Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

UP का वीडियो दिल्ली के सरकारी स्कूल में मदरसा चलाने के दावे के साथ वायरल

वीडियो को गौर से देखने पर ऑल्ट न्यूज़ ने स्कूल के बोर्ड पर ‘प्राथमिक विद्यालय मिर्ज़ापुर’ लिखा हुआ पाया. प्राथमिक विद्यालय मिर्ज़ापुर, गाज़ियाबाद के विजयनगर इलाके में है. यानी, ये घटना उत्तर प्रदेश की है न कि दिल्ली की.
fact check

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है. वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग एक कमरे में बैठे हैं. इन लोगों ने मुस्लिम समुदाय से जुड़ी टोपी पहनी है. साथ में कुछ महिलाएं भी हैं. इस दौरान, पुलिस के साथ कुछ और लोग वहां पहुंचते हैं और उन लोगों से पूछताछ करने लगते हैं. दावा किया जा रहा है कि दिल्ली के विजयनगर में एक सरकारी स्कूल को मदरसा बना दिया गया है. इसे शेयर करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा जा रहा है. ट्विटर हैन्डल ‘@rakesh_bstpyp’ ने ये वीडियो ट्वीट किया और कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूल पर रोहिंग्याओं ने कब्ज़ा कर लिया है. ट्विटर परिचय में उन्होंने खुद को समाचार पत्र का संपादक बताया है. आर्टिकल लिखे जाने तक इस वीडियो को 46 हज़ार बार देखा जा चुका है. (आर्काइव लिंक)

और भी कई ट्विटर यूज़र्स ने ये वीडियो इसी दावे के साथ ट्वीट किया. (लिंक 1लिंक 2लिंक 3)

फ़ेसबुक यूज़र ‘सैफ़्रन राजेश सिंह’ ने ये वीडियो इसी दावे के साथ पोस्ट किया. आर्टिकल लिखे जाने तक इस वीडियो को 3,900 बार देखा जा चुका है. (पोस्ट का आर्काइव लिंक)

फ़ेसबुकऔर यूट्यूब पर ये वीडियो इसी दावे के साथ शेयर किया गया.

फ़ैक्ट-चेक

वीडियो को गौर से देखने पर ऑल्ट न्यूज़ ने स्कूल के बोर्ड पर ‘प्राथमिक विद्यालय मिर्ज़ापुर’ लिखा हुआ पाया. प्राथमिक विद्यालय मिर्ज़ापुर, गाज़ियाबाद के विजयनगर इलाके में है. यानी, ये घटना उत्तर प्रदेश की है न कि दिल्ली की.

image

image

इस आधार पर ऑल्ट न्यूज़ ने गाज़ियाबाद के विजयनगर पुलिस स्टेशन से संपर्क किया. वहां के SHO ने बताया कि विजयनगर इलाके में एक प्राथमिक विद्यालय में रियाजुद्दीन अपने परिवार के साथ रहता है. ये लोग स्कूल परिसर में ही रहते हैं और वहीं साफ़-सफ़ाई का काम करते हैं. पुलिस ने बताया कि इन लोगों के बच्चों की तबीयत ठीक नहीं थी. इसी वजह से इन्होने मन्नत मांगी थी कि बच्चे ठीक हो जाएंगे तो कुरान ख्वानी (कुरान पाठ) करवाएंगे. और कुछ समय बाद बच्चे के स्वस्थ होते ही उन्होंने कुरान ख्वानी आयोजित किया. ये उसी घटना का वीडियो है. लेकिन पुलिस को परिसर में कोई आपराधिक गतिविधि देखने को नहीं मिली. फिर भी स्थानीय लोगों की शिकायत पर इस मामले में जांच की जा रही है.

ऑल्ट न्यूज़ इस बात की पुष्टि नहीं कर सकता कि इस परिवार को वहां आयोजन के लिए अनुमति दी गई थी या नहीं. लेकिन इतना तो तय है कि ये घटना उत्तर प्रदेश की है. और पुलिस के अनुसार, इन लोगों ने कब्ज़ा नहीं किया है. ये परिवार उसी विद्यालय में काम करते हैं.

कुल मिलाकर, उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद में एक सरकारी स्कूल में काम करने वाले लोगों ने कुरान पाठ का आयोजन किया था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर दिल्ली के सरकारी स्कूलों पर रोहिंग्या मुसलमानों का कब्ज़ा के झूठे दावे के साथ शेयर किया गया.

साभार : ऑल्ट न्यूज़ 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest