Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कासजंग, उत्तर प्रदेश: ABVP की गैरकानूनी रैली की वजह से सांप्रदायिक तनाव, एक की मौत, एक घयाल

पर आज सुबह फिर से हिंसा तब भड़क उठी जब चन्दन गुप्ता का दाह संस्कार कर आ रहे लोगों ने एक विशेष संप्रदाय के लोगों की दुकाने जला दीं I
kasganj

उत्तर प्रदेश के कासगंज में शुक्रवार को सांप्रदायिक तनाव तब शुरू हुआ जब कुछ अज्ञात लोगों ने पर ABVP और विश्व हिन्दू परिषद् द्वारा बिना अनुमति के निकली जा रही “तिरंगा रैली” पर तथाकथित पत्थरबाज़ी की I

कर्फ्यू लगाये जाने के बावजूद एक विशेष सम्प्रदाय की 2 बसों और 5 दुकानों को जलाया गया I ये   हिंसा शुक्रवार की झपड़ में गोली लगने के कारण मारे गए चन्दन गुप्ता के दाह संस्कार के बाद हुई I

गवाहों के अनुसार Rapid Action Force (RAF) , Provincial Armed Constabulary (PAC) और स्थानीय पुलिस होने के बावजूद घंटाघर और नद्राई गेट के इलाकों में दंगाई पेट्रोल की बोतलों के साथ देखे गए I

न्यूज़क्लिक से बात करते हुए एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा “घंटाघर इलाके में एक विशेष संप्रदाय के दुकानदारों की 5 दुकानों को जलाया गया, इसके आलावा मथुरा-बरेली हाईवे पर स्थित नद्राई गेट इलाके में भी 2 बसों को जलाया गया, इसके बाद पुलिस ने आकर स्थिति को नियंत्रण में कियाI”  

एक पुलिस अधिकारी का कहना था कि करीब 50 लोगों ने बलराम गेट इलाके में गणतंत्र दिवस के मौके पर एक रैली निकाली पर स्थानीय प्रशासन से इसकी इजाज़त नहीं ली गयी थी I इस रैली की वजह से दोनों गुटों में तानव हो गया था जिस वजह से पत्थर बाज़ी हुई I तनाव बढ़ जाने के बाद दोनों तरफ से गोलियाँ चलायी गयीं जिसमें रैली में मोटरसाइकिल चला रहे एक 22 वर्षीय व्यक्ति चन्दन गुप्ता की छाती में गोली लगने से मौत हो गयी I उनकी मौके पर ही मौत हो गयीI एक मुस्लिम व्यक्ति नौशाद के भी पैर में गोली लगी और उन्हें अलीगढ़ के एक अस्पताल में भर्ती कर दिया गया I”

बलराम गेट की मुस्लिम बहुल बुद्दन कॉलोनी, जहाँ शुक्रवार को ये झड़प हुई, में शूट हुआ एक विडियो सामने आया जिसमें इस हिंसा से पहले कुछ लोगों को “हिन्दुस्तान में रहना होगा तो वन्दे मातरम कहना होगा”, बोलते हुए देखा जा सकता है I

इसके बाद वहाँ पुलिस पहुँची और हालात को काबू में ले लिया गया Iपर आज सुबह फिर से हिंसा तब भड़क उठी जब चन्दन गुप्ता का दाह संस्कार कर आ रहे लोगों ने एक विशेष संप्रदाय के लोगों की दुकाने जला दीं I

बीजेपी के सांसद राजवीर सिंह ने भी इस दाह संस्कार में हिस्सा लिया जो कि शनिवार को  कासगंज के बाकनेर में काली नदी के पास हुआ I

न्यूज़क्लिक से बात करते हुए सिंह ने कहा “तिरंगा यात्रा पर हमला सुनियोजित था I युवाओं पर तेज़ाब की बोतलों और पत्त्थरों से हमला किया गया और गोलियाँ भी चलाई गयीं”

जब उनसे पुछा गया कि बिना पुलिस की इजाज़त रैली निकाली ही क्यों गयी, तो उन्होंने कहा “युवा तो हर साल ही कासगंज में गणतंत्र दिवस के मौके पर यह रैली निकालते हैं पर इस बार उन्हें रोका गया और उनपर हमला भी किया गया I”

उन्होंने आगे कहा कि, “हमलावरों ने “पकिस्तान ज़िन्दाबाद” जैसे देश-विरोधी नारे भी लगाये I हम इस मामले में जाँच की माँग करते हैं और हम चाहते हैं कि इस हिंसा में शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार किया जाएI”

इस सबके बीच पुलिस ने अपनी प्रेस स्टेटमेंट में कहा है कि 26 लोगों के खिलाफ (जिनमें से 9 लोगों के नाम पता हैं) कोतवाली पुलिस स्टेशन में 2 एफ़आईआर दर्ज़ की गयी है I

पुलिस स्टेटमेंट के मुताबिक “कोतवाली के SHO रिपुदमन सिंह ने 6 लोगों के खिलाफ IPC की धारा 147,148,149,307,336,436,295,427,323,504 और 7 CLA act के तहत FIR दर्ज़ की है I दूसरी FIR चन्दन गुप्ता के पिता सुनील गुप्ता द्वारा 20 लोगों के खिलाफ दर्ज़ की गयी है जिनमें से 3 के खिलाफ IPC की धारा 147, 148, 149, 341, 336, 307, 302, 504, 506 , 124 A और 3 नेशनल फ्लैग एक्ट के तहत दर्ज़ की है I अब तक पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया हैI”

.कासजंग में भारी मात्रा में सुरक्षाबल तैनात है, डिस्ट्रिक्ट मेजिस्ट्रेट आर पी सिंह का कहना है कि “जिन लोग ने हिंसा की और जो निजी सम्पत्ति का नुक्सान करने के लिए ज़िम्मेदार हैं उनपर कड़ी कार्यवाही की जाएगी I हालात अभी काबू में हैं I”

उत्तर प्रदेश पुलिस ने आज ट्विटर पर कहा कि इस मामले में 9 लोगों को गिरफ़्तार कर लिया गया है I पुलिस का कहना है कि “ इस मामले में कासजंग पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज़ कर ली गयी है और अब तक नौ लोगों को  गिरफ्तार कर लिया गया है I एक स्पेशल टीम बनायी गयी है और हम इस मामले में बाकि लोगों को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रहे हैं I”
 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest