Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

तारिगामी को पेश किए जाने की मांग करते हुए येचुरी ने न्यायालय का रुख किया

तारिगामी माकपा की केन्द्रीय समिति के सदस्य और जम्मू-कश्मीर की अब भंग हो चुकी विधानसभा के चार बार विधायक रह चुके हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक उनकी तबीयत भी ठीक नहीं है।
yousuf tarigami

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी ने जम्मू-कश्मीर में हिरासत में लिए गए पार्टी नेता मोहम्मद यूसुफ तारिगामी को पेश किए जाने की मांग करते हुए उच्चतम न्यायालय का रुख किया है।

केन्द्र के जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को हटाने के बाद से ही तारिगामी हिरासत में हैं।

उनके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती सहित कई नेताओं को हिरासत में लिया गया या नजरबंद किया गया है।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि माकपा की केन्द्रीय समिति के सदस्य एवं जम्मू-कश्मीर की अब भंग हो चुकी विधानसभा के चार बार के विधायक तारिगामी की तबीयत ठीक नहीं है।

माकपा ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 32 के तहत रिट याचिका दायर की गई है।

येचुरी पिछले महीने भी तारिगामी से मिलने श्रीनगर गए थे, लेकिन उन्हें अनुमति नहीं दी गई थी।

विपक्षी दलों का एक प्रतिनिधिमंडल आज शनिवार को श्रीनगर के लिए रवाना हो चुका है।

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest