Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

केरल में होगा देश का पहला सरकारी ट्रांसजेंडर कला उत्सव ‘वर्णपकित्त-2019’

केरल के सामाजिक न्याय विभाग ने ट्रांसजेंडर समुदाय की मदद करने, उन्हें प्रोत्साहित करने, उन्हें मुख्यधारा का हिस्सा बनाने और उनकी कला को बढ़ावा देने के लक्ष्य से इस उत्सव के आयोजन का फैसला लिया है।
trans art festival
फोटो साभार: newindianexpress

केरल सरकार अगले महीने ‘ट्रांसजेंडर कला उत्सव’ का आयोजन करने वाली है जिसमें समाज के इस वंचित तबके की प्रतिभाओं को कला प्रदर्शन का पूरा मौका मिलेगा।

केरल के सामाजिक न्याय विभाग ने ट्रांसजेंडर समुदाय की मदद करने, उन्हें प्रोत्साहित करने, उन्हें मुख्यधारा का हिस्सा बनाने और उनकी कला को बढ़ावा देने के लक्ष्य से इस उत्सव के आयोजन का फैसला लिया है।

दो दिवसीय उत्सव ‘वर्णपकित्त-2019’ ट्रांसजेंडर्स के लिए सरकार की ओर से आयोजित देश का संभवत: पहला कार्यक्रम है।
प्रशासन के अनुसार, केरल सरकार की ओर से समुदाय की बेहतरी के लिए लागू ट्रांसजेंडर नीति के तहत इस उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

संभावना है कि आयोजन राजधानी तिरुवनंतपुरम में होगा। इसकी तारीखों की अभी घोषणा होनी है।

इस कला उत्सव के तहत विभाग ने फिल्म से इतर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 10 ट्रांसजेंडर्स से नकद पुरस्कार के लिए आवेदन मंगवाया है।

विभाग की ओर से कला उत्सव के लिए जारी सूचना पत्रिका में कहा गया है कि इस उत्सव में सरकारी पहचानपत्र धारक 18 वर्ष या उससे ज्यादा आयु का कोई भी ट्रांसजेंडर हिस्सा ले सकता है।

उसमें कहा गया है कि नृत्य, संगीत, एकल अभिनय और मिमिक्री के अलावा कहानी, कविता और निबंध लेखन प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा।

ट्रांसजेंडर कार्यकर्ताओं ने सरकार के इस कदम का दिल खोलकर स्वागत किया है।

आपको बता दें कि अभी पिछले दिनों हीदी सादिया ने केरल के पहले ट्रांसजेंडर टीवी पत्रकार के रूप इतिहास रचा है और उन्होंने लैंडर ‘विक्रम’ के आर्बिटर से सफलतापूर्वक अलग होने पर देश के दूसरे चंद्रमिशन की इस उपलब्धि की अपनी पहली रिपोर्टिंग की। सादिया को केरल की सत्ताधारी माकपा द्वारा संचालित खबरिया चैनल कैराली ने नौकरी दी।

इसे पढ़ें :केरल में पहली ट्रांसजेंडर टीवी पत्रकार सामने आई

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest