Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

लोकतंत्र सोशल मीडिया की कठपुतली बन सकता है

सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफार्मों से लोकतंत्र को बढ़ते ख़तरेको देखते हुए ,इन प्लेटफार्मों को तत्काल नियंत्रित करने की आवश्यकता है। इसी मुद्दे पर अपनी राय रख रहे हैं फ्री सॉफ्टवेयर मूवमेंट ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और न्यूज़क्लिक के संपादक प्रबीर पुरकायस्थ।

हाल में ही नागरिक समाज के पांच संगठनों ने एक संयुक्त मंच से चुनाव आयोग और राजनीतिक पार्टियों से अपील करते हुए एक बयान जारी किया था। इस पर दो पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्तों एन.गोपालस्वामी और एसवाई कुरैशी सहित दो सौ से अधिक प्रख्यात व्यक्तियों ने हस्ताक्षर किये। पांच नागरिक समाज संगठनों में कॉमन कॉज, कंस्टिच्यूशनल कंडक्ट ग्रुप, फ्री सॉफ्टवेयर मूवमेंट ऑफ इंडिया, एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स और इंटरनेट फ्रीडम फाउंडेशन शामिल हैं। इस अपील के माध्यम से सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफार्मों से लोकतंत्र को बढ़ते ख़तरे के बारे में आगाह करवाया गया। इसमें कहा गया कि इन प्लेटफार्मों को तत्काल नियंत्रित करने की आवश्यकता है। इसी मुद्दे पर अपनी राय रख रहे हैं फ्री सॉफ्टवेयर मूवमेंट ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और न्यूज़क्लिक के संपादक प्रबीर पुरकायस्थ।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest