Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

मतदान ख़त्म, हार-जीत के दावे और एग्ज़िट पोल शुरू

इन पांच राज्यों में से तीन मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी की सरकार थी, इसलिए ये चुनाव बीजेपी के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। इन चुनावों के परिणाम काफी हद तक 2019 के आम चुनावों को प्रभावित करेंगे।
rajasthan polls
Image Courtesy: Moneycontrol

राजस्थान और तेलंगाना के लिए आज मतदान खत्म होने के साथ ही पांच राज्यों के परिणामों को लेकर अनुमान, दावे और एग्ज़िट पोल शुरू हो गए हैं। इन सभी राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिज़ोरम और राजस्थान, तेलंगाना में मतगणना 11 दिसंबर को होगी। लोगों के रुझान को देखते हुए इन सभी राज्यों में सरकार बदलने के अनुमान हैं। इन पांच राज्यों में से तीन मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी की सरकार थी, इसलिए ये चुनाव बीजेपी के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। इन चुनावों के परिणाम काफी हद तक 2019 के आम चुनावों को प्रभावित करेंगे।  

राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान हुआ। 200 सदस्यीय विधानसभा में 199 सीटों के लिए आज वोट डाले गए। बसपा के उम्मीदवार लक्ष्मण सिंह के निधन के कारण अलवर जिले के रामगढ़ निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव स्थगित कर दिया गया था। 
मतदान हालांकि, काफी हद तक शांतिपूर्ण रहा, लेकिन फतेहपुर के सुभाष स्कूल में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं के बीच संघर्ष होने की खबरें मिलीं, जहां दोनों समूहों ने पत्थरबाजी की। दो बाइक सवार भी हिंसा की चपेट में आ गए। हालांकि, पुलिस द्वारा समय पर किए गए हस्तक्षेप के चलते हालात पर काबू पा लिया गया।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने कहा कि सुबह नौ बजे तक मतदान 6.42 फीसदी, पूर्वाह्न् 11 बजे तक 22.85 फीसदी और अपराह्न तीन बजे तक करीब 60 फीसदी हो चुका था।

करीब 4.74 करोड़ मतदाताओं के इस राज्य में 200 सदस्यीय विधानसभा के लिए मैदान कुल 2,274 उम्मीदवार उतरे थे। इनमें 189 महिलाएं थीं। राज्य में 20,20,156 ऐसे मतदाता हैं, जो पहली बार मतदान करने जा रहे थे।

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने झालावाड़ जिले के झालरापाटन निर्वाचन क्षेत्र में एक मतदान केंद्र पर मतदान किया, जबकि केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने जयपुर में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

मतदान करने के बाद राजे ने मीडिया से कहा, "मुझे लगता है कि लोगों ने राजस्थान में जिस तरह का काम हुआ है, उसे देखा है और मेरा मानना है कि वे घरों से बाहर निकलकर विकास के लिए मतदान करेंगे।"

मायावती के नेतृत्व वाली बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने 190 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है, जबकि मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने 28 और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के 16 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। 830 निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में हैं।

बसपा के उम्मीदवार लक्ष्मण सिंह के निधन के कारण अलवर जिले के रामगढ़ निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव स्थगित कर दिया गया।

कांग्रेस के प्रमुख उम्मीदवार व पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे सचिन पायलट ने कहा, "ऐसे लोग हैं, जिन्होंने कभी राज्य का दौरा नहीं किया और केवल प्रचार के लिए आए हैं। राज्य को राजे के शासनकाल में बहुत कुछ भुगतना पड़ा है।" 

सुबह आठ बजे शुरू हुआ मतदान शाम पांच बजे तक चला। मतगणना 11 दिसंबर को होगी। 

जालौर के जिला कलेक्टर बी.एल. कोठारी के मुताबिक, आहोर निर्वाचन क्षेत्र में करीब चार ईवीएम मशीनों में तकनीकी खराबी होने की बात सामने आई। हालांकि, कुछ मिनटों के भीतर ही इन मशीनों को हटा कर दूसरी मशीनों की व्यवस्था की गई और मतदान सुचारु रूप से शुरू हो गया। 

पाकिस्तान में 36 साल की जेल की सजा भुगतकर आए गजानंद शर्मा ने भी जयपुर में मतदान किया। 

केंद्रीय राज्य मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी अपनी पत्नी और बेटी के साथ मतदान के लिए मतदान केंद्र पहुंचे। 

(कुछ इनपुट आईएएनएस)
 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest