कश्मीर की परेशानी का हल युद्ध नहीं है : रिटायर्ड मेजर प्रियदर्शी
पुलवामा हमले के बाद देश में युद्ध के चर्चें हो रहे हैं। इस पूरे विषय पर बात करने के लिए न्यूज़क्लिक से जुड़ रहे हैं रिटायर्ड मेजर प्रियदर्शी।
एक सैनिक के दर्द को समझना मुश्किल है। उन परिवारों के दर्द को समझना मुश्किल है, जिन्होंने अपने सैनिक बेटे खो दिए हैं। ठीक इसी तरह उस माहौल में साँस ले रहे समाज की परेशानी को समझना भी आसान नहीं जिसे सैनिकों के जरिये नियंत्रित किया जाता है। पुलवामा हमले के बाद देश में युद्ध के चर्चें हो रहे हैं। इस पूरे विषय पर बात करने के लिए न्यूज़क्लिक से जुड़ रहे हैं रिटायर्ड मेजर प्रियदर्शी।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।