कर्नाटक ने कांग्रेस-जेडीएस को दिया दिवाली का तोहफा, बीजेपी को झटका
कर्नाटक ने कांग्रेस और जनता दल सेकुलर (जेडीएस) गठबंधन को दिवाली का तोहफा दिया है। यहां हुए तीन लोकसभा और दो विधानसभा सीटों के उप चुनाव में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन ने शानदार तरीके से चार सीटों पर जीत दर्ज की। बीजेपी को केवल शिमोगा लोकसभा सीट से संतोष करना पड़ा। कर्नाटक की अहम संसदीय सीट बेल्लारी पर कांग्रेस ने शानदार वापसी करते हुए करीब ढाई लाख वोट से जीत दर्ज की। इस सीट पर 1999 में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने आज की विदेश मंत्री बीजेपी की सुषमा स्वराज को हराया था। यह सीट कांग्रेस और बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई बन गई थी।
कर्नाटक में कुल पांच सीटों बेल्लारी (आरक्षित), मांड्या और शिमोगा लोकसभा सीटों और जामखंडी व रामनगर विधानसभा के लिए तीन नवंबर को वोट डाले गए थे। इन उपचुनावों में 54.5 लाख मतदाताओं में से करीब 66 फीसदी ने मतदान किया था।
आज सुबह आठ बजे उपचुनाव की मतगणना शुरू हुई और दोपहर बाद परिणाम आ गए। जो इस प्रकार रहे-
लोकसभा सीट जीत
बेल्लारी- कांग्रेस
मांड्या- जेडीएस
शिमोगा- बीजेपी
विधानसभा जीत
जामखंडी- कांग्रेस
रामनगर- जेडीएस
कर्नाटक के मुख्य चुनाव अधिकारी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए परिणाम के मुताबिक बेल्लारी में कांग्रेस के वीएस उरगप्पा ने रिकार्ड 243161 वोटों से बीजेपी की जे शांता को हराया। उरगप्पा को 628365 और जे शांता को 385204 वोट मिले।
मांड्या लोकसभा सीट पर जेडीएस के एलआर शिवराम गौड़ा ने बाजी मारी। उन्होंने बीजेपी के प्रत्याशी को 324943 वोटों से मात दी।
शिवराम गौड़ा को 569347 और बीजेपी के डीआर सिद्दारमैया को 244404 वोट मिले।
शिमोगा संसदीय सीट पर बीजेपी को जीत मिली। यहां बीजेपी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा के बेटे बी वाई राघवेंद्र ने 543306 वोट पाकर जेडीएस के प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री एस. बंगारप्पा के बेटे एस मधुबंगरप्पा को 52 हजार 148 वोटों से हराया। जेडीएस के मधुबंगरप्पा को कुल 491158 वोट मिले।
विधानसभा की दो सीटों में कांग्रेस-जेडीएस को एक-एक सीट
इसके अलावा जामखंडी विधानसभा सीट पर कांग्रेस के आनंद सिद्दू न्यामागौड़ा ने 97017 वोट पाकर बीजेपी प्रत्याशी कुलकर्णी श्रीकांत को 39 हज़ार 480 वोटों से हराया। कुलकर्णी श्रीकांत को कुल 57537 वोट मिले।
रामनगर विधानसभा सीट पर मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी की पत्नी अनिता कुमारस्वामी ने एक लाख से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की। जेडीएस प्रत्याशी अनिता कुमारस्वामी ने 125043 वोट हासिल कर बीजेपी के एल चंद्रशेखर को 109137 वोटों से हराया। एल चंद्रशेखर को कुल 15906 वोट मिले।
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कर्नाटक के इन उपचुनाव में मिली जीत से कांग्रेस में बेहद उत्साह है और इसे वो अपने लिए शुभ संकेत मान रही है। उधर यूपी से लेकर कर्नाटक तक उपचुनाव में मिल रही लगातार हार से बीजेपी सकते में हैं। अब देखना है कि 2019 के आम चुनाव और उससे पहले पांच राज्यों के चुनाव में इन परिणामों का वाकई में क्या असर पड़ता है।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।