Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

क्या विपक्ष 'कर्नाटक मॉडल' के जरिए केंद्र की कुर्सी हासिल करेगा?

इस बार कांग्रेस समेत विपक्ष कोई चूक या सुस्ती नहीं करना चाहता, इसलिए परिणाम आने से पहले ही संभावित सरकार की कवायद शुरू हो गई है। इसी के तहत टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की है तो दूसरी ओर विपक्षी एकता के लिए सोनिया गांधी ने भी मोर्चा संभाला है। 
फाइल फोटो
फाइल फोटो (फोटो साभार: कांग्रेस /ट्विटर)

आम चुनाव के लिए आखिरी चरण का प्रचार थम चुका है। रविवार यानी 19 मई को आखिरी चरण के लिए मतदान होगा और 23 मई को चुनाव परिणाम आएगा। इसके साथ ही संभावित नतीजों को लेकर अभी से जोड़-तोड़ की रणनीति पर काम भी शुरू गया है।

एक तरफ जहां शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस करके सत्ताधारी दल बीजेपी ने 300 सीटें जीतने का दावा किया है, वहीं विपक्षी दलों ने आपस में बातचीत का रास्ता अख्तियार किया है। 

उनकी रणनीति को देखकर लगता है कि विपक्ष ये मान रहा है कि इस लोकसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत हासिल नहीं होगा।  

आपको बता दें कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री व तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की है। माना जा रहा है कि यह मुलाकात चुनाव के बाद के परिदृश्य में संभावित गठबंधनों पर चर्चा करने के संदर्भ में थी।

नायडू के शनिवार शाम को लखनऊ में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रियों मायावती और अखिलेश यादव से मिलने की उम्मीद है। इससे पहले नायडू ने शुक्रवार देर शाम दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। हालांकि आम आदमी पार्टी ने इसे शिष्‍टाचार भेंट बताया था।

मीडिया में आई खबरों के अनुसार नायडू ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी और माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी से भी मुलाकात की थी। नायडू का एनसीपी अध्‍यक्ष शरद पवार और लोकतांत्रिक जनता दल नेता शरद यादव से भी मिलने का कार्यक्रम है। सूत्रों की मानें तो नायडू इस मुद्दे पर तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी के भी संपर्क में हैं।

कर्नाटक मॉडल पर विचार

जानकारों का कहना है कि केंद्र में भी कर्नाटक मॉडल पर सरकार बनाने की कवायद हो रही है। इसके लिए चंद्रबाबू नायडू, चंद्रशेखर राव के अलावा कांग्रेस की तरफ से सोनिया गांधी ने मोर्चा संभाल लिया है। सोनिया गांधी ने 23 मई को विपक्षी दलों की बैठक बुलाई है।  विपक्ष में सोनिया की 'सर्वमान्य छवि' है और इसी के मद्देनजर विपक्षी एकता के लिए उन्हें आगे आना पड़ा है। 

बैठक के लिए यूपीए के मौजूदा और पूर्व घटक दलों के अलावा तीसरे मोर्चे का हिस्सा समझे जाने वाले राजनीतिक दलों और नेताओं को भी न्योता भेजा गया है। सोनिया और उनकी टीम को ये एहसास है कि कई क्षेत्रीय पार्टियां ऐसी हैं जो सीधे राहुल गांधी से संवाद करने में असहज होंगी। इसलिए रणनीतिक तौर पर सोनिया गांधी को एक बार फिर आगे लाया गया है। 

दरअसल 2014 के बाद बीजेपी की त्वरित रणनीति के चलते कांग्रेस को गोवा व मणिपुर जैसे असेंबली चुनावों में सत्ता से दूर रहना पड़ा था, जबकि वह इन जगहों पर सबसे बड़ी पार्टी थी। इसी के चलते कांग्रेस ने कर्नाटक चुनाव के समय अपनी आगामी रणनीति तैयार की थी, जिसका उसे फायदा मिला। 

इसे ध्यान में रखते हुए ही कांग्रेस ने नतीजे वाले दिन ही विपक्षी दलों के साथ बातचीत करने की योजना बनाई है। कांग्रेस इस बार विपक्ष की सरकार बनने की किसी भी संभावना से चूकने के लिए तैयार नहीं है। सूत्रों का कहना है कि सोनिया की तरफ से मोर्चा गुलाम नबी आजाद और अशोक गहलोत जैसे वरिष्ठ नेता संभाल रहे हैं। 

प्रधानमंत्री पद के लिए माया-ममता-नायडू की चर्चा 

आपको बता दें कि कांग्रेस चाहती थी कि एनडीए गठबंधन से बाहर के सभी दल चुनाव परिणाम आने से पहले एक बार बैठक करें लेकिन अखिलेश और मायावती जैसे नेताओं ने नतीजों से पहले किसी भी तरह के संभावित गठजोड़ से किनारा किया है। हालांकि सूत्रों के मुताबिक नायडू, माया और अखिलेश की बैठक के बाद एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विपक्षी एकता का संदेश दिया जा सकता है। 

जहां तक चुनाव में प्रधानमंत्री पद के लिए संभावित दावेदारों की चर्चा हो रही है तो उसमें मायावती, चंद्रबाबू नायडू और ममता बनर्जी का नाम सबसे ऊपर चल रहा है। चुनाव के बाद कांग्रेस और भाजपा के बाद सबसे ज्यादा लोकसभा सीटें इन्हीं नेताओं के दल को आने की उम्मीद जताई जा रही है।

इसमें मायावती का दावा सबसे मजबूत है। उत्तर प्रदेश में मायावती की पार्टी बीएसपी और अखिलेश यादव की पार्टी सपा साथ में मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। अखिलेश ने जहां कई बार राज्य की राजनीति में ही रहने की बात कही है तो दलित नेता मायावती प्रधानमंत्री पद के लिए कई बार अपनी दावेदारी की चर्चा की है। ऐसे में माना यह जा रहा है कि विपक्ष की तरफ से मायावती का दावा बहुत मजबूत रहेगा।

आपको बता दें कि कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने हाल ही में कहा था कि बीजेपी को सत्ता से बाहर रखना ज्यादा जरूरी है। इसलिए अगर पार्टी को पीएम पद नहीं भी मिलता है, तो उसे कोई समस्या नहीं होगी। 

हालांकि, इसके बाद आजाद अपने बयान से पलट गए थे लेकिन इससे यह बात सामने आ गई कि अगर एनडीए को बहुमत नहीं मिलता तो कांग्रेस ज्यादा सीटें मिलने के बाद भी सरकार बनाने के लिए क्षेत्रीय पार्टियों के नेताओं को पीएम पद पर काबिज होने का मौका दे सकती है। 

हाल फिलहाल में कर्नाटक में कांग्रेस ने इस मॉडल को अपनाया भी है। कांग्रेस और जेडीएस ने चुनाव के बाद गठबंधन किया और कांग्रेस ने ज्यादा सीटें होने के बावजूद जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी को मुख्यमंत्री के रूप में स्वीकार किया। 

जानकारों का कहना है कि जिस तरह के संकेत मिल रहे हैं उसके लगता है कि 23 मई को नतीजे आने के बाद ऐसा भी हो सकता है। 
 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest