Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

जम्मू-कश्मीर : प्रदर्शन के दौरान घायल हुए कश्मीरी युवक की अस्पताल में मौत

प्रदर्शन के दौरान पिछले महीने घायल हुए कश्मीरी युवक ने बुधवार तड़के श्रीनगर के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया, जिसके बाद अधिकारियों ने शहर के कुछ हिस्सों में फिर से प्रतिबंध लगा दिए।
जम्मू-कश्मीर
Image Courtesy: Huffpost

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाये हुए एक महीना गुज़र चुका है। इस दौरान अब तक हुए प्रदर्शनों में कई लोगों को चोटें आई हैं। इसी कड़ी में सौरा में छह अगस्त को भीड़ द्वारा किए प्रदर्शन में घायल असरार अहमद ख़ान की आज बुधवार को मौत हो गई। 

जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लेने के अगले ही दिन यह प्रदर्शन किया गया था। आपको बता दें कि श्रीनगर के व्यवसायिक इलाकों और सिविल लाइन्स के कुछ इलाकों में एहतियाती तौर पर प्रतिबंध लगाए गए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि खान को सौरा के ‘शेर-ए-कश्मीर इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज’ में भर्ती कराया गया था और उनकी बुधवार तड़के मौत हो गई।

ऐसी ख़बरें है कि असरार पैलेट गन से घायल हुए थे। हालांकि पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, ‘‘उसे कोई गोली नहीं लगी थी।’'

आपको बता दें कि 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 हटाने के बाद से अभी तक भी कश्मीर के हालात सामान्य नहीं हो सके हैं और राज्य का एक बड़ा तबक़ा इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ सरकार का विरोध करता रहता है। हालांकि सरकार का दावा है कि हालात सामान्य हैं और उसके खिलाफ कोई बड़ा प्रदर्शन नहीं हुआ है और न ही पुलिस या सुरक्षा बलों की गोली से किसी नागरिक की मौत हुई है। 

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest