Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

वीडियो वेरिफ़िकेशन : दिल्ली पुलिस ने घायलों को पीटा और कहा, “राष्ट्रगान सुना, राष्ट्रगान!”

यह वीडियो दिखाता है कि कुछ पुलिसकर्मी सड़क किनारे घायल पड़े कुछ लोगों को अपने मोबाइल फोन के कैमरे में कैद कर रहे हैं और इन घायलों से राष्ट्रगान गाने को कहा जा रहा है.
delhi violence

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर दिल्ली में हुई हिंसा के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो दिखाता है कि कुछ पुलिसकर्मी सड़क किनारे घायल पड़े कुछ लोगों को अपने मोबाइल फोन के कैमरे में कैद कर रहे हैं और इन घायलों से राष्ट्रगान गाने को कहा जा रहा है. वीडियो में पुलिसकर्मियों द्वारा इन लोगों को पीटते हुए बार-बार ‘आज़ादी’ शब्द बोलते हुए भी सुना जा सकता है.

सोशल मीडिया पर कई लोगों ने ऑल्ट न्यूज़ से इस वीडियो की प्रमाणिकता जांचने को कहा. इस आर्टिकल में हम घटना का समय और लोकेशन वेरीफ़ाई करेंगे.

क्या है इस वीडियो का सच?

ऑल्ट न्यूज़ को इस घटना का एक और वीडियो मिला जिसमें एक व्यक्ति की आवाज सुनी जा सकती है जो दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाते हुए कह रहा है- “ये देखो अधमरे लोगों को मार रहे हैं…”

दरअसल दोनों वीडियो को एक दूसरे से मिलाने पर पता चला कि दोनों में दिख रही घटना एक ही है. नीचे दोनों वीडियो के जो स्क्रीनशॉट साथ-साथ दिए गए हैं, उनसे इस बात को समझा जा सकता है.

1. दो लोग ज़मीन पर पड़े हुए हैं. इनमें से एक का सिर दूसरे के ऊपर रखा हुआ है.

delhi violence

2. दो लोग काली टी-शर्ट में दिख रहे हैं.

delhi violence

ऑल्ट न्यूज़ ने एक पीड़ित से बात की, जिसने एक वीडियो के जरिए अपना बयान भी भेजा. हालांकि, ऑल्ट न्यूज़ ने पीड़ित के अनुरोध पर उसकी पहचान उजागर नहीं की है. पीड़ित शख्स ने कहा है, ”पुलिस ने 5-6 (लोगों) को बुरी तरह पीटा था. (उन्होंने) किसी का हाथ तोड़ दिया, किसी का पैर. मेरे भी हाथ-पैर टूट गए हैं. मेरे सिर पर 8-10 टांके आए हैं. मैं बोल भी नहीं पा रहा हूं. पुलिसवाले कह रहे थे कि क्या तुम आज़ादी चाहते हो?”

पीड़ित के मुताबिक, यह घटना शाहदरा के कदमपुरी इलाके में कृष्ण मार्ग बस स्टॉप के पास शाम को करीब 5:45 बजे हुई थी. आखिर में ऑल्ट न्यूज़ इस नतीजे पर पहुंचा कि वीडियो में दिखाई गई घटना 24 फरवरी 2020 को दिल्ली के जाफ़राबाद इलाके के आसपास हुई हिंसा के वक्त की है.

साभार :Alt News

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest