़िला प्रशासन द्वारा प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी गई है।
sandeep and shoib

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बार फिर केंद्र सरकार की कश्मीर नीति के ख़िलाफ़ प्रदर्शन करने जा रहे मैगसेसे अवॉर्ड से सम्मानित संदीप पाण्डेय और वरिष्ठ अधिवक्ता मोहम्मद शोएब को पुलिस ने नज़र बंद कर दिया है। दोनों के घर के बाहर  पुलिस बल तैनात है और उनको ज़िला प्रशासन द्वारा प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी गई है।

वरिष्ठ अधिवक्ता  मोहम्मद शोएब आज कश्मीर के विभाजन के ख़िलाफ़ राजधानी लखनवऊ के जीपीओ पार्क पर प्रदर्शन करने जा रहे थे। विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए उनके के घर कई नागरिक संगठनों के लोग भी जमा हो रहे थे।उसी समय अमीनाबाद पुलिस ने आ कर उनके घर को घेर लिया।पुलिस अधिकारियों ने मोहम्मद शोएब को बताया की उनके पास प्रदर्शन की अनुमति नहीं है इस लिए वह प्रदर्शन स्थल पर नहीं जा सकते हैं। 

अधिवक्ता शोएब के ड्राइंग-रूम से लेकर, वह जिस इमारत में रहते हैं उसकी लिफ़्ट तक भरी पुलिस बल तैनात है। शोएब के अलवा भी किसी को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। रिहाई मंच के राजीव, जो शोएब के घर मे नज़र बंद हैं, उन्होंने बताया कि  नागरिक संगठन के कई कार्यकर्ता जिसमें सृजनयोगी आदियोग, शकील कुरैशी, वीरेंद्र गुप्ता और सचेन्द्र यादव आदि भी नज़र बंद हैं।

UP police
मोहम्मद शोएब से जब सम्पर्क किया तो उन्होंने बताया की वह कश्मीर के विभाजन के ख़िलाफ़ प्रदर्शन करने जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने हमको घर रोक दिया है। अधिवक्ता शोएब का कहना है की अगर वह क़ानून के ख़िलाफ़ कुछ कर रहे हैं तो उनको प्रदर्शन स्थल से गिरफ़्तार करना चाहिए, घर पर पुलिस लगा कर रोकना ग़लत और अप्रजातंत्रवादी है।

उन्होंने कहा कि  पहले अनुच्छेद  370 और 35 ए ख़त्म करने के अप्रजातंत्रवादी फ़ैसले के ख़िलाफ़ पहले उनका प्रदर्शन 12 अगस्त को होना था। लेकिन प्रशासन ने धारा 144 के नाम पर उस दिन प्रदर्शन नहीं होने दिया और आज अनुमति ना होने का बहाना बनाकर  प्रदर्शन को रोका जा रहा है। 

संदीप पाण्डे के घर पर भी पुलिस तैनात कर दी गई है। उनको भी आज शुक्रवार को 6 बजे नरेंद्र मोदी सरकार के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन मे शामिल होना था। संदीप का कहना है कि उत्तर प्रदेश का शासन स्वतंत्र आवाज़ों को दमन के ज़रिए दबाना चाहता है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार लोकतांत्रिक प्रकार से हो रहे प्रदर्शन के लिए भी अनुमति नहीं दे रही है।
sandeep and shoib
उत्तर प्रदेश सरकार की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि  योगी आदित्यनाथ, प्रदेश में तानाशाही कर रहे हैं। उन्होंने न्यूज़क्लिक से फ़ोन पर बात करते हुए कहा की अगर उनको धरना स्थल जाने की अनुमति नहीं मिली तो वह इन्द्रानगर स्थित अपने घर के बहार प्रदर्शन करेंगे।

इसे भी पढ़े:-लखनऊ : कश्मीर पर प्रदर्शन से रोकने के लिए संदीप पाण्डेय और शोएब दिन भर रहे नज़रबंद

उल्लेखनीय है की 12 अगस्त को भी मोदी सरकार द्वारा कश्मीर के विभाजन और अनुच्छेद 370 और 35 ए हटाने ख़िलाफ़ संदीप पाण्डे और मोहम्मद शोएब के अगुवाई में प्रदर्शन होना था।लेकिन पुलिस ने धारा 144 के नाम पर प्रदर्शन नहीं होने दिया था।पुलिस और प्रशासन से बात के बाद 16 अगस्त को प्रदर्शन की तारीख़ तय हुई थी। लेकिन आज फिर प्रदर्शन की अनुमति नहीं मिली।

लखनऊ प्रशासन का कहना है की प्रदर्शन कि अनुमति इस लिए नहीं दी गई है की जहाँ प्रदर्शन होना है वहाँ किसी भी कार्यक्रम पर अदालत की रोक लगी हुई है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest