Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कार्टून क्लिक: दूध भी महंगा, दूध से पनीर बनाने के लिए नींबू भी महंगा! जाएं तो जाएं कहां

हमारी वित्त मंत्री ने रुपये के गिरते मूल्य से सरकार पर आती आंच से बखूबी लोहा लिया। उन्होंने कहा, "रुपया नहीं गिर रहा है, डॉलर मज़बूत हो रहा है। बिल्कुल वैसे ही जैसे देश में महंगाई नहीं बढ़ रही है, लोगों की आमदनी घट रही है।
inflation

देश में नफ़रत और महंगाई दोनों एक अनुपात में बढ़ रहे हैं। बढ़ती महंगाई से लोगों के गुस्से का पारा न बढ़े इसलिए नफ़रत की दर में भी महंगाई जितना समान इज़ाफ़ा किया जाता है, ताकि लोगों का गुस्सा सही दिशा से भटक जाए।

आपको बता दें कि आज यानी शनिवार को अमूल ने दूध की कीमतें बढ़ा दी। फिर क्या था आमूल को देखकर मदर डेयरी ने भी आहें भरी और उसने भी अपनी कीमतें बढ़ा दी। मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर में फुल क्रीम दूध और गाय के दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है।

एक तरफ महंगाई बढ़ रही है, तो दूसरे तरफ रुपया भी लड़खड़ा रहा है। व्यंग्य तो जैसे हमारे खून में ही है। चाहे कितने ही गंभीर मुद्दे और परेशानियां हों, हम भारतीय उन्हें हंसी ठिठोली में उड़ा देते हैं। ऐसा ही कुछ साहस आज हमारी वित्त मंत्री ने दिखाया। इधर हमारी वित्त मंत्री ने रुपये के गिरते मूल्य से सरकार पर आती आंच से बखूबी लोहा लिया। उन्होंने कहा, "रुपया नहीं गिर रहा है, डॉलर मज़बूत हो रहा है। बिल्कुल वैसे ही जैसे देश में महंगाई नहीं बढ़ रही है, लोगों की आमदनी घट रही है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest