Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

व्हाट्सऐप जासूसी मामले में जवाब की बजाए गिनाये गए नियम-कानून

अभी हाल ही में दुनिया भर के 1400 लोगों के साथ व्हाट्सऐप्प के जरिए हुई जासूसी के मामले ने दुनिया भर में सिहरन पैदा कर दी थी। आरोप यह था कि इज़रायली सॉफ्टवेयर पेगासेस के जरिए कुछ अज्ञात इकाइयां लोगों की जासूसी कर रही हैं।

अभी हाल ही में दुनिया भर के 1400 लोगों के साथ व्हाट्सऐप्प के जरिए हुई जासूसी के मामले ने दुनिया भर में सिहरन पैदा कर दी थी। आरोप यह था कि इज़रायली सॉफ्टवेयर पेगासेस के जरिए कुछ अज्ञात इकाइयां लोगों की जासूसी कर रही हैं। अभी तक मौजूद जानकारी के मुताबिक इसमें भारत से सौ से भी अधिक लोगों के नाम शामिल हैं। इसलिए सवाल उठता है कि क्या पेगासेस के जरिए भारत सरकार भी अपने नागरिकों की जासूसी करवा रही है ? जब यह सवाल भारतीय संसद में उठा तो सरकर ने इस पर जवाब देने के बजाय पहले से मौजूद नियम कानून गिना दिए। यह बताने की बजाय कि क्या उसने इजरायली सरकार से यह सॉफ्टवेयर खरीदा है? गोल मोल जवाब दे दिए। इसी मुद्दे पर अपनी राय रख रहे हैं डिजिटल मामलों के जानकार प्रबीर पुरकायस्थ और बाप्पा सिन्हा।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest