Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

तीन तलाक बिल के साथ लोकसभा में पेश हुए 30 गैर सरकारी विधेयक

तीन तलाक बिल के साथ 30 गैरसरकारी विधेयक पेश हुए जिनमें अनुच्छेद 370 में संशोधन और गो संरक्षण से जुड़े विधेयक शामिल हैं.
loksabha

केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शुक्रवार को लोकसभा में भारी हंगामे के बीच एक बार फिर तीन तलाक विधेयक पेश किया। केंद्रीय कानून मंत्री ने कहा कि तीन तलाक विधेयक पिछली लोकसभा में पारित हो चुका है। 

लेकिन राज्यसभा में लंबित रहने और 16वीं लोकसभा का कार्यकाल खत्म हो जाने से इसे एक बार फिर लाया गया है। कांग्रेस, एआईएमआईएम समेत विपक्ष दलों ने बिल पेश करने का विरोध किया। 

इसके साथ 30 गैरसरकारी विधेयक पेश हुए जिनमें अनुच्छेद 370 में संशोधन और गो संरक्षण से जुड़े विधेयक शामिल हैं।आरएसपी के एनके प्रेमचंद्रन ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम-2005 में संशोधन के लिए गैर सरकारी विधेयक पेश किया।

भाजपा के निशिकांत दुबे ने संविधान के अनुच्छेद 370 में संशोधन के लिए ‘संविधन (संशोधन) विधेयक-2019’ पेश किया।दुबे ने गायों की संख्या का स्थिरीकरण सुनिश्चित करने और गो-हत्या पर प्रतिबंधन लगाने के लिए गो संरक्षण विधेयक-2019 सदन में पेश किया।

बुंदेलखंड क्षेत्र में जल संकट और छुट्टा गोवंश की समस्या को लेकर भाजपा के कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने संकल्प रखा और चर्चा शुरू की।उन्होंने कहा कि अगर बुंदेलखंड में पानी की समस्या दूर हो जाए तो दूसरी सभी समस्याएं खत्म हो जाएंगी। 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest