Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कौन हैं मियाँ कवि और क्या है उनकी उदासी का सबब?

न्यूज़क्लिक से ख़ास बातचीत में मियाँ कवि अशरफ़ुल हुसैन और हुसैन अहमद मदानी तथा मानव अधिकार कार्यकर्ता अब्दुल कलाम आज़ाद ने बताया कि कैसे उनकी कविता दरअसल असम की शोषित जनता के आत्म-सम्मान और अस्मिता का मुद्दा है।

न्यूज़क्लिक से ख़ास बातचीत में मियाँ कवि अशरफ़ुल हुसैन और हुसैन अहमद मदानी तथा मानव अधिकार कार्यकर्ता अब्दुल कलाम आज़ाद ने बताया कि कैसे उनकी कविता दरअसल असम की शोषित जनता के आत्म-सम्मान और अस्मिता का मुद्दा है। इनके शब्दों में बाहरी समझे जाने वाले बंगाली मूल के असमिया लोगों के दुःख-दर्द बसे हैं। असम का समाज और असम के बाहर बहुत लोग इन्हें गलत समझ रहे हैं। उनका कहना है कि "हम न एनआरसी के विरुद्ध हैं और न ही असमिया अस्मिता के। हम बस एनआरसी की प्रक्रिया पर सवाल उठा रहे हैं। और हम उतने ही असमिया हैं जितने कि दूसरे असमिया लोग, इससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि हम कौन सी भाषा या बोली बोलते हैं।"

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest