Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

उत्तर प्रदेश: निजीकरण के ख़िलाफ़ 27 जिलों में सफाई कर्मचारियों का प्रदर्शन 

आंदोलन करने वाले कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि निजीकरण के आदेश को वापस नहीं लिया गया तो वह सांसदों, विधायकों और मंत्रियों के घरों का घेराव करेंगे।

मेरठ में सफाई कर्मचारियों का प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के 27 जिलों में शुक्रवार को सफाई कर्मचारियों ने निजीकरण के विरोध और दूसरी मांगों को लेकर मार्च निकाला है। उत्तर प्रदेश म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन में निजीकरण के खिलाफ सफाई कर्मचारियों के इस आंदोलन का नेतृत्व अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ और भीम आर्मी ने किया।

गौरतलब है कि म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन के इस कदम से सैकड़ों की संख्या में सफाई कर्मचारी बेरोजगार हैं। प्रदर्शन के दौरान सफाई कर्मचारियों ने निजीकरण के आदेश को वापस लेने की मांग की। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग बैनर और पोस्टर लेकर नारे लगाते नजर आए। 

आपको बता दें कि सफाई कर्मचारियों के साथ बीएसएनएल और भारतीय रेलवे के कर्मचारियों ने भी अपने अपने क्षेत्र में निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान कर्मचारियों ने उचित वेतन मिलने समेत दूसरे तमाम समस्याओं से निजात दिलाए जाने की मांग की। 

आंदोलन करने वाले कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि निजीकरण के आदेश को वापस नहीं लिया गया तो वह सांसदों, विधायकों और मंत्रियों के घरों का घेराव करेंगे। अगर इसके बाद भी उनकी मांग नहीं मानी गई तो वह विधानसभा भवन का घेराव करेंगे और भवन में सफाई का काम स्थगित कर देंगे। 

safai 1.jpg

मेरठ में सफाई कर्मचारियों के आंदोलन में शामिल सामाजिक कार्यकर्ता सुशील गौतम ने न्यूज़क्लिक को बताया,'राज्य सरकार पूरे प्रदेश में सफाई कर्मचारियों को ठेके पर रखने का काम कर रही है। निजीकरण की इस व्यवस्था के खिलाफ सिर्फ सफाई कर्मचारी ही नहीं बल्कि रेलवे और बीएसएनएल के कर्मचारियों ने भी विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया है। उत्तर प्रदेश में सफाई कर्मचारी 6000 रुपये के अनुबंध पर रखे जा रहे हैं। यह राशि केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित राशि से बहुत कम है। केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित राशि 18 हजार रुपये हैं लेकिन राज्य सरकार को सफाई कर्मचारियों की परवाह नहीं है।' 

सुशील गौतम ने आगे बताया, 'हाल ही में मुजफ्फरनगर जिले में एक प्राइवेट कंपनी आरके कांट्रैक्टर द्वारा दलित समुदाय की 310 महिलाएं अनुबंध पर रखी गईं। तीन महीने बाद कांट्रैक्टर सभी का पैसा लेकर भाग गया। सफाई कर्मचारियों को 48 लाख से ज्यादा रुपये वेतन का बकाया है। जब सफाई कर्मचारी जिले के डीएम से मिलने गए तो उन्होंने कहा कि आपको प्राइवेट कंपनी में काम की सलाह किसने दी। जबकि सफाई का सारा ठेका प्राइवेट कंपनियों को दिया जा रहा है।'

गौतम कहते हैं कि ठेके पर रखे गए कर्मचारियों को सुरक्षा के सारे उपकरण भी मुहैया नहीं कराए जाते हैं। जब सेना का जवान सरहद की सुरक्षा करते हुए मर जाता है तो उसे शहीद का दर्जा मिलता है लेकिन नाले की सफाई करते वक्त अगर कोई सफाई कर्मचारी मर जाता है तो उसको कोई पूछता नहीं है। 

 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest