Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

तुम करो तो ठीक!, हम करें तो DIRTY POLITICS?

खोज ख़बर के इस एपिसोड में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने मोदी सरकार की मज़दूर-ग़रीब नीतियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब सरकार अमीरों को फायदा देने वाली नीतियों को कोरोना संकट में भी लागू करती है तो वह ठीक होता है

खोज ख़बर के इस एपिसोड में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने मोदी सरकार की मज़दूर-ग़रीब नीतियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब सरकार अमीरों को फायदा देने वाली नीतियों को कोरोना संकट में भी लागू करती है तो वह ठीक होता है, लेकिन जैसे ही नेता प्रवासी मज़दूरों का दुख बांटते हैं, वैसे ही कहा जाता है कि पॉलिटिक्स न करो। ग़रीबों के हक़ में बात करने को DIRTY POLITICS बताना अपने आप में जनविरोधी राजनीति है। भाषा ने प्रवासी मज़दूरों और राशन पर भोजन के अधिकार अभियान से जुड़ी अंजलि भारद्वाज से बातचीत की और झारखंड के लातेहार में भूख से मारी गई 5 साल की बच्ची निमनी पर ज्यां द्रेज और रोड स्कॉलर्सज की रिपोर्ट को दिखाया।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest