Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

वेनज़ुएला ने मादुरो पर अमेरिका द्वारा लगाए इल्ज़ामों की निंदा की

यूएस डिपार्टमेंट ऑफ़ जस्टिस ने मादुरो पर "नार्कोट्रैफ़िकिंग" के इल्ज़ाम लगाए हैं और उनकी गिरफ़्तारी अपर 15मिलियन डॉलर की रकम का प्रस्ताव रखा है। इससे यह साबित होता है कि वह कोरोना संकट के बावजूद मादुरो को गिरफ़्तार करने के लिए हर संभव कोशिश करेगा।
वेनज़ुएला ने मादुरो पर अमेरिका द्वारा लगाए इल्ज़ामों की निंदा की

वेनज़ुएला के विदेश मंत्री जौर्ज अर्रेज़ा ने 26 मार्च को वेनज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पर अमेरिका द्वारा लगाए गए "नार्को" आतंकवाद के इल्ज़ामों की निंदा की। उन्होंने इन इल्ज़ामों को "बे-बुनियाद और भद्दा" क़रार दिया। उन्होंने कहा कि यह इल्ज़ाम मौजूदा सरकार का तख़्तापलट करने की एक और कोशिश हैं। इल्ज़ामों के ऐलान के बाद हुई प्रेस कॉन्फ़्रेंस में अर्रेज़ा ने ट्रंप प्रशासन पर हमला बोलते हुए वह इस समय भी वेनज़ुएला की जनता और उसके लोकतांत्रिक ढांचे पर हमला कर रहा है जबकि "दुनिया भर में मानवता सबसे भयंकर महामारी से जूझ रही है।"

इससे पहले, अमेरिकी अटॉर्नी जनरल विलियम पी. बार ने कहा था कि मादुरो और शीर्ष वेनेज़ुएला सरकार और न्यायिक अधिकारियों को मादक पदार्थों, धन शोधन और अन्य नशीली दवाओं से संबंधित अपराधों के लिए प्रेरित किया जा रहा था। उन्होंने मादुरो को गिरफ़्तार करने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए 15 मिलियन अमरीकी डॉलर के इनाम की भी घोषणा की।

इन इल्ज़ामों का जवाब देते हुए अर्रेज़ा ने ऐलान किया कि "वेनज़ुएला में ज़बरदस्ती तख़्तापलट करने की कोशिशें कभी कामयाब नहीं होंगी। वाइल्ड वेस्ट के नस्लवादी काऊबॉय तरीक़े से इनाम की घोषणा कर के वॉशिंग्टन के एलीट ने अपनी बेचैनी ज़ाहिर कर दी है और यह भी दिखा दिया है कि वह वेनज़ुएला के ख़िलाफ़ जा कर फ़्लोरिडा में चुनावी हित कमाने के लिए कितने बेताब हैं।"

अर्रेज़ा ने बताया कि कैसे पिछले दो साल से अमेरिकी और कोलंबियाई सरकारों ने वेनज़ुएला की बोलीवरिया सरकार के ख़िलाफ़ आतंकी हमलों की योजना बनाई है, उन्हें आर्थिक मदद दी है और उन्हें अंजाम भी दिया है।

साभार : पीपल्स डिस्पैच

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest