Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

त्रिपुराः "लोकतंत्र की बहाली और नौकरियों की मांग" को लेकर युवाओं ने निकाली रैली

16 सितंबर को डेमोक्रेटिक यूथ फ़ेडरेशन ऑफ़ इंडिया और ट्राइबल यूथ फ़ेडरेशन के बैनर तले ये रैली निकाली गई।
त्रिपुरा

पश्चिम बंगाल में युवाओं की रैली के बाद त्रिपुरा में युवाओं ने 16 सितंबर यानी सोमवार को डेमोक्रेटिक यूथ फ़ेडरेशन ऑफ़ इंडिया (डीवाईएफ़आई) और ट्राइबल यूथ फ़ेडरेशन (टीआईएफ़) के बैनर तले एक बड़ी रैली निकाली। ये रैली राज्य में लोकतंत्र की बहाली और युवाओं के लिए रोज़गार की मांग को लेकर निकाली गई। इस रैली में हज़ारों कार्यकर्ताओं और आम लोगों ने हिस्सा लिया।

न्यूज़़क्लिक से बात करते हुए, डीवाईएफ़आई के प्रदेश अध्यक्ष पलाश भौमिक ने कहा, “हम मांग करते हैं कि बीजेपी की सत्तावादी सरकार राज्य में लोकतांत्रिक माहौल को बहाल करे। त्रिपुरा में पिछले 18 महीनों में विपक्षी नेताओं और समर्थकों पर बड़े पैमाने पर हमला करके लोकतंत्र को आघात पहुंचाया गया है।”

ये युवा रैली इसलिए भी अहम है क्योंकि यह पहला ऐसा मौक़ा है जब राज्य में वर्ष 2018 के विधानसभा चुनावों में वाम मोर्चा सरकार की हार के बाद से वाम समर्थित संगठनों द्वारा निकाली गई विरोध रैली में भारी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और इंडिजिनस पीपल्स फ्रंट ऑफ़ त्रिपुरा (आईपीएफ़टी) ने चुनाव में भारी संख्या में सीट जीतकर सरकार बनाई। तब से राज्य में वाम नेताओं और वाम मोर्चा के समर्थकों पर बड़ी संख्या में हमले हुए हैं ताकि आम लोग लेफ़्ट फ्रंट को अपना समर्थन करने में हिचकिचाएं।

भौमिक ने कहा, “चुनाव जीतने से पहले बीजेपी ने अपने विज़न डॉक्यूमेंट में कहा था कि वे अपनी सरकार के पहले साल में 50,000 नौकरियां सृजन करेंगे। हालांकि, पार्टी द्वारा किए गए अन्य सभी वादों की तरह यह भी फ़र्ज़ी था।” डीवाईएफ़आई के प्रदेश सचिव नबारुण देब ने कहा, “विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी द्वारा 50,000 नौकरियां सृजन करने जैसे कई वादे किए गए थे लेकिन अब तक एक भी नौकरी सृजित नहीं की गई है।"

डीवाईएफ़आई और टीवाईएफ़ ने वर्तमान सरकार द्वारा राज्य में निजीकरण के लिए उठाए जा रहे क़दमों की निंदा की है। देब ने कहा, “चुनाव से पहले बीजेपी के शीर्ष नेताओं द्वारा किए गए वादों के विपरीत बीजेपी सरकार के कार्य हैं। कल्याणकारी क़दम जैसे सोशल पेंशन और मनरेगा मज़दूरी आदि में बढ़ोतरी करने के बजाय बीजेपी सरकार ने ईंधन पर सेस लगाया और सभी प्रकार भर्ती पर रोक लगा दिया।” इन दोनों संगठनों के नेताओं ने लोगों के अधिकार की सुरक्षा के लिए अन्य आंदोलनों को शुरू करने की भी धमकी दी है।

सोमवार को हुई इस विशाल रैली में हज़ारों युवा लाल और सफ़ेद झंडे के साथ त्रिपुरा की सड़कों पर आ गए जिससे सड़कें अवरुद्ध हो गई। शहर में हुए इस रैली के चलते पैदल चलने वाले लोग और वाहन सभी थम गए। रैली में शामिल लोग नारे लगाते हुए राज्य सरकार को तुरंत अपने चुनावी वादों को पूरा करने की मांग की। संगठनों के नेताओं ने कहा है कि अगर सरकार अपने वादों को पूरा नहीं करती है तो वे सरकार से अपने वादों को पूरा करने या सत्ता से बाहर होने को लेकर मजबूर करने के लिए बड़ा आंदोलन करेंगे।

स्थानीय मीडिया के अनुसार, इस तरह की रैली हाल के वर्षों में नहीं देखी गई। ये रैली विशेष रूप से एक ऐसी पार्टी से निकाली गई जिसके बारे में माना जाता था कि पिछले दो साल से अधिक समय से ये राज्य में अपना आधार लगातार खो रहा था और काफ़ी हद तक ये माना जाता था कि यह समाप्त होने की कगार पर है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest