Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

Lancashire से जुड़े ज़हीर खान, अफगानिस्तान क्रिकेट की पारी जारी

इंग्लैंड के काउंटी क्लब लँकेशायर ने 7 अगस्त को यह ऐलान किया कि अफगानिस्तान के 19 वर्षीय लेग स्पिनर ज़हीर खान इस सीज़न के लिए उनसे जुड़ रहे हैं। यह करते हुए वह चौथे अफगानी क्रिकेटर बन रहे हैं जो इंग्लिश काउंटी क्लब से जुड़ रहे हों। इस सीज़न राशिद खान Sussex  से जुड़े , मोहम्मद नबी Leicestershire से जुड़े और मुजीब उर रहमान Hampshire से जुड़े। 
zahir khan

यह बहुत पुरानी बात नहीं है जब अफगानिस्तान,अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक दिलचस्प कहानी बनकर उभरा था , लेकिन उन्हें सिर्फ ऐसी टीम समझा जाता था जहाँ से कुछ अच्छे खिलाड़ी निकलते हैं और आप उन्हें शाबाशी देकर उनकी पीठ थपथपाकर कहते हैं ''बहुत अच्छी कोशिश की। " लेकिन पिछले छह महीनों में उनके प्रदर्शन में कमाल की बढ़ोतरी हुई है और यह ताज्जुब की बात है कि उनका लगातार उत्थान देखकर उनके प्रशंसकों की गर्दन में अब तक मोच  नहीं आयी। 

सबसे पहले बारी थी उनके स्टार खिलाड़ी राशिद खान की, जो ICC की एक दिवसीय गेंदबाज़ों की रैंकिंग में शीर्ष पर पहुँचने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने। इसके बाद अफगानिस्तान ने वेस्ट इंडीज़ को ICC वर्ल्ड कप के क्वॉलिफायर्स में दो बार हराया , जिनके बाद उन्होंने इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप में अपनी जगह पक्की कर ली। उसके बाद यह खबर आयी कि राशिद खान अब ICC की T20 गेंदबाज़ों की रैंकिंग में भी शीर्ष पर पहुँच गए हैं (वह अब भी T20 रैंकिंग में पहले स्थान पर हैं ) .  इसके बाद जून में उन्होंने भारत के सामने अपना पहला टेस्ट मैच खेला। 

लेकिन फिर उनका सीखना रुक गया। भारत जो कि दुनिया की सबसे बहतर टेस्ट टीम है , ने इस नई टीम को बहुत बुरी तरह से हराया और एक नयी बहस की शुरूवात हो गयी । पूछा यह जाने लगा कि क्या टेस्ट कैरियर की शुरुवात में ही किसी टीम को इतनी ताक़तवर टीम से भिडाना मूर्खता नहीं ? वहीं दूसरी तरफ आयरलैंड ने पकिस्तान के खिलाफ अपने टेस्ट कैरियर की शुरुवात की और काफी ठीक ठाक प्रदर्शन किया। अंत में वह 5 विकेट से मैच हारे। 

इस शर्मनाक हार का मुख्य कारण था कि अफगानिस्तान के खिलाड़ियों के पास उनकी प्रतिद्वंदियों की तरह प्रथन श्रेणी क्रिकेट का कोई अनुभव नहीं था। यहाँ तक की आयरलैंड को भी इसका अनुभव है ,आयरलैंड के खिलाड़ीयों के पास इंग्लैंड में होने वाले काउंटी क्रिकेट का अनुभव है। बहुत लोगों द्वारा ICC के उच्च अधिकारीयों से ये अपील की गयी थी कि उन्हें अपने सिस्टम को साफ़ करके मुकाबले को बराबरी का बनाना चाहिए , जिससे नयी प्रतिभाशाली टीमों की कहानी का अंत सुखद हो। लेकिन इन अपीलें बहरे कानों पर पड़ रही थीं। 

जहाँ संगठन नाकामियाब रहा वहाँ कुछ लोगों ने खुदको सुधारने के लिए तरीके ढूंढ लिए। इंग्लैंड के काउंटी क्लब लँकेशायर ने 7 अगस्त को यह ऐलान किया कि अफगानिस्तान के 19 वर्षीय लेग स्पिनर ज़हीर खान इस सीज़न के लिए उनसे जुड़ रहे हैं। यह करते हुए वह चौथे अफगानी क्रिकेटर बन रहे हैं जो इंग्लिश काउंटी क्लब से जुड़ रहे हों। इस सीज़न राशिद खान Sussex  से जुड़े , मोहम्मद नबी Leicestershire से जुड़े और मुजीब उर रहमान Hampshire से जुड़े। 

क्लब की वेबसाइट पर ग्लेन चैपल ने कहा "वह एक रोमांचक खिलाड़ी हैं और उनकी वजह से हमें एक और गेंदबाज़ का विकल्प मिल जाता है। हम उनका Emirates Old Trafford में स्वागत करने का इंतज़ार कर रहे हैं।" 

ज़हीर का एक दिवसीय मैचों और प्रथन श्रेणी दोनों में एक अच्छा रिकॉर्ड है। उन्होंने 34 प्रथम श्रेणी मैचों में 13.14 की औसत से , लिस्ट ऐ के 19 मैचों में 22. 42 की औसत से और 15 टी 20 मैचों में 13.53 की औसत से विकेट लिए। भारत के साथ टीम में चुने जाने के बावजूद वह अभी तक न तो एक दिवसीय या टेस्ट मैचों में अफगानिस्तान के लिए खेले हैं।  

पिछले साल ज़हीर को Indian Premier League (IPL) में राजस्थान रॉयल्स के द्वारा चुना गया था , लेकिन चोटिल होने के कारण हटा दिया गया था। उन्हें ICC अंडर 19 वर्ल्ड कप 2016 में एक खोजी गयी प्रतिभा की तरह देखा गया था , इस वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान नौवें स्थान पर आया था। इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप के मौजूदा सीज़न में Lancashire छठें स्थान पर है। क्लब ने अपनी टी20 टीम Lancashire Lightning के Durham Jets के खिलाफ 8 अगस्त होने वाले मैच के लिए ज़हीर को चुना है। 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest