Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

रविदास मंदिर गिराए जाने के खिलाफ दिल्ली की सड़कों पर उतरा दलित समुदाय  

पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों से आए प्रदर्शनकारी ‘जय भीम’ के नारे लगा रहे थे। उन्होंने सरकार से मांग की कि संबंधित जमीन दलित समुदाय को सौंप दी जाए और मंदिर दोबारा बनवाया जाए।
delhi protest

दिल्ली झंडेवालान से रामलीला के बीच का पूरा रास्ता नीले रंग के झंडों से पटा हुआ था। यह पूरा रास्ता एक नीले समुद्र में बदल गया क्योंकि देश के विभिन्न हिस्सों से हजारों दलितों ने राजधानी में हल्ला बोल दिया था। वजह थी रविदास मंदिर को गिराए जाने का विरोध। यह विरोध दलित समुदाय के लोग बुधवार को सड़कों पर ले आया। 
दरअसल दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने उच्चतम न्यायालय के आदेश पर 10 अगस्त को मंदिर गिरा दिया था। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार से दोबारा मंदिर बनाने की मांग की।

पंजाबराजस्थानहरियाणाउत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों से आए प्रदर्शनकारी जय भीम’ के नारे लगा रहे थे। उन्होंने सरकार से मांग की कि संबंधित जमीन दलित समुदाय को सौंप दी जाए और मंदिर दोबारा बनवाया जाए।

नीली टोपी पहने हुए और झंडे लिए हुएसभी आयु समूहों के प्रदर्शनकारियों ने अंबेडकर भवन से रामलीला मैदान तक मार्च किया। इस कारण शहर के कुछ हिस्सों में यातायात भी प्रभावित हुआ।
'जय भीमके गगनभेदी नारों से पूरा इलाका गूंज रहा था। साथ ही प्रदर्शनकारी हाथों में तख्तियां लिए हुए थे, जिसपर लिखा था- सरकार ने समुदाय की ज़मीन साजिश के तहत छीनी है और मंदिर का पुनर्निर्माण करो।

69300172_2568246183237492_7785262088158445568_n.jpg

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि छह सौ साल पहले समतावादी संत गुरु रविदास जी ने दिल्ली का दौरा किया थातत्कालीन शासक सिकंदर लोदी ने उनके सम्मान में मंदिर बनाया था। यह विरासतमंदिर ने कई राजवंशोंमुगलों और अंग्रेजों का राज देखा। लेकिन लाखों अनुयायियों के विश्वास के कारण किसी शासक ने इसे छुआ नहीं। लेकिन 2019 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर इस  विरासत  को ध्वस्त किया गया।
रामलीला मैदान में एक अनुमान के मुताबिक 50 हज़ार से ज़्यादा लोग जुटे। ऐसा मंज़र रामलीला मैदान ने आख़िरी बार अन्ना आंदोलन के दौरान देखा था। इसमें एक बहुत बड़ा अंतर था कि आज उतनी बड़ी संख्या में मीडिया के कैमरे नहीं थे। 
इसी मुद्दे पर 13 अगस्त को पंजाब में दलित समुदाय ने प्रदर्शन किया था।

776aa921-b41a-4ae9-bb1a-fc69efb6dba8.jpg
इस प्रदर्शन में दिल्ली की विधानसभा उपाध्यक्ष राखी बिड़लान और सामाजिक न्याय मंत्री राजेंद्र पाल गौतमभीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद और इस समुदाय के आध्यात्मिक नेता मौजूद थे।

69181573_2358600530875507_5948976385853751296_n_0.jpg
रजत जो वकील और दलित कार्यकर्ता हैं उन्होंने सरकार पर अदालत में पुख्ता सबूत न रखने और जानबूझकर दलित समाज का पक्ष कमजोर करने क आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि एक नया दौर है जहाँ सरकार जो खुद नहीं कर पाती है उसके कोर्ट के माध्यम से करवाती है।  

सभी ने एक स्वर में मंदिर गिराए जाने का विरोध किया और सरकार से मांग की कि वो जल्दी से रविदास जी के मंदिर का पुनर्निर्माण
करे।

दिल्ली के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने इसे दलित समाज की विरासत पर हमला बताया और इसके लिए बीजेपी को जिम्मेदार बताया। उन्होंने कहा कि इसका भुगतान बीजेपी को करना पड़ेगा, समाज चुप नहीं बैठेगा। 
रोहतक से आये मंजीत दलित अधिकारों को लेकर हरियाणा में संघर्ष करते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार शायद भूल गई है कि भारत में बहुजन आबादी दलितों और मूलनिवासी की है। इसने ही इस सरकार को जिताया है और अब यही समाज उन्हें हटाएगा भी

666fc4da-c2a8-49ee-ac72-5701a4acb139.jpg

उन्होंने कहा कि बीजेपी की आपराधिक चुप्पी उसे भारी पड़ेगी और हम और हमारा समाज बीजेपी का आगामी हरियाणा चुनाव में बहिष्कार करेगा।  
आगे उन्होंने कहा कि अगर सरकार हमारी मांग को नहीं मानती तो अप्रैल से बड़ा आंदोलन होगा। 
बिहार से आये भीम आर्मी के नेता विशाल सम्राट ने कहा कि वो और उनकी तरह ये हज़ारों-हज़ार लोग दिल्ली में अपने विरासत और समाज पर हुए हमले का विरोध करने आए हैं। वर्तमान सरकार संविधान की जगह मनुस्मृति को लागू करने का प्रयास कर रही है, लेकिन वो भूल रही है कि अब दलित समाज जाग चुका है और उनके हर हमले का जवाब देगा।

 

 

 

 

 

 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest