Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कर्नाटक : कांग्रेस-जेडीएस सरकार फिर ख़तरे में, 11 विधायकों ने इस्तीफ़ा दिया

कर्नाटक में 11 कांग्रेस-जेडीएस विधायकों ने इस्तीफा दिया। लोकसभा चुनाव में हार के बाद सत्तारूढ़ गठबंधन के नेताओं ने भाजपा द्वारा सरकार को अस्थिर करने की आशंका जताई थी।
कर्नाटक कांग्रेस-जेडीएस सरकार फिर ख़तरे में

कर्नाटक में एक बार फिर सरकार गिराने और बचाने का खेल तेज़ हो गया है। एच डी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली कांग्रेस-जेडीएस सरकार को एक और झटका देते हुए सत्तारूढ़ गठबंधन के 11 विधायकों ने शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय में अपना इस्तीफा सौंपा।


सूत्रों ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष रमेश कुमार अपने कार्यालय में नहीं थेजब विधायक अपना इस्तीफा देने के लिए वहां गए थे।
बाद मेंकुमार ने यहां संवाददाताओं को बताया कि 11 विधायकों ने उनके कार्यालय में अपना इस्तीफा सौंपा है।


 उन्होंने कहा, ‘‘उनमें से 11 ने इस्तीफा पत्र दिया है। मैंने अधिकारियों को पत्र लेने और पावती जारी करने के लिए कहा था। कल कार्यालय बंद रहेगा... सोमवार को मेरा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम हैइसलिए मंगलवार को मैं कार्यालय जाऊंगा और नियमों के अनुसारआगे की कार्रवाई करूंगा।’’ 
सरकार के भविष्य को लेकर पूछे गये एक सवाल के जवाब में कुमार ने कहा, ‘‘इंतजार कीजिए और देखिएमुझे इस बारे में कुछ नहीं कहना।’’
उन्होंने कहा, ‘‘सरकार गिर जाएगी या बच जाएगीयह विधानसभा में तय होगा...’’।


जिन विधायकों को स्पीकर के कार्यालय में देखा गयाउनमें कांग्रेस के रमेश जारकीहोली (गोकक)प्रताप गौड़ा पाटिल (मास्की)शिवराम हेब्बार (येलापुर)महेश कुमाथल्ली (अथानी)बीसी पाटिल (हिरेकेरुर)बिरातिबासवराज (के आर पुरम)एस टी सोमा शेखर (यशवंतपुर) और रामलिंग रेड्डी (बीटीएम लेआउट) शामिल हैं।
जेडीएस के विधायक ए एच विश्वनाथ (हुंसुर) हैंनारायण गौड़ा (के आर पेट) और गोपालैया (महालक्ष्मी लेआउट) शामिल हैं। ए एच विश्वनाथ ने हाल ही में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दिया था।
बाद मेंविधायक राज्यपाल वजुभाई वाला से मिलने राजभवन गए।
अंतिम प्रयास के तौर परकांग्रेस के संकट मोचक और मंत्री डी के शिवकुमार ने विधायकों से मुलाकात की और उन्हें समझाने की कोशिश की।
 224 सदस्यीय विधानसभा में सत्ताधारी गठबंधन का संख्या बल स्पीकर के अलावा 118 (कांग्रेस-78, जद(एस)-37, बसपा-और निर्दलीय-2)है।
 इसमें वे विधायक भी शामिल हैं जिन्होंने इस्तीफा दे दिया हैचूंकि उनके इस्तीफे स्पीकर द्वारा अभी तक स्वीकार नहीं किए गए हैं।
सदन में भाजपा के 105 विधायक हैं। सरकार बनाने के लिए 113 सीटों की जरूरत है।


लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद सत्तारूढ़ गठबंधन के नेताओं ने भाजपा द्वारा सरकार को अस्थिर करने की आशंका जताई थी। गठबंधन में शामिल दोनों दलों ने सिर्फ एक-एक सीट जीती थी।
भाजपा ने लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल की थी। पार्टी ने कर्नाटक की कुल 28 में से 25 सीटों पर जीत हासिल की है।

आपको बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान ही कर्नाटक सरकार गिरने और गिराने की भविष्यवाणियां की जाने लगी थीं। चुनाव परिणाम आने से पहले ही कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री डी. वी. सदानंद गौड़ा ने दावा कर दिया था कि लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार गिर जाएगी और एच. डी. कुमारस्वामी 24 मई की सुबह तक ही मुख्यमंत्री रहेंगे।

(भाषा के इनपुट के साथ)

 

 

 

 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest