जेएनयू रैली : राष्ट्रपति भवन जा रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने रोका, छात्र हिरासत में
दिल्ली में गुरुवार को नागरिकता कानून और जेएनयू में हुई हिंसा के विरोध में मंडी हाउस से लेकर मानव संसाधन मंत्रालय तक मार्च निकाला गया।
नागरिक संस्थाओं के सदस्यों और छात्रों समेत सैकड़ों लोगों ने जेएनयू में हुए हमले और सीएए के विरोध में सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया। इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति के इस्तीफे की मांग की गई।
जेएनयू छात्रों से वार्ता के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने बैठक बुलाया था। बैठक में कोई नतीजा नहीं निकला जिसके बाद वे राष्ट्रपति भवन की ओर मार्च करने निकल पड़े हैं।
इससे पहले जेएनयू छात्रसंघ प्रमुख आइशी घोष ने कहा कि हम मानव संसाधन विकास मंत्रालय के साथ समझौता करने की स्थिति में नहीं है।
मंत्रालय अभी भी सोच रहा है कि कुलपति को हटाया जाना चाहिए कि नहीं। हमने मानव संसाधन विकास मंत्रालय से कुलपति को हटाने की अपील की लेकिन हमसे उन्होंने कहा कि कल हम बातचीत करेंगे।
दिल्ली पुलिस द्वारा प्रदर्शन कर रहे जेएनयू छात्रों को अंबेडकर भवन के पास से हिरासत में ले लिया गया। पांच जनवरी को हिंसा मामले में जेएनयू के छात्र वीसी को हटाने की मांग को लेकर राष्ट्रपति भवन की ओर आगे बढ़ रहे, जहां से उन्हें हिरासत में लिया गया है। बता दें कि प्रदर्शन के दौरान एक प्रदर्शनकारी जख्मी हो गया।
हालिया ख़बर यह है कि जेएनयू छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए उत्तर-दक्षिण ब्लॉक के पास सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जा रही है। सुरक्षाकर्मियों की तैनाती का जायजा लॉ एंड ऑर्डर के स्पेशल सीपी आरएस कृष्णिया, नॉर्थ और साउथ ब्लॉक के दो डीसीपी ले रहे हैं।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।