Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

क्या पैरेडाइस पेपर्स का हाल भी पनामा , बिरला और सहारा पेपर्स की तरह होगा ?

ऐसे मामलों में सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशों के बावजूद इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई
paradise papers

हाल में पैराडाइज पेपर्स के जरिए भारतीयों द्वारा विदेशों में गुप्त लेनदेन के मामले में हुए खुलासे पर आखिर बीजेपी सरकार क्या करने जा रही हैबिरला भुगतान,सहारा भुगतान तथा पनामा पेपर्स के खुलासे के बाद इस सरकार के रूख से जाहिर होता है कि इस मामले में भी ज्यादा कुछ होने की उम्मीद नहीं है।

पैराडाइज पेपर्स के नाम से वित्तीय दस्तावेजों का बड़े पैमाने पर लीक कुछ बेहद अमीर व्यक्तियों और कंपनियों के वित्तीय मामलों का खुलासा करता है। ये मामला अब सार्वजनिक हो गया है। इसकी पड़ताल 94 मीडिया संगठनों के सहयोग से किया गया। दो कंपनियों यथाबरमुडा एप्लबी तथा सिंगापुर की एशियाटिक से कथित लेनदेन में 714 भारतीयों के नाम शामिल हैं।180 देशों की सूची में भारत का 19 वां स्थान है।

जैसा कि टैक्स हेवन या गुप्त क्षेत्र कानूनी कर से बचाव की सुविधा के लिए जाना जाता है और बहुराष्ट्रीय कंपनियों का अपने देशों में कर कानूनों का फायदा उठाने में मदद करता हैये पैराडाइज पेपर्स भारत में नियामक निकायों अर्थात केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआईऔर प्रवर्तन निदाशलय (ईडीको विदेश में हुए लेनदेन की वैधता की जांच को सुगम बनाएंगे। अभी तक भाजपा के सांसद रवींद्र किशोर सिन्हानागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हाकांग्रेस नेता सचिन पायलट,उद्योगपति विजय माल्या जैसे कुछ ऐसे ही नाम हैं जिनका नाम सूचीबद्ध है।

वर्ष 2014 में बीजेपी के सत्ता संभालने के बाद भ्रष्टाचार के मामले में हुए खुलासे में आखिर वास्तव में क्या हुआ है जिसे अवश्य देखा जाना चाहिए।

करीब अठारह महीने पहले अप्रैल 2016 में पनामा पेपर्स नाम से फाइनेंशियल सर्विसेज लॉ फर्म मोसैक फोन्सेका के दस्तावेजों के लीक में विश्व के विभिन्न देशों में करीब पांच सौ भारतीयों द्वारा संस्थाओं को स्थापित करने के मामले का खुलासा हुआ था। इस सूची में फिल्मी सितारोंराजनेताओं और कॉर्पोरेट दिग्गजों के नाम शामिल हैं। अमिताभ बच्चनऐश्वर्या राय बच्चनडीएलएफ प्रमुख के पी सिंहविनोद अदानी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह के नाम पनामा पेपर्स में सामने आए। इस स्कैंडल के बाद आइसलैंड के प्रधानमंत्री सिगमंडुर गुनलोग्सो तथा यूक्रेन के प्रधान मंत्री आर्सेनी यत्सेन्युक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और हाल ही में एक पाकिस्तानी भ्रष्टाचार विरोधी अदालत ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को भी इस भ्रष्टाचार के मामले में पद से हटा दियावहीं भारत में इसी मामले में स्थिति बेहद भिन्न है। यह जानकारी दी गई कि प्रवर्तन निदेशालय ने मई 2017 में 49 व्यक्तियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। हालांकि इन नामों का ईडी द्वारा खुलासा नहीं किया गया।

वर्ष 2013 में आदित्य बिड़ला ग्रुप पर आईटी डिपार्टमेंट और सीबीआई द्वारा छापे मारे गए जहां से अघोषित भुगतानों के दस्तावेज मिले। कंपनी के एक अधिकारी द्वारा लिखित दस्तावेजों में से एक में "गुजरात के मुख्यमंत्रीको 25 करोड़ रुपए का भुगतान पाया गया।

इसी तरह नवंबर 2014 में सहारा समूह पर आईटी विभाग द्वारा छापे मारे गए। इस छापे में 137 करोड़ रुपए नकद मिले और इस दौरान पाए गए कई दस्तावेजों तथा स्प्रेडशीट में कथित तौर पर प्रमुख भाजपा और कांग्रेस नेताओं को किए गए भुगतान के बारे में जानकारी मिली। पाए गए स्प्रेडशीट्स में से एक में वर्ष 2013-14 में समूह द्वारा प्राप्त किए गए 115 करोड़ रुपए के बारे में विस्तृत विवरण था और इसी अवधि में 113 करोड़ रुपए बांटे गए थे। ये कथित भुगतान गुजरात के मुख्यमंत्री को 40 करोड़ रुपएमध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को 10 करोड़ और दिल्ली के मुख्यमंत्री को करोड़ रुपए दिए गए।

ऐसे मामलों में सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशों के बावजूद इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।तो फिर क्या यही हाल पैराडाइज पेपर्स के साथ भी होगा?

 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest