Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

जम्मू-कश्मीर अपडेट : श्रीनगर में बड़ा प्रदर्शन, पुलिस ने किया बल प्रयोग, गृह मंत्रालय का इंकार

ख़बरें हैं कश्मीर के लोग कश्मीर के बंटवारे और अनुच्छेद 370 हटाए जाने के ख़िलाफ़ सड़कों पर उतर रहे हैं। हालांकि सरकार का दावा है कि स्थिति बिल्कुल सामान्य है। इसी के तहत जम्मू में धारा 144 हटाई गई है और डोडा व किश्तवाड में कर्फ्यू में ढील दी गई है।
jammu and kashmir
Image Courtesy: Al Jazeera

जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा ख़त्म करने के बाद जम्मू-कश्मीर के अवाम की आवाज़ शेष भारत तक कम पहुंच रही है। मुख्य धारा का मीडिया भी इसे जगह नहीं दे रहा है। ख़बरें हैं कश्मीर के लोग कश्मीर के बंटवारे और अनुच्छेद 370 हटाए जाने के ख़िलाफ़ सड़कों पर उतर रहे हैं। हालांकि सरकार का दावा है कि स्थिति बिल्कुल सामान्य है। इसी के तहत जम्मू में धारा 144 हटाई गई है औरडोडा व किश्तवाड में कर्फ्यू में ढील दी गई है।

अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी रायटर्स के मुताबिक आर्टिकल 370 के विरोध में शुक्रवार को श्रीनगर में तकरीबन 10 हजार लोग इकठ्ठा हुए। कुछ प्रदर्शनकारियों ने काले झंडे थामे हुए थे और कुछ ने अपने हाथ में तख्तियां ली हुईं थीं जिन पर 'वी वांट फ्रीडमऔर'अनुच्छेद 370 को हटाया जाना मंजूर नहींजैसे नारे लिखे हुए थे। इस विरोध को दबाने के लिए पुलिस की तरफ से आंसू गैस के गोले छोड़े गए और पैलेट गन का इस्तेमाल किया गया। आर्टिकल 370 हटाए जाने और राज्य के 500 से अधिक नेताओं और अलगाववादी नेताओं के गिरफ्तारी और नज़रबंदी के बाद से यह राज्य में हुआ सबसे बड़ा विरोध प्रदर्शन था। इस विरोध प्रदर्शन पर एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि श्रीनगर के सौरा इलाके में बहुत सारे लोग इकठ्ठा हुआ। इनका इकठ्ठा होना उस सरकारी आदेश का उल्लंघन था, जिसमें कहा गया था कि चार लोग से अधिक लोग एक साथ इकठ्ठा नहीं होने चाहिए।

 पैलेट गन से घायल लोग श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर मेडिकल साइंस इंस्टिट्यूट में भर्ती है। इस पूरे विरोध प्रदर्शन के चश्मदीद ने बताया कि पुलिस, भीड़ को धकलते हुए श्रीनगर के आइवा पुल पर ले गयी। वहां पर जब पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और पैलेट गन का इस्तेमाल करना शुरू किया तो औरतों और बच्चों ने नीचे पानी में छलांग लगाना शुरू कर दिया।  

एक और चश्मदीद ने बताया कि पुलिस ने हम पर दोनों तरफ से घेरकर हमला किया। अभी तक पैलेट गन से घायल हुए तकरीबन 30लोग अस्पताल में भर्ती हैं। अचरज करने वाली बात यह है कि यह सब प्रधानमंत्री के 370 हटाए जाने के बाद दिए गए उस भाषण के एक दिन बाद हो रहा थाजिसमें वह कह रहे थे कि धीरे धीरे सब सामान्य हो जाएगा। उस वक्त यह हो रहा था जब विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार यह कह रहे थे श्रीनगर के बाहर हालत सामान्य होते जा रहे हैं। धीरे धीरे लोग रोजाना के काम पर जाने लगेंगे। गाड़ियां चलने लगेंगी। अगर हम कानून व्यवस्था बनाये रखने में सफल होते हैं तो सारे प्रतिबंधों में ढील दे दी जाएगी। 

रायटर्स की ही खबर के मुताबिक कश्मीर के अधिकारियों को उम्मीद है कि गुस्सा कम हो जाएगा। शुक्रवार कोउन्होंने निवासियों को मस्जिदों में नमाज़ अदा करने की अनुमति दी। प्रतिबंधों में ढील दी ताकि वे सोमवार को पड़ने वाले ईद की व्यवस्था कर पाएं। जम्मू कश्मीर के एक बड़े अधिकारी बशीर खान ने कहा कि रविवार के दिन तक खाने का जरूरी सामान घाटी में ट्रक से पहुंचा दी जाएगा। अपने सगे-संबंधियों से बात करने के लिए एक दो दिन में तकरीबन 300 पब्लिक टेलीफोन बूथ स्थापित कर दिए जायेंगे। 

खान ने कहा कि घाटी में सभी मेडिकल सेवाएं सामान्य रूप से काम कर रही हैंहालांकि जब रॉयटर्स ने दो बड़े अस्पतालों में एक छोटी मेडिकल सुविधा का दौरा किया, अधिकारियों ने कहा कि डॉक्टरों और कर्मचारियों को काम तक पहुंचने में कठिनाई हो रही है।  

अलजज़ीरा, न्यूयॉर्क टाइम्स, वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्टों में ये दावा भी किया गया है कि घाटी में 'विदेशी पत्रकारों और संचार सेवाओं पर पाबंदीजारी है। हालांकि भारतीय मीडिया रिपोर्ट्स में कश्मीर में सामान्य स्थिति का दावा किया जा रहा है और कहा जा रहा है कि स्थिति शांतिपूर्ण है। 

बीबीसी संवाददाता ज़ुबैर अहमद ने शुक्रवार को करगिल का दौरा किया और पाया कि वहां का माहौल तनावपूर्ण है। ज़ुबैर अहमद बताते हैं कि लद्दाख का करगिल एक मुस्लिम बहुल इलाक़ा है। लोग करगिल को जम्मू-कश्मीर से अलग कर लद्दाख से जोड़ देने से ख़ुश नहीं हैं। लोग इसलिए भी नाराज़ हैं क्योंकि लद्दाख को विधानसभा नहीं दी गई है। उनका कहना है कि वो वोटिंग नहीं कर पाएंगे। करगिल में बीते एक-दो दिनों में पुलिस और आम लोगों के बीच मुठभेड़ भी हुई है। पुलिस के ऊपर पथराव भी किया गया है। गुस्से में आकर लोगों ने दुकान बंद कर रखी है। लोगों की मांग है कि पहले की स्थिति बहाल कर दी जाए।

कश्मीर में केवल छिटपुट प्रदर्शन हुए : गृह मंत्रालय

उधर, पीटीआई-भाषा से जारी ख़बर के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा हटाने के खिलाफ पिछले कुछ दिनों में कश्मीर घाटी में छिटपुट प्रदर्शन हुए और इनमें से किसी प्रदर्शन में 20 से अधिक लोग शामिल नहीं हुए।

मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘श्रीनगर/बारामूला में छिटपुट प्रदर्शन हुए और इनमें से किसी प्रदर्शन में 20 से अधिक लोग शामिल नहीं रहे।’’

प्रवक्ता ने कश्मीर में करीब 10,000 लोगों के प्रदर्शन की मीडिया में आयी खबर को ‘‘गढ़ा हुआ तथा गलत’’ बताते हुए खारिज कर दिया।

जम्मू में धारा 144 हटाई गईडोडा और किश्तवाड में कर्फ्यू में ढील

पीटीआई के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के पांच जिलों से सीआरपीसी की धारा-144 के तहत लागू निषेधाज्ञा हटा दी गई है और किश्तवाड़ एवं डोडा जिलों में कर्फ्यू में ढील दी गई है।

अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि राज्य का विशेष दर्जा वापस लेने के बाद बुरी तरह से प्रभावित हुआ जनजीवन अब सामान्य हो रहा है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जम्मू क्षेत्र के पांच जिलों में स्कूल और कॉलेज खोल दिए गए हैं। सरकारी कार्यालयों में भी उपस्थिति बढ़ी है।

उन्होंने कहा,‘‘ जम्मूकठुआसांबाउधमपुर और रियासी जिलों में सभी तरह के प्रतिबंध हटा लिए गए हैं। आज (शनिवार) सभी शैक्षणिक संस्थान दोबारा खोल दिए गए।’’

जम्मू की जिला मजिस्ट्रेट सुषमा चौहान की ओर से जारी आदेश के अनुसारसभी स्कूलकॉलेज और शिक्षण संस्थान 10 अगस्त से सामान्य कामकाज शुरू कर सकते हैं।

अधिकारी ने बताया कि हालात सामान्य हो रहे हैं और पांच अगस्त को निषेधाज्ञा लागू करने के बाद से अब तक क्षेत्र में कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। इन जिलों में सभी बाजार और दुकानें खुली हैं एवं यातायात सामान्य है। इलाके में जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से पढ़ी गई। हालांकिपुंछराजौरी और रामबन जिलों में प्रतिबंध जारी रहेंगे।

अधिकारी ने बताया कि पांच अगस्त को प्रशासन ने जम्मू क्षेत्र के दस जिलों में सीआरपीसी की धारा-144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की थी।

किश्तवाड़ के जिला विकास आयुक्त अंग्रेज सिंह राणा ने बताया कि शहर के विभिन्न इलाकों में चरणबद्ध तरीके से एक घंटे के लिए कर्फ्यू में ढील दी गई।

राणा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘पूरे जिले में शुक्रवार की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से अदा की गई। उन्होंने बताया कि कर्फ्यू में पहली बार शाम 4 से 5 बजे तक वासरसंगरभट्टा और गिरिनगर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में ढील दी गई और फिर शाम 6 बजे से 7 बजे तक पोचल-बीहट्टासरकूट और भगवान मोहल्ला इलाकों में ढील दी गई।’’

उन्होंने बताया कि स्थिति शांतिपूर्ण रही और शनिवार को शहर और इसके आसपास के अन्य हिस्सों में कर्फ्यू में ढील दी जाएगी।

अधिकारियों ने बताया कि भद्रवाह और पड़ोसी डोडा जिले में भी कर्फ्यू में ढील दी जा रही है। रामबनपुंछ और राजौरी जिलों में भी स्थिति सामान्य है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest