Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

मोदी के शीर्ष मंत्री : किसको क्या मिला?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के मंत्रिपरिषद में चार बड़े फेरबदल देखने को मिले।
Cabinet

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के मंत्रिपरिषद में चार बड़े फेरबदल देखने को मिले। अमित शाह को मंत्रिपरिषद में दूसरे नंबर पर गृह मंत्रालय का जिम्मा सौंपा गया है। 

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष की नियुक्ति के साथमोदी-शाह की जोड़ी एक बार फिर सरकार में देखने को मिलेगी। 

यह दोनों के लिए एक परिचित मैदान हैक्योंकि जब मोदी गुजरात में मुख्यमंत्री रहे थेतब शाह मंत्री हिरेन पंड्या की हत्या के बाद लंबे समय तक मोदी के गृह राज्यमंत्री रहे और कुछ दिन जेल में भी रहे। छूटे इस शर्त पर कि चार साल अपने राज्य से बाहर रहना होगा।

पहली मोदी सरकार में गृहमंत्री रहे राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्री बनाया गया है। अब वह नॉर्थ ब्लॉक से हटकर साउथ ब्लॉक में अपने कार्यालय की कमान संभालेंगे। वह निर्मला सीतारमण की जगह लेंगे।

स्वास्थ्य कारणों से मंत्रिपरिषद में शामिल नहीं हो सके अरुण जेटली की जगह सबको आश्चर्य में डालते हुए निर्मला सीतारमण को वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

इंदिरा गांधी के बाद निर्मला सीतारमण पहली महिला वित्तमंत्री होंगी।

इससे पहलेइंदिरा गांधी ने प्रधानमंत्री रहते हुए वित्त मंत्रालय की कमान संभाली थी। 

इसी तरह पिछली मोदी सरकार में सीतारमण, इंदिरा गांधी के बाद रक्षा मंत्री बनने वली पहली महिला बनी थी। 

हालांकिसुषमा स्वराज को मंत्रिपरिषद से बाहर रखने के बाद विदेश मंत्रालय की कमान पूर्व विदेश सचिव एस जयशंकर को देने में कोई ज्यादा आश्चर्यजनक बात नहीं दिखाई दी। 

एक और बड़े नेता  नितिन गडकरी का मंत्रालय बहाल रखा गया है। उन्हें दूसरी पारी में भी परिवहन और राजमार्ग मंत्री बनाया गया है।

साथ हीउनको सूक्ष्मलघु व मध्यम उद्यम मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नोटबंदी और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू होने के बाद से इस क्षेत्र को चुनौतियों से जूझना पड़ रहा है। इसी तरह पीयूष गोयल ने शुक्रवार को रेलमंत्री के रूप में दोबारा कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री का पदभार भी ग्रहण कर लिया। उन्होंने ऐसे समय में यह पद संभाला है जब व्यापारिक मोर्चे पर वैश्विक स्तर पर संरक्षणवाद बढ़ रहा है और भारत का निर्यात बढ़ाने की जरूरत है।

प्रधानमंत्री ने सभी जलदुर्लभ संसाधनसंबंधित मुद्दों से निपटने के लिए जल शक्ति मंत्रालय स्थापित करने के अपने अभियान के वादे को भी पूरा किया। 

जोधपुर से जीते गजेंद्र सिंह शेखावतजलशक्ति मंत्रालय का नेतृत्व करने वाले पहले नेता होंगे।

अन्य महत्वपूर्ण परिवर्तनों मेंउत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एचआरडी) की कमान सौंपी गई हैजो प्रकाश जावड़ेकर की जगह लेंगे। 

जावड़ेकर को पर्यावरणवन व जलवायु परिवर्तन और सूचना व प्रसारण मंत्रालय वापस से दिए गए हैं।

हर्षवर्धन को जेपी नड्डा की जगह नया स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया हैजिन्हें इन अटकलों के बीच हटा दिया गया कि वे नए भाजपा अध्यक्ष बन सकते हैंक्योंकि हिमाचल प्रदेश के नेता को मोदी का करीबी माना जाता है।

(समाचार एजेंसी आईएएनएस और भाषा के इनपुट के साथ)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest