Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

‘प्रशांत भूषण के ख़िलाफ़ कार्यवाही असल में आलोचना का दम घोंटने वाली एक कोशिश लगती है’

पूर्व न्यायाधीशों, सिविल सेवकों, शिक्षाविदों सहित 130 से अधिक जाने-माने नागरिकों ने सर्वोच्च न्यायालय से अपील करते हुए एकजुट बयान जारी किया है।
प्रशांत भूषण
प्रशांत भूषण। फ़ोटो साभार: बिजनेस स्टैंडर्ड

4 और 5 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता, प्रशांत भूषण के ख़िलाफ़ दो अवमानना मामलों की सुनवाई से पहले सोमवार को सिविल सोसाइटी के सदस्यों ने प्रशांत भूषण के साथ एकजुटता ज़ाहिर करते हुए एक बयान जारी किया है।

जिन मामलों में सुनवाई होनी है, उनमें से एक मामला 2009 का वह बयान है, जब उन्होंने तहलका से कहा था कि 16 सीजेआई में से आधे भ्रष्ट हैं, दूसरा मामला सीजेआई (सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश) और शीर्ष अदालत की आलोचना करने वाले उनके हालिया ट्वीट पर आधारित है। फ़र्स्टपोस्ट के मुताबिक़ ट्विटर द्वारा अब उन ट्वीट्स पर भी "रोक" लगा दी गई है, जिनमें से एक बयान भारत के मौजूदा मुख्य न्यायाधीश के अनुचित व्यवहार को लेकर था, जिन्हें नागपुर में एक भाजपा नेता की हार्ले डेविडसन मोटरसाइकिल की सवारी करते हुए देखा गया था और दूसरा बयान भारत में "अघोषित आपातकाल" को लेकर था, जिसमें भूषण ने कहा था कि इस हालात को इस तरह से बनाये रखने में सर्वोच्च न्यायालय की भूमिका है।

इस सिलसिले में सर्वोच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त जज, मदन बी.लोकुर, दिल्ली उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश ए.पी.शाह, लेखिका अरुंधति रॉय, कार्यकर्ता बेजवाड़ा विल्सन, पूर्व राजदूतों और अनेक सेवानिवृत्त नौकरशाहों सहित 131 हस्ताक्षरकर्ताओं के सूचीबद्ध बयान में कहा गया है: “पिछले कुछ वर्षों में राज्य द्वारा लोगों के मौलिक अधिकारों के उल्लंघन और सरकारी ज़्यादतियों पर रोक लगाने के रूप में अपनी संवैधानिक रूप से अनिवार्य भूमिका निभाने के लिए सर्वोच्च न्यायालय की अनिच्छा को लेकर गंभीर सवाल उठाये गये हैं। ये सवाल समाज के सभी वर्गों-मीडिया, शिक्षाविदों, नागरिक समाज संगठनों, क़ानूनी बिरादरी के सदस्यों और यहां तक कि ख़ुद सर्वोच्च न्यायालय के मौजूदा न्यायाधीशों और सेवानिवृत्त न्यायाधीशों की तरफ़ से उठाये गये हैं। अभी हाल ही में लॉकडाउन के दौरान प्रवासी संकट को रोकने को लेकर उच्चतम न्यायालय की समय पर हस्तक्षेप करने की अनिच्छा भी लोगों के बीच तहक़ीक़ात का विषय बनी हुई थी।"

इसमें कहा गया है कि भूषण ने अपने ट्वीट में इन चिंताओं में से कुछ चिंताओं को ज़ाहिर किया था और ऐसा लगता है कि उनके ख़िलाफ़ चल रहा यह मामला इस तरह की आलोचना को रोकने का प्रयास है।

“भारत में भी यही सिद्धांत है कि अवमानना की शक्ति के अविवेकपूर्ण इस्तेमाल से न्यायपालिका की आलोचना का दम नहीं घोंटा जाना चाहिए,जिसे सर्वोच्च न्यायालय के साथ-साथ शिक्षाविदों और दिवंगत वरिष्ठ अधिवक्ता श्री विनोद ए. जैसे जाने माने वक़ीलों द्वारा स्वीकार किया गया है। इसमें बोबडे के उस बयान की भी याद दिलायी गयी है,जिसमें उन्होंने कहा था, ("स्कैंडल्स एंड स्कैंडलाइजिंग", (2003) 8 एससीसी जर्नल 32), ‘हम ऐसी स्थिति का समर्थन नहीं कर सकते, जहां कोर्ट के अंदर या बाहर नागरिक न्यायाधीशों के आचरण की आलोचना करने के लिए दंडित किये जाने को लेकर न्यायालय की मनमानी शक्ति के डर में रहते हैं’।''

इस पूरे बयान को नीचे पढ़े:

प्रशांत भूषण के ख़िलाफ़ आपराधिक मुकदमे की कार्यवाही शुरू करने पर उनके समर्थन में एकजुट बयान-

हम देश के अधोहस्ताक्षरित नागरिक, मानवाधिकार कार्यकर्ता और अधिवक्ता श्री प्रशांत भूषण के दो ट्वीट्स के सिलसिले में भारत के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा उनके ख़िलाफ़ अवमानना कार्यवाही शुरू करने को लेकर अपनी चिंता ज़ाहिर करते हैं। श्री भूषण हमारे समाज के सबसे कमज़ोर वर्गों के अधिकारों के लिए लगातार लड़ने वाले एक धर्मयोद्धा रहे हैं और उन्होंने अपना करियर उन लोगों के लिए निशुल्क क़ानूनी सेवा देते हुए बिताया है,जिनकी पहुंच न्याय तक नहीं है। उन्होंने शीर्ष अदालत में पर्यावरण संरक्षण से लेकर मानवाधिकार, नागरिक स्वतंत्रता, उच्च पदों पर भ्रष्टाचार तक जैसे मुद्दों को लेकर मुकदमा लड़ा है और वह ख़ासकर उच्च न्यायपालिका में न्यायिक जवाबदेही और सुधारों के मुखर समर्थक रहे हैं।

पिछले कुछ वर्षों में राज्य द्वारा लोगों के मौलिक अधिकारों के उल्लंघन और सरकारी ज़्यादतियों पर रोक लगाने के रूप में अपनी संवैधानिक रूप से अनिवार्य भूमिका निभाने के लिए सर्वोच्च न्यायालय की अनिच्छा को लेकर गंभीर सवाल उठाये गये हैं। ये सवाल समाज के सभी वर्गों-मीडिया, शिक्षाविदों, नागरिक समाज संगठनों, क़ानूनी बिरादरी के सदस्यों और यहां तक कि ख़ुद सर्वोच्च न्यायालय के मौजूदा न्यायाधीशों और सेवानिवृत्त न्यायाधीशों की तरफ़ से भी उठाये गये हैं। अभी हाल ही में लॉकडाउन के दौरान प्रवासी संकट को रोकने को लेकर उच्चतम न्यायालय की समय पर हस्तक्षेप करने की अनिच्छा भी लोगों के बीच तहक़ीक़ात का विषय बन गयी थी। कोविड-19 महामारी की शुरु होने के पांच महीने बीत जाने के बावजूद, एक सीमित तरीके से भी सदेह सुनवाई (Physical hearings) को फिर से शुरू न करने के अदालत के फ़ैसले को लेकर भी चिंतायें जतायी गयी हैं।

हम सर्वोच्च न्यायालय के माननीय न्यायाधीशों से इन चिंताओं पर ग़ौर करने और जनता के साथ एक खुले और पारदर्शी तरीक़े से जुड़ाव का आग्रह करते हैं। श्री भूषण,जिन्होंने अपने ट्वीट में इन्हीं कुछ चिंताओं को ज़ाहिर किया था, उनके ख़िलाफ़ अवमानना की कार्यवाही इस तरह की आलोचना का दम घोंटने का प्रयास प्रतीत होती है, और इस तरह की आलोचना का प्रयास सिर्फ़ प्रशांत भूषण द्वारा ही नहीं,बल्कि भारतीय लोकतांत्रिक और संवैधानिक ढांचे में सभी हितधारकों द्वारा किया गया है। हमारा मानना है कि संस्था को इन वास्तविक चिंताओं को दूर करना चाहिए।

देश के सर्वोच्च न्यायालय जितना महत्वपूर्ण किसी संस्थान को प्रतिशोध या आपराधिक अवमानना की कार्रवाई के डर के बिना सार्वजनिक चर्चा के लिए खुला होना चाहिए। वास्तव में, यूएसए और यूके जैसे ज़्यादातर कार्यशील लोकतंत्रों में एक अपराध के रूप में आपराधिक अवमानना पर पाबंदी लगा दी गयी है और इसे निरर्थक बना दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट के न्यूयॉर्क टाइम्स बनाम एल.बी. सुलिवन 11 लॉयड (दूसरा) 686 के ऐतिहासिक फ़ैसले में अदालत की अवमानना और भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के सम्बन्ध में कहा गया था: “आधिकारिक प्रतिष्ठा पर चोट आवाज़ को दबाने को लेकर और ज़्यादा अधिकार नहीं देती है,जो अन्यथा वास्तविक ग़लती किये जाने से आज़ाद होता। जहां तक इसमें न्यायिक अधिकारी के शामिल होने की बात है, इस न्यायालय ने माना है कि न्यायालयों की गरिमा और प्रतिष्ठा का मामला न्यायाधीशों या उनके फ़ैसले की आलोचना की आपराधिक अवमानना के रूप में सज़ा का कोई औचित्य नहीं है। यह सच है, भले ही बोलने में यह "अर्ध-सत्य" और झूठी सूचना हो।

भारत में भी यही सिद्धांत है कि अवमानना की शक्ति के अविवेकपूर्ण इस्तेमाल से न्यायपालिका की आलोचना का दम नहीं घोंटा जाना चाहिए, जिसे सर्वोच्च न्यायालय के साथ-साथ शिक्षाविदों और दिवंगत वरिष्ठ अधिवक्ता श्री विनोद जैसे जाने माने वक़ीलों द्वारा भी स्वीकार किया गया है। इसमें बोबडे के उस बयान की भी याद दिलायी गयी है,जिसमें उन्होंने कहा था, ("स्कैंडल्स एंड स्कैंडलाइजिंग", (2003) 8 एससीसी जर्नल 32), ‘हम ऐसी स्थिति का समर्थन नहीं कर सकते,जहां कोर्ट के अंदर या बाहर नागरिक न्यायाधीशों के आचरण की आलोचना करने के लिए दंडित किये जाने को लेकर न्यायालय की मनमानी शक्ति के डर में रहते हों’।''

इसलिए,न्याय और निष्पक्षता के हित में और भारत के सर्वोच्च न्यायालय की गरिमा को बनाये रखने के लिए हम न्यायालय से श्री प्रशांत भूषण के ख़िलाफ़ स्वत:संज्ञान अवमानना कार्यवाही शुरू करने के अपने फ़ैसले पर पुनर्विचार करने और जल्द से जल्द इसे वापस लेने का आग्रह करते हैं।

समर्थन में:

 

  1. Justice Madan B. Lokur, Former judge of the Supreme Court of India

  2. Justice AP Shah, Former Chief Justice of the Delhi High Court

  3. A. Selvaraj, IRS (Retd.), Former Chief Commissioner, Income Tax, Chennai, GoI

  4. Aakar Patel

  5. Achin Vanaik, writer and social activist, former professor at the University of Delhi

  6. Admiral Ramdas, Former Chief of Naval Staff

  7. Ajit Ranade, economist

  8. Alok Perti, IAS (Retd.), Former Secretary, Ministry of Coal, GoI

  9. Aloke B. Lal, IPS (Retd.), Former Director General (Prosecution), Govt. of Uttarakhand

  10. Amit Bhaduri, former Professor Emeritus at Jawaharlal Nehru University

  11. Amit Singh Chadha, Senior advocate

  12. Amitabha Pande, IAS (Retd.), Former Secretary, Inter-State Council, GoI

  13. Anand Grover, Senior advocate

  14. Anjali Bhardwaj, Social activist

  15. Annie Namala, Social activist

  16. Annie Raja, NFIW

  17. Ardhendu Sen, IAS (Retd.), Former Chief Secretary, Govt. of West Bengal

  18. Aruna Roy, Social activist

  19. Arundhati Dhuru, NAPM

  20. Arundhati Roy, Author

  21. Ashok Khosla, environmentalist

  22. Ashok Kumar Sharma, IFoS (Retd.), Former MD, State Forest Development Corporation, Govt. of Gujarat

  23. Ashok Kumar Sharma, IFS (Retd.), Former Ambassador to Finland and Estonia

  24. Bezwada Wilson, Safai Karamchari Andolan

  25. Bobby Ramakant, Socialist Party (India)

  26. Brinda Karat, CPI(M)

  27. C. U. Singh, senior advocate

  28. Chandrashekhar Balakrishnan, IAS (Retd.), Former Secretary, Coal, GoI

  29. D. Raja, General Secretary CPI

  30. Deb Mukharji, IFS (Retd.), Former High Commissioner to Bangladesh and former Ambassador to Nepal

  31. Deepak Nayyar, Emeritus Professor of Economics, Jawaharlal Nehru University, New Delhi

  32. Devika Singh, Social Activist

  33. Dipa Sinha, Right to Food Campaign

  34. Dr Dharamvira Gandhi,, Punjab Manch and former Lok Sabha member from Patiala

  35. EAS Sarma, Former Secretary to GOI

  36. Enakshi Ganguly, Co- Founder and Advisor, HAQ Centre for Child Rights

  37. Fabian K.P,

  38. Fr. Cedric Prakash SJ, human rights activist

  39. G. Balachandhran, IAS (Retd.), Former Additional Chief Secretary, Govt. of West Bengal

  40. G.G. Parikh, Freedom Fighter

  41. Ganesh Devy, National President, Rashtra Seva Dal

  42. Gopal Shankarnarayan, senior advocate

  43. Gopalan Balagopal, IAS (Retd.), Former Special Secretary, Govt. of West Bengal

  44. Harsh Mander, social activst

  45. Henri Tiphagne, Executive Director, People’s Watch and National Working Secretary, Human Rights Defenders’ Alert – India ( HRDA)

  46. Hindal Tyabji, IAS (Retd.), Former Chief Secretary rank, Govt. of Jammu & Kashmir

  47. Indira Jaising, senior advocate

  48. Jagdeep Chhokar, former Professor, Indian Institute of Management, Ahmedabad

  49. Javed Anand, Journalist and civil rights activist

  50. Jayati Ghosh, Professor, Jawaharlal Nehru University

  51. Jean Dreze, Economist

  52. Julio Ribeiro, IPS (Retd.), Former Adviser to Governor of Punjab & former Ambassador to Romania

  53. K. John Koshy, IAS (Retd.), Former State Chief Information Commissioner, West Bengal

  54. K. Saleem Ali, IPS (Retd.), Former Special Director, CBI, GoI

  55. Kalyani Chaudhuri, IAS (Retd.), Former Additional Chief Secretary, Govt. of West Bengal

  56. Kamal Jaswal, Former Secretary to Govt of India, Department of Information Technology 

  57. Kamayani Swami, NAPM, Bihar 

  58. Kamla Bhasin, Social Activist

  59. Kavita Krishnan, AIPWA 

  60. Kavitha Kuruganti, social activist

  61. Lalita Ramdas, Peace, Human Rights anti-nuclear Activist

  62. Lubna Sarwath, Socialist Party (India)

  63. M.G. Devasahayam, IAS (Retd.), Former Secretary, Govt. of Haryana

  64. M.Y. Rao, IAS (Retd.)   

  65. Madhu Bhaduri, IFS (Retd.), Former Ambassador to Portugal

  66. Mahadev Vidrohi, President, Sarva Seva Sangh

  67. Manoj Mitta, Author & Journalist

  68. Martin Macwan, Dalit human rights activist

  69. Medha Patkar, Social activist

  70. Meena Gupta, IAS (Retd.), Former Secretary, Ministry of Environment & Forests, GoI

  71. Meera Sanghamitra, Member, National Convening Committee, NAPM

  72. Mihir Desai, Senior advocate

  73. Mrinal Pande, Journalist and author

  74. N. Ram, former Editor-in-Chief, The Hindu

  75. N.C. Saxena, IAS (Retd.), Former Secretary, Planning Commission, GoI

  76. Nagalsamy, IA&AS (Retd.), Former Principal Accountant General, Tamil Nadu & Kerala

  77. Najeeb Jung, IAS (Retd.), Former Lieutenant Governor, Delhi

  78. Navrekha Sharma, IFS (Retd.), Former Ambassador to Indonesia

  79. Neeraj Jain, Lokayat, Associate Editor, Janata

  80. Nikhil Dey, Social activist

  81. Noor Mohammad, IAS (Retd.), Former Secretary, National Disaster Management Authority, GoI

  82. P. Sainath, Journalist and author

  83. P.K. Lahiri, IAS (Retd.), Former Executive Director, Asian Development Bank

  84. P.R. Dasgupta, IAS (Retd.), Former Chairman, Food Corporation of India, GoI

  85. Pamela Philipose, Journalist

  86. Paranjoy Guha Thakurta, Author & journalist

  87. Paul Divakar, National Campaign on Dalit Human Rights

  88. Prabhat Patnaik, Emeritus Professor, Jawaharlal Nehru University

  89. Prabir Purkayastha

  90. Pradeep K. Deb, IAS (Retd.), Former Secretary, Deptt. Of Sports, GoI

  91. Pradeep Nandrajog, Senior advocate

  92. Prakash Singh, former Police Chief, DG BSF,DGP UP & DGP Assam

  93. Pranab S. Mukhopadhyay, IAS (Retd.), Former Director, Institute of Port Management, GoI

  94. Prof. Alok Rai, Allahabad

  95. Prof. Manoj Kumar Jha, Member of Parliament, Rajya Sabha

  96. R. Poornalingam, IAS (Retd.), Former Secretary, Ministry of Textiles, GoI

  97. Rahul Khullar, IAS (Retd.), Former Chairman, Telecom Regulatory Authority of India

  98. Rajeev Bhargava, Professor, CSDS, Delhi

  99. Rajmohan Gandhi, Historian and Professor

  100. Rajni Bakshi, Journalist and author

  101. Raju Sharma, IAS (Retd.), Former Member, Board of Revenue, Govt. of UP

  102. Ramachandra Guha, Historian and writer

  103. Ravi Chopra, People's Science Institute

  104. Ravi Vira Gupta, IAS (Retd.), Former Deputy Governor, Reserve Bank of India

  105. Reetika Khera, economist

  106. S.R. Hiremath, Founder President, Samaj Parivartana Samudaya (SPS), Dharwad

  107. Sandeep Pandey, Socialist Party (India)

  108. Sanjay Bhasin

  109. Sanjay Hegde, Senior advocate

  110. Satish Deshpande, Professor of Sociology, Delhi University

  111. Sevanti Ninan, Journalist and researcher

  112. Shafi Alam, IPS (Retd.), Former Director General, NCRB, GoI

  113. Shailesh Gandhi, Former Information Commissioner of CIC

  114. Shantha Sinha, Former Chairperson NCPCR

  115. Sharad Behar, IAS (Retd.), Former Chief Secretary, Govt. of Madhya Pradesh

  116. Sonalini Mirchandani, IFS (Resigned), GoI

  117. Subhasis Bandyopadhyay, IIEST, Shibpur

  118. Subodh Lal, IPoS (Resigned), Former Deputy Director General, Ministry of  Communications, GoI

  119. Sundar Burra, IAS (Retd.), Former Secretary, Govt. of Maharashtra

  120. Surabhi Agarwal, Socialist Party (India)

  121. Suresh K. Goel, IFS (Retd.), Former Director General, ICCR, GoI

  122. Syeda Hameed, Former member, Planning Commission

  123. Teesta Setalvad, Civil rights activist

  124. V.P. Raja, IAS (Retd.), Former Chairman, MERC

  125. Vandana Shiva, Scientist, RFSTE

  126. Vijaya Latha Reddy, IFS (Retd.), Former Deputy National Security Adviser, GoI

  127. Vipul Mudgal, Activist and media scholar

  128. Vivek Mukherjee, Assistant Professor & Faculty Coordinator, NALSAR

  129. Vrinda Grover, Advocate

  130. Wajahat Habibullah, Former Chief Information Commissioner of CIC

  131. Yogendra Yadav, Swaraj India

इस लेख को मूल अंग्रेजी में पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।

‘Contempt Proceedings Against Prashant Bhushan Seem an Attempt at Stifling Criticism’,

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest